प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट और रायगंज में जनसभा को संबोधित किया। बालुरघाट में उन्होंने लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। लेकिन TMC ने हमेशा की तरह रामनवमी के उत्सव को रोकने की पूरी कोशिश की है, सारे षड्यंत्र किए हैं। लेकिन, जीत सत्य की ही होती है। इसीलिए, कोर्ट से अनुमति मिल गई है।
पीएम ने बीजेपी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के संकल्प में मोदी ने अगले 5 वर्षों की गारंटी दी है। मकान, पानी, बिजली, सिलिंडर जैसी सुविधाएं देश के हर गरीब तक पहुंचाई जाएंगी। इन सभी फैसलों से बंगाल के गरीब, दलित, आदिवासी और महिलाओं का कल्याण होगा। इसलिए, जब से मोदी का ये गारंटी कार्ड आया है, TMC के लोग डबल बौखलाए हुये हैं। इन्हें लग रहा है कि, अब तो मोदी ने हर गरीब तक योजनाएं पहुंचाने की गारंटी दे दी है। अगर बंगाल के गरीब को मोदी के कामों का लाभ मिल जाएगा, गरीब आगे बढ़ जाएगा, तो TMC की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए, ये लोग झूठ और अफवाह फैलाने पर उतर आए हैं।
पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदिवासी समाज के सम्मान में ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ मनाने की शुरुआत की। लेकिन दूसरी ओर TMC जैसी पार्टी है, जो दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहते हैं। लेकिन, ये चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित, आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और न ही रहेंगे। लेफ्ट और TMC की सरकारों ने बालुरघाट जैसे सीमावर्ती क्षेत्र, जहां दलित, आदिवासी ज्यादा हैं, उन्हें जानबूझकर विकास से वंचित रखा। यहां इन्होंने जीवन के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं पहुंचने दीं। इलाज के लिए अच्छे अस्पताल नहीं खुलने दिये। रोजगार के अवसर नहीं पैदा होने दिये। यहां के युवाओं को बड़ी संख्या में घर छोड़कर जाना पड़ता है। लेकिन, बीते 10 वर्षों में, TMC के तमाम विरोध के बावजूद, बीजेपी ने बालुरघाट और बंगाल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि TMC के लाख विरोध के बावजूद, अगले 5 वर्षों में भाजपा सरकार बंगाल और बालुरघाट के विकास के लिए हर प्रयास करेगी। क्योंकि आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं। आपके सपनों को पूरा करने के लिए मेरा पल-पल आपके नाम। मेरा पल-पल देश के नाम और लिख लीजिए, 24 बाय 7 फॉर 2047 ये मोदी आपके लिए है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने जूट किसानों और कलाकारों की चिंता की है। भाजपा ने 18 पारंपरिक व्यवसायों जैसे कुम्हार, लोहार, टोकरी बनाने वाले, चटाई बनाने वाले, ऐसे कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए पीएम-विश्वकर्मा योजना शुरू की है। हमने चीनी, अनाज जैसी चीजों की पैकेजिंग के लिए जूट का उपयोग बढ़ाया है, ताकि जूट की खपत बढ़े और हमारे किसानों को लाभ हो। जूट किसानों के लिए हमने जूट आई-केयर योजना भी शुरू की है।
बंगाल की TMC सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि यह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की यहां आए दिन हत्याएं होती हैं। संदेशखाली में महिलाओं पर जो जुल्म हुये, शोषण की जो घटनाएं सामने आईं, उनसे पूरा देश दहल गया है। देश ने ये भी देखा कि TMC सरकार किस तरह संदेशखाली के अपराधी को आखिर तक बचाने में लगी रही। इतना ही नहीं, TMC बंगाल में भ्रष्टाचार का भी खुला खेल कर रही है और TMC ने एक तरह से बंगाल को अवैध घुसपैठियों और अपराधियों को लीज पर दे दिया है।
रायगंज की सभा में पीएम ने कहा कि बंगाल के विचारकों के विचार बीजेपी के विजन का हिस्सा हैं और इसी विजन के साथ बीजेपी ने अपना संकल्प-पत्र जारी किया है। पीएम मोदी ने अपने कामों का जिक्र करते हुए कहा कि ये लिस्ट इतनी लंबी है कि गिनाने लगें तो कई घंटे कम पड़ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए! TMC सरकार या तो केंद्र की गरीब कल्याण की योजनाओं को ठप्प कर देते हैं, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि TMC नागरिकता देने वाले CAA कानून का विरोध करती है, इसके बारे में झूठी अफवाहें फैलाती है। लेकिन, TMC ने बांग्लादेशी-रोहिंगिया घुसपैठियों को बंगाल की डेमोग्राफी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की परमिशन दे रखी है। उन्हें ये लोग संरक्षण देते हैं। इन लोगों ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया है।
बालुरघाट पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
रायगंज का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने की पूरी कोशिश की है, सारे षड्यंत्र किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
लेकिन, जीत सत्य की होती है।
इसलिए, कोर्ट से अनुमति मिल गई है, और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी: PM @narendramodi pic.twitter.com/buUEF7h1c2
आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली TMC, वो जल्द ही घुटनों पर आएगी। pic.twitter.com/4HiLnHoLBV
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
बंगाल की TMC सरकार तोलाबाजों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है। pic.twitter.com/xAUxNhJVmx
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
TMC बंगाल में भ्रष्टाचार का भी खुला खेल खेल रही है। pic.twitter.com/iC2S0NxZMQ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
TMC ने एक तरह से बंगाल को अवैध घुसपैठियों और अपराधियों को लीज़ पर दे दिया है। pic.twitter.com/RlFCwaFRtj
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
बंगाल का विकास, मोदी की प्राथमिकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
बंगाल के सपूत हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया था।
वही हमारी प्रेरणा हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/bl97CSUdlm
बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएँ यहां के लोगों तक पहुँच न पाएँ: PM @narendramodi pic.twitter.com/udFENkocCR
TMC बंगाल को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसका कारोबार फलता-फूलता रहे। pic.twitter.com/7SrYzfT8Jv
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
ये TMC के तोलाबाज़ और गुंडे तय करते हैं। pic.twitter.com/qXV1hff6Vr
आज बंगाल में भ्रष्टाचार एक फुल-टाइम बिज़नस बन चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 16, 2024
बंगाल में अपराध और गैर-कानूनी काम फुलटाइम बिज़नस बन गए हैं। pic.twitter.com/tOuliClQAW