प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के जगतियाल में भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल मुंबई के शिवाजी मैदान में इंडी अलायंस ने अपना घोषणापत्र जाहिर किया जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति का रूप है और देश में उन्हें शक्ति के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि वे माताओं-बहनों के लिए जान की बाजी लगा देंगे। एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.69941300_1710750732_telangana.jpg)
इंडी अलायंस के शक्ति से लड़ाई के एलान पर पीएम मोदी ने कहा, ''मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है। हर बेटी शक्ति का रूप है। माताओं-बहनों की मैं शक्ति के रूप में पूजा करता हूं। मैं भारत मां का पुजारी हूं। मैं शक्ति स्वरूपा सब मां-बहन-बेटियों का भी पुजारी हूं। और जिन्होंने कल शिवाजी पार्क में, इंडी अलायंस ने अपने घोषणापत्र में शक्ति को खत्म करने का एलान किया है, मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। जीवन खपा दूंगा। क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है? हम सब शक्ति की आराधना करते हैं। पूरा हिंदुस्तान शक्ति की आराधना करता है। हमने तो चंद्रयान की सफलता को भी शक्ति को समर्पित किया। जहां चंद्रयान ने लैंड किया हमने उस सफलता को भी शिव शक्ति नाम देकर शिव शक्ति को समर्पित किया।''
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.41481300_1710750748_telangana-1.jpg)
तेलंगाना में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं। उसके पहले मैं तेलंगाना के लिए हजारों करोड़ रुपयों की विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर भी आया था। इसी महीने मैंने अदिलाबाद से पूरे देश और तेलंगाना के लिए 56 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया था। संगारेड्डी में भी हाइवेज, रेलवेज और एयरवेज इनफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हजारों करोड़ की परियोजनाओं को समर्पित किया था। ये विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है। इसीलिए, तेलंगाना के कोने-कोने में बीजेपी के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। तेलंगाना में बीजेपी की ये लहर कांग्रेस का, बीआरएस का सूपड़ा साफ कर देगी। और इसीलिए, आज पूरा देश कह रहा है- 4 जून को 400 पार !''
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.02558900_1710750766_telangana-2.jpg)
पीएम मोदी ने ये भी बताया कि 400 सीटें क्यों चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए, विकसित तेलंगाना के लिए, तीसरी सबसे बड़ी इकोनोमी के लिए, गरीब की उन्नति के लिए, किसान कल्याण के लिए, युवाओं को नए अवसर के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए, मजबूत भारत के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए, समृद्ध भारत के लिए के लिए बीजेपी को 400 सीटें चाहिए।
कांग्रेस और बीआरएस के सियासी षडयंत्रों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर, वो बीआरएस है जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा। और अब, कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM स्टेट बना लिया है। तेलंगाना से लूटा गया ये पैसा दिल्ली तक जाता है, वहां परिवारवादी लोगों की तिजोरी में पहुंचता है। फिर इसी पैसे का इस्तेमाल देश में झूठ और बंटवारे की साजिशों की फंडिंग के लिए होता है।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.30107100_1710750806_telangana-3.jpg)
बीआरएस और कांग्रेस के घोटालों पर प्रधानमंत्री ने कहा, ''बीआरएस और कांग्रेस एक दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फायर कर लें, इनकी एक-एक लूट का हिसाब होता रहेगा। मोदी, तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं। ये मोदी की गारंटी है।'' उन्होंने कहा कि परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिए। देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी। आज बीआरएस के घोटालों पर कांग्रेस की बोलती बंद हो गई है। कालेश्वरम स्कैम के अरबों रुपये कहां चले गए, कांग्रेस में कोई इसका जवाब नहीं मांग रहा है। बीआरएस और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे को बचा रहे हैं। दोनों एक दूसरे की जमकर मदद कर रहे हैं। और सबकुछ परदे के पीछे कर रहे हैं। जब दोनों पार्टियों के स्कैम की जांच होती है तो दोनों मिलकर मोदी को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां केवल देश को लूटने के लिए राजनीति में आए हैं। ये लोग कभी देश का, किसी राज्य का भला नहीं कर सकते। देश में लाखों करोड़ का 2G स्पेक्ट्रम घोटाला हुआ, नेशनल हेराल्ड घोटाला हुआ, बोफोर्स स्कैम हुआ, बिहार में चारा घोटाला हुआ। इसी परिवारवादी भ्रष्टाचार का शिकार तेलंगाना भी हुआ है। यहां की राज्य सरकारों का आलम ये है कि, वो अभी तक बंद पड़ी निज़ाम शुगर फ़ैक्टरी को शुरू नहीं कर पाये हैं। लेकिन, बीजेपी सरकार ने करीब 6400 करोड़ रुपए खर्च करके रामागुंडम फर्टिलाइज़र फ़ैक्टरी फिर से शुरू कर दी है।
तेलंगाना में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किस तरह पहुंच रहा है इस पर पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ तेलंगाना की जनता तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया है। तेलंगाना में उज्जवला योजना के 11 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए, 30 लाख किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये भेजे जा रहे, आयुष्मान भारत योजना से 80 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ। बीजेपी की केंद्र सरकार तेलंगाना के 2 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन की व्यवस्था कर रही है। 2014 तक तेलंगाना में सिर्फ 2500 किलोमीटर नेशनल हाइवेज़ बने थे। वहीं बीजेपी की केंद्र सरकार ने केवल 10 वर्षों में 2000 किलोमीटर नेशनल हाइवेज़ बना दिए हैं। करीमनगर से वारंगल के बीच ढाई हजार करोड़ रुपए के फोर लेन प्रोजेक्ट जैसे विकास के काम यहां हुए हैं। तेलंगाना के रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है, यहां वंदे भारत की कनेक्टिविटी बढ़ाया जा रहा है।
Abki Baar...400 Paar! pic.twitter.com/nEO7jd7wA1
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
First, BRS looted Telangana, and now Congress has made the state its ATM. pic.twitter.com/HWFIUjVdux
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
Zero tolerance for corruption is Modi's guarantee. pic.twitter.com/DpTzDgw0HO
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024
Dynastic parties are full of scams. pic.twitter.com/oR3dyVwl2z
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2024