राजस्थान वीरता और साहस के साथ-साथ 'विकसित भारत' के संकल्प की सिद्धि का भी प्रतिनिधित्व करता है।
जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा।
कांग्रेस की सोच ही विकास-विरोधी है। इसने सीमावर्ती जिलों और गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखने का काम किया।
राजस्थान में मेघवाल, लंघा और मंगनियार सहित तमाम जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना भाजपा की प्रतिबद्धता है।
कांग्रेस पार्टी, जिसने बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न से वंचित किया और देश पर आपातकाल थोपा, उसे भारत के संविधान की दुहाई देने का कोई अधिकार नहीं।
इंडी अलायंस ने भारत के परमाणु हथियारों को नष्ट करके, देश को शक्तिहीन करने का खतरनाक ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार की सुबह चुनावी जनसभा को संबोधित किया और शाम को दौसा में रोड शो में हिस्सा लिया। बाड़मेर में दिए अपने भाषण में पीएम ने कहा कि भारत के खिलाफ ये इंडी अलांयस वाले कितनी नफरत से भरे हुए हैं, ये इनके मैनिफेस्टो में भी नजर आता है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप तो है ही, इनके एक सहयोगी दल ने तो अपने घोषणापत्र में यहां तक कहा है कि हम भारत के परमाणु हथियार को भी समाप्त कर देंगे। भारत जैसा देश, जिसके दो-दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हों, वहां इंडी अलायंस अपने देश के परमाणु हथियार को समाप्त करना चाहता है। एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में जुटा है....वहीं ये कैसा इंडी गठबंधन है जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है। इसलिए पूरे देश के लोगों को इंडी गठबंधन से सतर्क रहने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर सिद्धि और शूरवीरों की धरती पर मुझे एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला है। ये वो धरती है, जिसके वीरों की कहानियां, आज भी सीमापार दुश्मनों के दिल में खौफ पैदा करती हैं! जिस रेगिस्तान की गर्मी में अच्छे-अच्छों की हिम्मत दम तोड़ देती है, वहां आपके हौसले के सामने गर्मी भी कुछ कर नहीं पाती। ये जनसैलाब बताता है कि बाड़मेर की जनता बीजेपी को आशीर्वाद देने का संकल्प ले चुकी है। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट, विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा। ये चुनाव दल का नहीं,बल्कि देश का है। इसीलिए आज पूरा देश कह रहा है- 4 जून, 400 पार!

कांग्रेस की कार्यशैली पर चोट करते हुए पीएम ने कहा कि इस पार्टी ने देश पर 5-6 दशक से ज्यादा तक हुकूमत की, लेकिन देश की एक भी ऐसी बड़ी समस्या नहीं जिसका इसने सम्पूर्ण समाधान किया हो। जिस राजस्थान के वीरों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस पार्टी ने पानी तक के लिए तरसाकर रखा! मेरी माताएं-बहनें तपती गर्मी में, रेतीले धोरों पर, सिर पर घड़े रखकर, कोसों चलकर पानी लेने जाती थीं। लेकिन इतने दशकों तक किसी ने उनकी नहीं सुनी। हमारी सरकार ने ‘जल-जीवन मिशन’ शुरू करके इस त्रासदी को खत्म करने का बीड़ा उठाया। हमने राज्य के 50 लाख घरों तक पानी पहुंचाया है। कांग्रेस ने तो पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी। वहीं, भजनलाल सरकार ने 100 दिन में ही इस परियोजना को पास करवाया है। हरियाणा से पानी का समझौता भी हो गया है। हमारा संकल्प है कि हम राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचाएंगे।

देश के सीमावर्ती इलाकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सरहदी गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे लिए देश की सीमा यहां पूर्ण नहीं होती है, बल्कि देश यहां से शुरू होता है। आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले हैं, तो बाड़मेर के भी पौने दो लाख गरीबों को इसका लाभ मिला है। हमने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है। आज सीमावर्ती बाड़मेर में 72 हजार करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है। अगर यहां कांग्रेस की सरकार न होती तो मैं दूसरे टर्म में ही उद्घाटन कर जाता। लेकिन अब मैं गारंटी देता हूं कि तीसरे टर्म में रिफाइनरी का उद्घाटन जरूर करूंगा।

Elaborating on tribal welfare, PM Modi said, "On one hand, the Congress ignored the Janjatiya community, and on the other hand, our government is devoted to their holistic empowerment." He added that initiatives like Eklavya Residential Schools and Mission to eliminate Sickle Cell Anemia have pioneered tribal development in Rajasthan. He said it was the BJP government's prerogative to ensure that India has a President from the Tribal community. He said, "The BJP's commitment is to empower the Janjatiya community in Rajasthan, including the Meghwal, Langha and Manganiar communities, among several others. He added that PM Vishwakarma Yojana and PM KISAN Yojana have been implemented to improve people's lives.

