प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के हर गरीब का सशक्तिकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर राज्य की TMC सरकार ब्रेक लगा रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार ने गरीबों के पक्के घर के लिए लगभग 30 हजार करोड़ रुपये भेजे। लेकिन TMC कह रही है कि केंद्र का पैसा पहले उनके खाते में आए। जनता के हक का पैसा मैं TMC को लूटने नहीं दूंगा। यहां की किसान विरोधी सरकार, पीएम किसान निधि में भी रोड़े अटका रही है। विदेशों में यूरिया की जो बोरी 3 हजार रुपये की मिलती है, वो बीजेपी सरकार किसानों को 300 रुपये से भी कम में दे रही है। लेकिन राज्य सरकार इसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है। किसानों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए, इस लोकसभा चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का चुनाव नहीं है। ये सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है। जितनी मजबूत और ताकतवर केंद्र सरकार होगी, दुनिया का उतना ही मजबूत भरोसा भारत पर होगा। इसके साथ ही उतना ही अधिक निवेश भी आएगा। इससे फैक्ट्रियां लगेंगी और विकास तेज होगा। बीजेपी सरकार ने G-20 की मीटिंग नॉर्थ बंगाल में इसलिए रखी थी ताकि यह क्षेत्र इंटरनेशनल टूरिज्म मैप पर आ पाए। आज केंद्र सरकार यहां चौड़ी सड़कें बना रही है। रेल कनेक्टिविटी बेहतर कर रही है। ऐसे ही प्रयासों से नई नौकरियां के नए अवसर बन रहे हैं। विकसित भारत के संकल्प का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आज हर भारतीय इसकी सिद्धि के लिए प्रयास कर रहा है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा भी हर पल, हर क्षण देश के लिए है, इसलिए मैं Twenty Four By Seven काम कर रहा हूं। ये हमारा संकल्प है और मेरा विश्वास है कि हम सब मिलकर विकसित भारत जरूर बनाएंगे।
NDA सरकार के बीते 10 वर्षों में किए गए कल्याणकारी कार्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम गरीब, SC/ST परिवार और माताओं-बहनों के जीवन को आसान बना रहे हैं। पहले जिन करोड़ों गरीब के पास बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन नहीं था, उसमें बड़ी संख्या में SC/ST परिवार थे। 2014 के बाद हमने हालात बदलने का संकल्प लिया और वंचितों को वरीयता दी। 2014 में एक दलित राष्ट्रपति और 2019 में देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति मिली। इतना ही नहीं मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज और पीएम आवास योजना के अधिकांश लाभार्थी SC/ST वर्ग के हैं। हमने आदिवासी परिवारों को 23 लाख से अधिक पट्टे देने के साथ-साथ 400 से अधिक नए एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए हैं।
पश्चिम बंगाल सरकार की कार्यशैली पर चोट करते हुए पीएम ने कहा कि यहां की हर बहन के घर पर नल से जल आए, इसके लिए केंद्र सरकार पैसा दे रही है। लेकिन उत्तर बंगाल में नल से जल पहुंचाने वाली योजना का लाभ ठीक से नहीं मिल पा रहा। मोदी ने यहां की लाखों बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। नई पीढ़ी के जो लोग अपना परिवार बसा रहे हैं उन्हें भी मैं मुफ्त गैस कनेक्शन देना चाहता हूं। लेकिन भ्रष्ट, गरीब और SC/ST विरोधी, TMC सरकार ऐसा होने नहीं दे रही है। TMC की गरीब विरोधी सरकार पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना को भी बंगाल में लागू नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि TMC, वामदल और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन्होंने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इंडी-गठबंधन बनाया है। ये लोग चाहे जितनी साजिश कर लें, मैं आपको गारंटी देता हूं- 4 जून के बाद, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी।
राज्य के चाय बागानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जहां भी चाय बागान हैं, उनमें से सबसे बुरा हाल बंगाल का है। TMC सरकार ने चाय बागानों और Tea industry को अपने हाल पर छोड़ दिया है। बदहाली की वजह से कई बागान बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि TMC चाहती है कि उसके तोलाबाजों और भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले। इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती हैं तो TMC खुद उन पर हमले करती है और दूसरों से भी करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, ये पूरा देश जान चुका है। वहां माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ है। हालात ये है कि हर मामले में यहां कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना पड़ता है। क्या संदेशखाली के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं देनी चाहिए? क्या राशन घोटाला और टीचर भर्ती घोटाला करने वालों को सजा नहीं मिलनी चाहिए? मैं बंगाल की धरती से गारंटी देना चाहता हूं कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके पैसे जमा किए हैं, ईडी ने उनकी करीब तीन हजार करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। मैं एडवाइज ले रहा हूं ताकि गरीबों से लूटे गए पैसे उन्हें लौटा सकूं।
बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए पीएम ने कहा कि अगर डॉक्टर मुखर्जी ना होते तो कांग्रेस की सरकार, अलगावादियों के सामने कब का सरेंडर कर चुकी होती। कांग्रेस ने ही देश को आर्टिकल-370 जैसा नासूर दिया था। आज जब भाजपा की सरकार ने आर्टिकल-370 की दीवार को हटा दिया, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है। कल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी देश के दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करता है। कांग्रेस के इस बयान से उसकी विभाजनकारी सोच फिर एक बार सामने आई है। कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, मां भारती के मस्तक समान है। इसी कश्मीर के लिए देश के हर राज्य के वीर जवानों ने शहादत दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि बीते 10 साल में बीजेपी सरकार ने जो कहा, वो पूरा करके दिखाया। हमारे पास 10 साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड है। यही वजह है कि इंडी गठबंधन वाले मोदी की गारंटी से ही डरने लगे हैं। ये अब कहने लगे हैं कि मोदी को गारंटी देने से मना करो। झूठ और धोखे पर टिके इंडी गठबंधन के पास तो ना नीति है, ना कोई सिद्धांत। इसलिए जब मोदी गारंटी देता है तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले मुझे गाली देने लगते हैं। इस चुनाव में आपको ऐसे ही लोगों को सबक सिखाना है।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
ये चुनाव सिर्फ एक सांसद चुनने का चुनाव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
ये सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है। pic.twitter.com/4pCqivTzvH
24x7 for 2047 pic.twitter.com/rJmyPO97cY
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है: PM @narendramodi pic.twitter.com/vyjx36iv5Y
देश के हर गरीब का सशक्तिकरण- बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/P0T3w0Q1cN
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
TMC सरकार ने चाय बगानों को, Tea industry को अपने हाल पर छोड़ दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
बदहाली की वजह से कई बगान बंद हो गए हैं।
इसलिए, इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है: PM @narendramodi pic.twitter.com/RxBTguQLZO
TMC चाहती है कि उसके तोलाबाजों को, भ्रष्टाचारी नेताओं को, आतंक का खुला लाइसेंस मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
इसलिए, जब केंद्र की जांच एजेंसियां यहां आती हैं, तो TMC उन पर हमले कराती है: PM @narendramodi pic.twitter.com/9RPfs0fx4q
TMC, कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। pic.twitter.com/qd8Gkf9qx0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, मां भारती के मस्तक समान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2024
कश्मीर भारत का गौरव है। pic.twitter.com/HM8VYZVAud