प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने से लेकर तीन तलाक कानून तक की चर्चा की। उन्होंने तीन तलाक की वजह से मुस्लिम परिवारों को होने वाली दिक्कतों पर कहा कि पूरा परिवार तीन तलाक के नाम पर लटकती तलवार के नीचे जीवन गुजारता था। अब तीन तलाक पर कानून बनने से न सिर्फ मुस्लिम बहन-बेटियों की रक्षा हुई है बल्कि उनके पूरे परिवारों की जिंदगी भी बची है। पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुश्मन को पता है कि ये नया भारत घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि आज सेना को सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट है।
तीन तलाक की वजह से मुस्लिम परिवारों को होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। मेरी मुसलमान माताएं बहनें समझें कि यह तीन तलाक आपके जीवन पर तो खतरा था ही, मेरी मुस्लिम बेटियों के सिर पर तलवार लटकती रहती थी। मुस्लिम परिवार का पिता सोचता था कि बेटी की शादी करके भेजा तो है, दो-तीन बच्चे हो जाएंगे उसके बाद वह तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा। भाई को लगता था कि तीन तलाक के कारण बहन वापस आ गई तो परिवार कैसे चलेगा। मां को लगता था कि यदि बेटी को लौटा दिया तो उसकी जिंदगी का क्या होगा। पूरा परिवार तीन तलाक के नाम पर लटकती तलवार के नीचे जीवन गुजारता था। मोदी ने न सिर्फ मुस्लिम बहनों की बल्कि मुस्लिम परिवारों की जिंदगी को बचाया है।”
राम मंदिर पर कांग्रेस के रवैये की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भव्य राम मंदिर का जश्न मना रहा था। लेकिन, कांग्रेस पार्टी खुलेआम आस्था का अपमान कर रही थी। देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है। उन्होंने कहा, “मुझे अभी पत्रकार बता रहे थे कि कांग्रेस पार्टी ने एक एडवाइजरी निकाली है कि अयोध्या राम मंदिर की चर्चा निकल पड़े तो मुंह पर ताला लगा लेना, कुछ बोलना ही मत। बोलना पड़ गया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए। जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है तो ये सब एक हो गए हैं।”
बढ़ती गर्मी पर पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी और धूप ने भी हिम्मत की परीक्षा लेना शुरू कर दिया है। लेकिन, आज देखिए परमात्मा की कृपा मौसम जरा ठीक लग रहा है। और जब कुदरत साथ देती है तो इशारा भी करती है कि हवा का रुख किस तरफ है।
मोदी की गारंटी की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “मोदी की गारंटी कैसे और कितनी रफ्तार से पूरी होती है, राजस्थान इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। मैंने गारंटी दी थी कि उज्ज्वला सिलेंडर सस्ता किया जाएगा। युवाओं को गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही पेपरलीक इंडस्ट्री के खिलाफ जांच बिठाई जाएगी। यह गारंटी भी पूरी हो गई। जिस ईआरसीपी प्रोजेक्ट को कांग्रेस ने लटकाकर रखा था हमने न सिर्फ उसे मंजूर किया बल्कि काम भी जारी है। हमने हरियाणा से समझौता कर शेखावाटी में पानी लाने का रास्ता भी साफ कर दिया है। 10 वर्षों में हमने करोड़ों गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर दिए। जिनकी तीन-तीन चार-चार पीढ़ी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी गुजारती थी। जो फुटपाथ पर जीने के लिए मजबूर थे। ऐसे करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए।” उन्होंने कहा कि राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पीने के पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। राजस्थान के साढ़े 4 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि सेना का अपमान, देश का विभाजन- ये कांग्रेस पार्टी की पहचान है। उन्होंने कहा, “जब तक इंडी अलायंस के लोग सत्ता में रहे, इन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। दुश्मन हमला करके चला जाता था। ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे। हमारे जवान ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की मांग करते थे। कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का अधिकार भी दिया, और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी। आज दुश्मन को भी पता है- ये मोदी है, ये नया भारत है, ये नया भारत घर में घुसकर मारता है।”
भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी ने कहा कि अब जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो ये सब एक हो गए हैं। इस समय घमंडिया गठबंधन के लोग चुनाव की रैलियां नहीं कर रहे हैं, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली कर रहे हैं। कांग्रेस के सांसद के ठिकाने पर छापा पड़ा...वहां से अलमारी में बक्सों में बंद किए हुए 300 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए। और क्या-क्या होगा ये तो अभी खोजना है। 10 साल में अकेले ED ने भ्रष्टाचारियों से एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। उन्होंने कहा, “मैं इन भ्रष्टाचारी परिवारवादियों से कहना चाहता हूं, कितने भी झूठ फैला लो, ये मोदी डरने वाला नहीं है।”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं। इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। इसी कांग्रेस ने बाबा साहब को दशकों तक भारत रत्न नहीं मिलने दिया था। इन लोगों ने देश में आपातकाल लगाया। संविधान को बंधक बनाया। इसी इंडी अलायंस के लोगों ने कभी भी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। दशकों पुरानी ये मांग मोदी ने पूरी की। भाजपा ने देश को दलित राष्ट्रपति दिए, देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति भी दीं।
भारत की इस मिट्टी की बात ही कुछ और है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 5, 2024
हम जो ठान लेते हैं, वो पूरा करके दिखाते हैं।
पिछले 10 साल में आपने देश को बदलते देखा है: PM @narendramodi pic.twitter.com/nSa26souZq
भाजपा जो कहती है, वो जरूर करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 5, 2024
दूसरी पार्टियों की तरह भाजपा केवल घोषणापत्र नहीं जारी करती, हम संकल्प पत्र लेकर आते हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/4HhwJ2aR3u
सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन- ये काँग्रेस पार्टी की पहचान है। pic.twitter.com/OOC9YWI4cS
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 5, 2024
देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी है। pic.twitter.com/EITwKnsPQF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 5, 2024
कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 5, 2024
इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है। pic.twitter.com/slBLxaBWsH