रैली में पश्चिम बंगाल की नारी शक्ति की भारी तादाद 'फिर एक बार मोदी सरकार' की ओर इशारा कर रही है।
140 करोड़ भारतीयों के समर्थन के बलबूते धारा 370 निरस्त हुई, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ और 500 साल के बाद श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई।
संदेशखाली की घटनाएं, नारी शक्ति के साथ टीएमसी सरकार के अत्याचार की पराकाष्ठा है। यह केवल भाजपा ही है, जो बंगाल में माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है।
झूठ, भ्रम और प्रोपगेंडा पर आधारित कांग्रेस, कम्युनिस्ट और टीएमसी की राजनीति के उलट भाजपा विकास की राजनीति को प्राथमिकता देती है।
टीएमसी, कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी ने राजबंशी, नामशूद्र और मतुआ सहित तमाम वंचित समुदायों की उपेक्षा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट की राजनीति सदैव से झूठ, भ्रम और कुप्रचार पर टिकी है। यहां पर TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले आपस में लड़ाई करते दिखते हैं, जबकि दिल्ली में एक हो जाते हैं और एक ही थाली में खाते हैं। पीएम ने कहा कि बांग्लादेश के साथ व्यापार-कारोबार करना आसान हो, कानूनी तरीके से आना-जाना आसान हो, इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन TMC, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी-गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति में जुटे हैं। इन्होंने राजबंशी, नामशूद्र और मतुआ साथियों की कभी परवाह नहीं की। लेकिन आज जब बीजेपी सरकार CAA लाई है, तो ये अफवाहें फैला रहे हैं। मां भारती पर आस्था रखने वाले हर परिवार को नागरिकता देना मोदी की गारंटी है। मैं पश्चिम बंगाल के हर परिवार से कहूंगा कि TMC नेता और वामपंथी डराएंगे और भड़काएंगे, लेकिन आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा रखना है।

बंगाल की वैभवशाली विरासत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत विकसित होगा तो बंगाल भी उसका बहुत बड़ा लाभार्थी होगा। ये समय महाराजा नर नारायण, वीर चिल्ला रॉय और ठाकुर पंचानन बर्मा जैसे महान सपूतों के सपनों को पूरा करने का है। इस बार जब आप वोट डालने जाएं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि ये देश का चुनाव है। भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का चुनाव है। इसलिए दिल्ली में एक कमजोर सरकार नहीं, बल्कि स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा। अब पहली बार बीते 10 साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का विकास मॉडल देखा है। आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है। मोदी कड़े और बड़े फैसले लेने वाला नेता है। लेकिन मोदी तो देश की जनता का एक सामान्य सेवक है। मोदी कड़े और बड़े फैसले लेता है, क्योंकि उसे 140 करोड़ देशवासियों के सपने पूरे करने हैं। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।

बीते 10 वर्षों के कामों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमने गरीब को उसका हक भी दिया और उनको लूटने वालों के खिलाफ कड़े फैसले भी लिए हैं। ताकि देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि हमारी सही नीति और नीयत से आज गांव-गांव डिजिटल हुआ है। आज भारत जैसा आधुनिक नेटवर्क दुनिया के कई विकसित देशों में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो दशकों तक देश से गरीबी हटाओ के नारे ही देती रही। ये बीजेपी सरकार है जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर दिखाया है। इसलिए तो मैं कहता हूं- नीयत सही, तो नतीजे भी सही! 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो हमें देश के साथ ही पश्चिम बंगाल को बहुत आगे लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है, आपकी आने वाली पीढ़ियों के रास्ते से दशकों पुरानी चुनौतियां हटा रहा है। बरसों बाद जम्मू कश्मीर को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है। इतने इंतजार के बाद नारीशक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं को संसद और विधानसभा में आरक्षण मिला है। हमारी नीयत सही है इसलिए 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। इसलिए तो देश कहता है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। और मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।

देश को अपना परिवार बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। लेकिन मोदी के लिए तो पूरा भारत ही परिवार है। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास के लिए यहां बीजेपी का बहुत मजबूत होना जरूरी है। बीजेपी ही यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है। पूरे बंगाल के साथ देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है। अब बीजेपी ने संकल्प लिया है कि वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर रहेगी। पीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बीजेपी की प्राथमिकता है। यहां पश्चिम बंगाल के गांव-गांव में लाखों बहनें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। हम नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत बहनों को ड्रोन देकर उन्हें ड्रोन पायलट बना रहे हैं।

पीएम ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि आपने भी देखा है कि TMC के मंत्रियों के घर से नोटों के ढेर निकले हैं। ये सब मिलकर उनको बचाना चाहते हैं, जिन्होंने नौकरी के नाम पर मेरे परिवारजनों को धोखा दिया। इसलिए ये जांच में रोड़े अटकाते हैं और दिन-रात मोदी को गालियां देते हैं। ये चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, तोलाबाजी, खून-खराबे की राजनीति ऐसे ही चलती रहे। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मैं इन भ्रष्टाचारियों को दो टूक कह रहा हूं- आपकी धमकी से कुछ नहीं होगा। आने वाले 5 वर्षों में भ्रष्टाचारियों पर और कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में राज्य सरकार की कार्यशैली का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इन चुनावों में TMC को कड़ा संदेश देना बहुत जरूरी है। मैं बंगाल की जनता के लिए जो भी योजनाएं लाता हूं, राज्य सरकार उसे यहां लागू होने ही नहीं देती। TMC ने आयुष्मान भारत योजना को रोका है। बीजेपी सरकार की पहचान मेडिकल कॉलेज और एम्स बनाने वाली सरकार की है। हम देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल दे रहे हैं। लेकिन TMC की सरकार ये भी करने नहीं देती। पूरे देश में गांव की सड़क, नेशनल हाईवे, आधुनिक रेलवे, एयरपोर्ट के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है। लेकिन पश्चिम बंगाल को रिकॉर्ड पैसा देने के बावजूद, TMC सरकार की रोक-टोक की वजह से कोई भी प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि देश को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में टूरिज्म की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। ये क्षेत्र टूरिज्म का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। देश आज स्पोर्ट्स की नई क्रांति की तरफ बढ़ रहा है। इसमें भी इस क्षेत्र की बड़ी भूमिका रहने वाली है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”