इंडी गठबंधन वाले, कभी भी एक गरीब को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते: पीएम मोदी
हमारा ये रामटेक वह स्थान है जहां प्रभु राम के पैर पड़े हैं, इस बार रामनवमी पर अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं भव्य मंदिर में दर्शन देंगे: पीएम मोदी
शत-प्रतिशत लाभार्थियों को, शत-प्रतिशत योजनाओं के लाभ की ‘मोदी की गारंटी’ ही सच्चा सेकुलरिज्म और सामाजिक न्याय है: पीएम मोदी
परिवारवादी पार्टियों ने सामाजिक न्याय का झूठ बोलकर अपने परिवारों को आगे बढ़ाया: महाराष्ट्र में पीएम मोदी 
कांग्रेस नागरिकता देने वाले सीएए कानून का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि इसके सबसे बड़े लाभार्थी दलित हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के रामटेक में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजकल ये इंडी गठबंधन वाले झूठ फैला रहे हैं कि मोदी सरकार तीसरी बार आई तो लोकतंत्र और संविधान खतरे में पड़ जाएगा। मैं जब से राजनीति में हूं, तब से कोई ऐसा चुनाव नहीं गया, जिसमें इन्होंने ये घिसा-पिटा गीत ना गाया हो। उन्होंने कहा कि क्या इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र खतरे में नहीं पड़ा था? पूरब से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक अगर इन लोगों के परिवार का सरकार पर कब्जा रहे तो लोकतंत्र खतरे में नहीं पड़ता है। एक गरीब का बेटा जैसे ही देश का प्रधानमंत्री बना, इन्हें लोकतंत्र और संविधान खतरे में दिखाई देने लगा है। गरीब के इस बेटे पर ये लोग चाहे जितने हमले करें, मोदी देश की जनता की सेवा के संकल्प से कभी पीछे नहीं हटेगा।

इस लोकसभा चुनाव को बेहद अहम बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको सिर्फ सांसद चुनने के लिए मतदान नहीं करना है, बल्कि एक हजार साल के भारत की नींव को और मजबूत करने के लिए वोट देना है, विकसित भारत के संकल्प के लिए मतदान करना है। पीएम मोदी ने मीडिया में आ रहे सर्वे पर कहा कि हर सर्वेक्षण में NDA की बंपर जीत दिखाई दे रही है। आज मैं मीडिया वालों की मदद करने के लिए उनको पैसा बचाने का एक फॉर्मूला बताना चाहता हूं। जब मोदी को और मेरे स्वर्गीय माता-पिता के खिलाफ गालियां बढ़ जाएं और जब EVM पर सवाल उठने लगें तो रुझान समझ जाइए- फिर एक बार, मोदी सरकार।

इंडी गठबंधन की राजनीति पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि ये लोग पूरी ताकत से देश को बांटने में जुटे हैं। वो जानते हैं कि देश के लोग एकजुट हो गए तो इंडी गठबंधन की राजनीति ही खत्म हो जाएगी। इसलिए मैं महाराष्ट्र समेत देश के लोगों से कहूंगा कि एकजुट होकर देश के नाम पर वोट दीजिए। ये इंडी गठबंधन वाले ताकतवर हुए तो देश को खंड-खंड कर देंगे। आज भी ये लोग एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाने में कोई कसर छोड़ नहीं रहे हैं। ये तो भारत की सनातन संस्कृति को निशाना बनाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते।

पावन नगरी रामटेक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमारा ये रामटेक वो स्थान है, जहां खुद प्रभु राम के चरण पड़े। इस बार रामनवमी पर अयोध्या में हमारे रामलला, टैंट में नहीं भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद जब ये पल आ रहा है तो रामटेक के साथ ही पूरे महाराष्ट्र को अद्भुत आनंद आ रहा है। लेकिन आपको याद रखना है कि यही इंडी गठबंधन वालों ने प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया था। ये लोग सनातन पर हमला करते हैं, उसे खत्म करने की सौगंध खाने वालों के साथ रैलियां करते हैं। आजकल नवरात्रि में शक्ति की उपासना का पर्व है। ये लोग हिंदू धर्म की शक्ति को भी समाप्त करना चाहते हैं। आप मुझे बताइए, क्या ऐसे इंडी गठबंधन वालों को महाराष्ट्र में एक भी सीट जीतने देंगे? आपका एक-एक वोट भाजपा, शिवसेना और एनसीपी उम्मीदवारों को जिताने और इंडी गठबंधन को सजा देने के लिए है।

देश के SC-ST-OBC समाज के लिए एनडीए सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तो बाबासाहेब आंबेडकर को भारत रत्न से वंचित रखा। भाजपा सरकार में उन्हें भारत रत्न मिला। 2014 में NDA सरकार में दलित भारत के राष्ट्रपति बने। 2019 में एक आदिवासी मां की बेटी, पहली बार देश की पहली नागरिक बनीं। हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा, मेडिकल पढ़ाई में ओबीसी के लिए आरक्षण देने के साथ-साथ अलग आदिवासी मंत्रालय भी बनाया। NDA सरकार की नीतियों के कारण ही स्कूल कॉलेज में SC/ST/OBC युवाओं का नामांकन काफी बढ़ा है।

कांग्रेस पर चोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये वही पार्टी है, जिसने एक देश, एक संविधान लागू नहीं होने दिया। सबका साथ, सबका विकास का हमारा मंत्र संविधान की सच्ची भावना है। लेकिन परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा संविधान की इस भावना का अपमान किया है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाव और आतंक को हवा देने वाला आर्टिकल-370 बनाए रखा। लेकिन मोदी ने जब आर्टिकल-370 को हटाया, तो कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि इससे देश को क्या फायदा हुआ? आर्टिकल-370 हटने से जम्मू-कश्मीर में दलित, आदिवासी, महिला और युवाशक्ति इन सभी वर्गों को पहली बार संवैधानिक अधिकार मिले हैं। ये कांग्रेस और इंडी-गठबंधन को पसंद नहीं आ रहा। कांग्रेस और अघाड़ी वाले CAA का भी विरोध कर रहे हैं। ये कितना भी विरोध कर लें, CAA के तहत हर हकदार को नागरिकता मिलकर रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

विकसित भारत के निर्माण में अन्नदाताओं को मजबूत स्तंभ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में पीएम स्वनिधि के तहत हजारों करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे हैं। आने वाले 5 सालों में हम दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर होना चाहते हैं। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार ने करीब 600 करोड़ रुपये की दाल MSP पर खरीदी थी। हमने 10 सालों में करीब सवा लाख करोड़ रुपये दलहन और तिलहन किसानों को MSP के रूप में दिए हैं। फर्क साफ दिखता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि नागपुर और विदर्भ का पूरा क्षेत्र आज आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा है। आज नागपुर में IIM, आईआईटी, एम्स, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है। नागपुर में मेट्रो की रफ्तार है। गोंदिया में बिरसी एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। अमरावती में टेक्सटाइल पार्क बन रहा है। रामायण सर्किट और बुद्ध सर्किट पर भी काम हो रहा है। बाला साहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग से इस पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होने जा रहा है। ऐसा विकास, एक ईमानदार, मज़बूत और स्थिर NDA सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में विकास के बहुत सारे काम हुए हैं। लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है। आने वाले 5 साल में हमें देश को, महाराष्ट्र को बहुत आगे लेकर जाना है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi