प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 का यह चुनाव 21वीं सदी के भारत का अहम चुनाव है। यह सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण का मिशन है। ये विकसित भारत और विकसित मध्य प्रदेश के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है। जब दुनिया में असंभव लगने वाले बड़े-बड़े फैसले G-20 के सम्मेलन में भारत में लिए जाते हैं, तो हर देशवासी को लगता है कि उसकी ताकत बढ़ गई है। जब अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक भारत का डंका बजता है, तो भी हर देशवासी को लगता है कि उसका सम्मान बढ़ा है। एक समय था जब कांग्रेस सरकार दूसरे देशों के पास शिकायतें लेकर जाती थी। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। दुनिया में आज आपस में युद्ध कर रहे बड़े-बड़े देश भी अपने मुद्दों को लेकर भारत से बात करते हैं। देश का ये रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद है। ये चुनाव देश के इसी बदलाव को नई बुलंदी देने का चुनाव है।
बालाघाट के ऐतिहासिक महत्त्व का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह धरती भारत की नारीशक्ति के पराक्रम की साक्षी है। वीरांगना रानी दुर्गावती और रानी अवन्तीबाई की इस धरती को मेरा नमन है। जनता-जनार्दन का ये जनसैलाब साफ-साफ बता रहा है कि 4 जून को मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं। 4-5 महीने पहले विधानसभा चुनाव में ही आपने मिलकर कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया था। अब लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस के लोग, भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। इसलिए एमपी के कोने-कोने से आवाज आ रही है- फिर एक बार, मोदी सरकार!
बीते 10 साल में स्पीड और स्केल के साथ हुए कामों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। बीजेपी सरकार, एमपी का कायाकल्प करने में लगी है। बालाघाट की वारासिवनी हैंडलूम साड़ियों को 'जीआई टैग' मिले, बनारसी साड़ियों की तरह उनकी भी धूम मचे, बीजेपी सरकार इसके लिए भी काम कर रही है। विकसित मध्य प्रदेश के साथ-साथ विकसित भारत बनाना, यही तो मोदी की गारंटी है। ये बदलाव केवल 10 वर्षों की मेहनत का परिणाम है। ये तो अभी ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है, देश को बहुत आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि मोदी देश और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए इतनी मेहनत कर रहा है। लोग कहते हैं इतना सारा काम हुआ है फिर भी इसे ट्रैलर क्यों कहते हैं। मैं गांव की भाषा में कहूं तो यह दिवाली के दिनों में रॉकेट को ऊंचा छोड़ने से पहले फुलझड़ी जलाने जैसा है। अभी तो देश के सर्वांगीण विकास के रॉकेट को और ऊंचा ले जाना है। भारत के पूरे सामर्थ्य से असली दीवाली तो अभी बाकी है।
वंचितों को वरीयता देने की नीति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने समाज के उस दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जिसे पिछली सरकारों ने पहचान से भी वंचित रखा था। आज बीजेपी सरकार एमपी में साढ़े पांच करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रही है। ये राशन पाने वाले बहुत बड़ी संख्या में इसी वंचित समुदायों से आते हैं। हमने एमपी के 44 लाख गरीब और वंचित लोगों को पक्का घर दिया है। यहां करीब 70 लाख घरों में नल से जल की सुविधा दी है। यहां के 80 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। यहां का किसान जो चिन्नोर चावल उगाता है, उसे अब पूरे देश में पहचान मिली है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी कांग्रेस है। भाजपा जब देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी, तब कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। कांग्रेस ने तो गोविंद गुरु जैसे क्रांतिकारियों को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा तक नहीं दिया था। ये आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं अपने शाही परिवार को देना चाहती है। ये हमारी सरकार है जिसने गोविंद गुरु को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा और टंट्या मामा को सम्मान दिया। ये भी हमारी ही सरकार है जिसने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की।
कांग्रेस और इंडी अलायंस पर प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि ये लोग, आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं। लेकिन, असल में इन्हें मोदी को नहीं, देश के विकास को रोकना है। इसलिए ये लोग मोदी को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपना सब कुछ छोड़कर देश सेवा के मिशन पर चला हूं। मेरे लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है। जो लोग अपनी तिजोरियां भरने के लिए राजनीति में आए हैं, वो मोदी को धमकी न दें। मैं एमपी की धरती से बता देना चाहता हूं कि मोदी भक्त है- महाकाल का! मोदी या तो जनता जनार्दन के सामने झुकता है, या महाकाल के सामने! मैंने महाकाल से देशसेवा के लिए गालियां और अपमान को बर्दाश्त करने के साथ ही देश विरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचाना भी सीखा है।
भगवान राम के वनगमन से जुड़ी रामपायली की भूमि से राम मंदिर की बात करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के ये वही लोग हैं, जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था। अब उन्हीं रामलला की जब प्राण-प्रतिष्ठा होती है, तो ये लोग मोदी को गाली देते हैं। और केवल मोदी को गाली दें तो समझ आता है। इंडी अलायंस के लोग सनातन धर्म को नष्ट करने की सौगंध खाकर लोकसभा चुनाव में उतरे हैं।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार आज भ्रष्टाचार के एक-एक रास्ते को बंद कर रही है। इंडी अलायंस में इकट्ठा हुए इन लोगों की मुझसे यही दुश्मनी है। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ। लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं। भ्रष्टाचार का पैसा जिस-जिस तिजोरी में गया है, उसे मैं बाहर निकाल के रहूंगा। अगले 5 साल में ये काम और तेजी से होगा।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही बीजेपी सरकार, देश के हर शहर को, देश के हर गांव को प्राथमिकता दे रही है। pic.twitter.com/CKGsZf1Jwd
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2024
भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। pic.twitter.com/LN30QZq0eQ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2024
काँग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान भी नहीं किया: PM @narendramodi pic.twitter.com/3AmWzbZV4g
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2024
इंडी गठबंधन वालों को देश का विकास रोकना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2024
इसलिए ये लोग मोदी को गालियां दे रहे हैं, मोदी को धमकियां दे रहे हैं।
मैं अपना सब कुछ छोड़कर देशसेवा के मिशन पर निकला हूँ।
मोदी के लिए, मेरा भारत ही मेरा परिवार है: PM @narendramodi pic.twitter.com/hcxDONluKg
मोदी भक्त है- महाकाल का!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2024
मोदी झुकता है तो या तो जनता जनार्दन के सामने, या महाकाल के सामने: PM @narendramodi pic.twitter.com/ngnrQ7QQF5
मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ: PM @narendramodi pic.twitter.com/43Z05Ljbj7
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2024