प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। 1992 की एकता यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि तब यहां माताओं-बहनों ने बहुत आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा, ‘2014 में माता वैष्णों देवी के दर्शन करके आया था। इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू-कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा। आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी की है’।
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है, बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। सरकार मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है। शाहपुर कंडी डैम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमज़ोर सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को कैसे दशकों तक लटकाए रखा था। जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे, गांव अंधेरे में थे, लेकिन हमारे हक का रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है। लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इन ‘परिवार-चलित’ पार्टियों ने, परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू कश्मीर का जितना नुकसान किया, उतना किसी ने नहीं किया है। यहां तो पॉलिटिकल पार्टी मतलब ऑफ द फैमिली, बाई द फैमिली, फॉर द फैमिली’।
आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता के लिए जम्मू-कश्मीर में 370 की दीवार बना दी थी। ऐसा भ्रम बनाकर रखा था कि यहां के लोगों की जिंदगी 370 है तभी बचेगी। ऐसा झूठ चलाया। आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। दीवार गिरा दी इतना ही नहीं, उसके मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया है। उन्होने चुनौती देते हुए कहा. ‘हिंदुस्तान की कोई पॉलीटिकल पार्टी हिम्मत करके आ जाए। विशेष कर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं। वह घोषणा करें कि 370 को वापस लाएंगे। यह देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब स्कूल नहीं जलाए जाते, बल्कि स्कूल सजाए जाते हैं। अब एम्स बन रहे हैं, IIT बन रहे हैं, IIM बन रहे हैं। अब आधुनिक टनल, आधुनिक और चौड़ी सड़कें, शानदार रेल का सफर जम्मू-कश्मीर की तकदीर बन रही है। जम्मू हो या कश्मीर, अब रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आने लगे हैं। ये सपना यहां की अनेक पीढ़ियों ने देखा है और मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपका सपना, मोदी का संकल्प है।
पीएम ने कहा कि वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक, अपने मंत्रियों से अपने सपने साझा कर पाएंगे। हर वर्ग की समस्याओं का तेज़ी से समाधान होगा।
परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवार के लिए जीने मरने वाली पार्टियां, विकास की भी विरोधी है और विरासत की भी विरोधी है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर ना चुनाव का मुद्दा था, ना चुनाव का मुद्दा है और ना कभी चुनाव का मुद्दा बनेगा। उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा में पूरे सम्मान के साथ बुलाए जाने पर भी कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों ने आमंत्रण को ठुकरा दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि ये किस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। ये लोग एक मुजरिम के घर जाकर, सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं। इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं। ये लोग नहीं जानते, जनता जब जवाब देती है तो बड़े-बड़े शाही खानदान के युवराजों को बेदखल होना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘ये जो परिवार-चलित पार्टियां हैं, ये जो भ्रष्टाचारी हैं, अब इनको फिर मौका नहीं देना है’।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
मोदी विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू कश्मीर के निर्माण की गारंटी दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2024
लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, जम्मू कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहती हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/9QDzVaULiE
‘परिवार-चलित’ पार्टियों ने, जम्मू कश्मीर का जितना नुकसान किया, उतना किसी ने नहीं किया है। pic.twitter.com/dDpZbdbNsj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2024
राम मंदिर ना चुनाव का मुद्दा था, ना है और ना होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2024
राम मंदिर का संघर्ष तो तब से हो रहा था, जब देश में चुनावी व्यवस्था भी नहीं थी। pic.twitter.com/WiUhrrHJgQ
मैं कांग्रेस से पूछता हूं...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 12, 2024
आप ने अपनी सरकार के समय जब राम मंदिर का विरोध किया, तब ये किस चुनाव का मुद्दा था? - PM @narendramodi pic.twitter.com/w0I5hcK2Ot