प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारीशक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही है।
कोलकाता के अपने कार्यक्रम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना, भारत सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में कोलकाता, पुणे, कोच्चि और आगरा मेट्रो के साथ नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा ने बंगाल और देश के विकास के लिए बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। इसलिए आज पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल भी कह रहा है। NDA सरकार- 400 पार!
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार में NDA की वापसी पक्की देखकर, इंडी अलायंस के सारे नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं’। उन्होंने कहा, ‘मेरे देश की ये बहनें, जो यहां बहुत बड़ी संख्या में आई हैं, जो देश के कोने-कोने से इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं- यही तो है मोदी का परिवार। मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल इसी परिवार और देश की मातृशक्ति के लिए समर्पित है’।
प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक सच्चाई का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़ करके एक झोला लेकर चल पड़ा था। जेब में एक पैसा नहीं रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा। और इसीलिए मैं कहता हूं यही मेरा परिवार है। 140 करोड़ देशवासी, ये मेरा परिवार। उस समय देश के गरीब से गरीब परिवार ने जहां गया, वहां उन्होंने मेरी चिंता की है। मैंने पूरे देश का जो परिवार-भाव महसूस किया था। आज मैं उसका कर्ज चुका रहा हूं’।
पीएम मोदी ने कहा कि बांग्ला भूमि, नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है। लेकिन इसी धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। TMC सरकार, बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है। TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी TMC सरकार, महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती।
पीएम ने कहा कि भारत की नारीशक्ति, विकसित भारत की एक सशक्त स्तंभ है। भारत की नारीशक्ति की आर्थिक शक्ति बढ़े, इसके लिए बीते 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने लगातार काम किया है। उन्होंने कहा. ‘मैं अब जिस प्रकार ये स्वयं सहायता समूह की ताकत देख रहा हूं न, ये सिर्फ महिला स्वयं सहायता समूह है ऐसा नहीं है, ये तो राष्ट्र सहायता समूह है’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं के लिए एक और बहुत बड़ी योजना लेकर आई है। गांव की बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई है। इससे बहनों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे खेती भी आधुनिक होगी और बहनों को इससे अतिरिक्त कमाई भी होगी।
प्रधानमंत्री ने इंडी अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बहन-बेटियों के हित में जो भी प्रोग्राम बनाती है, इंडी गठबंधन की राज्य सरकारें उस पर ब्रेक लगा देती हैं। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार, बहन-बेटियों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में जुटी है। हमने जीवन चक्र के हर पड़ाव को ध्यान में रखते हुए नारी हित के लिए योजनाएं बनाई हैं और अभियान चलाए हैं। महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण - ये मोदी की गारंटी है’।
प्रधानमंत्री ने देशभर की माताओं-बहनों के कल्याण के लिए सरकार की प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि आज देश के हर सेक्टर में महिलाओं के लिए नए रास्ते बन रहे हैं। लेकिन जहां-जहां इंडी गठबंधन के सहयोगियों की सरकार है, वहां पर महिलाओं पर उतना ही अत्याचार है। बंगाल पर TMC नाम का जो ग्रहण लगा हुआ है, वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है। इसलिए आप सभी बहनों को इंडी गठबंधन को हराना है, देश के कोने-कोने में कमल खिलाना है।
केंद्र सरकार में NDA की वापसी पक्की देखकर, INDI alliance के सारे नेता बौखला गए हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/XVd8b20xLs
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रही है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
मैं हूं मोदी का परिवार! pic.twitter.com/wZu9Y7m4xq
TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है: PM @narendramodi pic.twitter.com/dlh2MF9hO3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
TMC सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बांग्ला बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है: PM @narendramodi pic.twitter.com/pZNH0BoWy4
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
भारत की नारीशक्ति, विकसित भारत की एक सशक्त स्तंभ है। pic.twitter.com/vouyzoEx56
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
केंद्र की भाजपा सरकार बहन-बेटियों के हित में जो भी प्रोग्राम बनाती है, इंडी गठबंधन की राज्य सरकारें उस पर ब्रेक लगा देती हैं: PM @narendramodi pic.twitter.com/fDpiBLDmVk
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण - ये मोदी की गारंटी है। pic.twitter.com/RD9jICIBne
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024
बंगाल पर TMC नाम का ग्रहण लगा हुआ है। pic.twitter.com/7xRaEJkF63
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 6, 2024