आदिवासी भाई-बहनों के लिए कल्याणकारी कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जिन लोगों को दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है। हमारे आदिवासी समाज के बच्चे आगे बढ़ें, इसके लिए हम एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोल रहे हैं। आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। भाजपा ने पहली बार पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। अपनी मेहनत से रेत में भी फसल उगाने वाले किसानों को कभी किसी ने नहीं सराहा। आज हम किसानों को सीधे उनके खातों में पीएम-किसान सम्मान निधि भेज रहे हैं। किसानों की आय बढ़े, इसके लिए हम मोटे अनाजों यानि श्रीअन्न को पूरी दुनिया में प्रमोट कर रहे हैं। मोदी हर सुख-दुःख में आपके साथ है, क्योंकि- आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं।

संविधान को लेकर कांग्रेस के झूठ की पोल खोलते हुए पीएम ने कहा कि SC-ST-OBC के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली यह पार्टी आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। संविधान के नाम पर झूठ और अफवाह फैला रही है। हकीकत यह है कि वो कांग्रेस ही है, जिसने बाबासाहेब को चुनाव हरवाया था इतना ही नहीं दशकों तक उन्हें भारत रत्न सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस ने ही देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की थी। ये मोदी ही है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया और बाबासाहेब से जुड़े पंच-तीर्थों का विकास किया। हमारे लिए तो हमारा संविधान गीता, कुरान और बाइबिल सब कुछ है।


जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के खात्मे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आकर कहते हैं कि मोदी ने कश्मीर से 370 हटाया तो राजस्थान से क्या वास्ता? जिस राजस्थान के वीरों ने सीमा पर कश्मीर के लिए सीने पर गोलियां खाईं हों, उससे पूछते हो कि कश्मीर से क्या वास्ता? इसी बाड़मेर के सपूत भीखाराम मूंड ने करगिल युद्ध में अपना बलिदान दे दिया था। जिस राजस्थान में कश्मीर में जन्मे ‘बाबोसा रामदेव जी’ की घर-घर पूजा होती हो, उससे पूछते हो कि कश्मीर से क्या रिश्ता? जब कश्मीरी हिंदुओं को उनके घर से भगाया जा रहा था, तब कितने ही परिवारों को राजस्थान ने बसाकर गले लगाया था। ऐसा है मेरा राजस्थान।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है जो देशहित में होता है। कांग्रेस हर उस ताकत के साथ खड़ी होती है, जो देशविरोधी है। आप देखिए, हम लोग देश में शक्ति की उपासना करते हैं। लेकिन, कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वो हिन्दू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। देश में राममंदिर निर्माण का पावन काम होता है। कांग्रेस उस का भी बहिष्कार करती है। देश में घुसपैठिए आते हैं, तो कांग्रेस उसका स्वागत करती है। क्या ऐसी कांग्रेस पार्टी एक भी सीट जीतने की हकदार है? इस बार तो सारी सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो जानी चाहिए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM to attend Christmas Celebrations hosted by the Catholic Bishops' Conference of India
December 22, 2024
PM to interact with prominent leaders from the Christian community including Cardinals and Bishops
First such instance that a Prime Minister will attend such a programme at the Headquarters of the Catholic Church in India

Prime Minister Shri Narendra Modi will attend the Christmas Celebrations hosted by the Catholic Bishops' Conference of India (CBCI) at the CBCI Centre premises, New Delhi at 6:30 PM on 23rd December.

Prime Minister will interact with key leaders from the Christian community, including Cardinals, Bishops and prominent lay leaders of the Church.

This is the first time a Prime Minister will attend such a programme at the Headquarters of the Catholic Church in India.

Catholic Bishops' Conference of India (CBCI) was established in 1944 and is the body which works closest with all the Catholics across India.