प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन से सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरने पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की सराहना की है।
राष्ट्रपति के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा :
"इसने प्रत्येक भारतीय को प्रेरित किया है! राष्ट्रपति जी ने बार-बार असाधारण नेतृत्व का परिचय दिया है।"
This has inspired every Indian! Rashtrapati Ji has time and again shown exceptional leadership. https://t.co/YWh1AxXVlB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023