Your Excellency, राष्ट्रपति मुइज्ज़ू,

दोनों देशों के delegates, Media के हमारे साथी, सभी को नमस्कार! सबसे पहले मैं राष्ट्रपति मुइज्ज़ू और उनके प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करता हूँ। भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। और भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी "Neighbourhood First” policy और "सागर” Vision में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है ईन दोनों में। भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है। चाहे मालदीव के लोगों के लिए essential commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्द्ध कराना हो,कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है। और आज, हमने आपसी सहयोग को स्ट्रेटेजिक दिशा देने के लिए, "Comprehensive Economic और Maritime Security Partnership” विज़न अपनाया है।

Friends,

Development पार्टनरशिप हमारे संबंधों का अहम स्तंभ है। और हमने, इसमें हमेशा मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है। इस वर्ष SBI ने मालदीव के 100 मिलियन डॉलर के "ट्रेज़री बिल्स”का roll over किया है। आज, मालदीव की आवश्यकता अनुसार, 400 मिलियन डॉलर और तीन हजार करोड़ रुपए का currency swap समझौता भी संपन्न हुआ है। हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। आज, हमने पुनर्विकसित हनीमाधु airport का उद्दघाटन किया है। अब, Greater ‘माले Connectivity Project में भी तेजी लाई जाएगी। थिलाफुशी में नए commercial पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जायेगा। आज, भारत के सहयोग से बनाये गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स hand over किये गए हैं। मालदीव के 28 आइलैंड्स पर पानी और सीवरेज प्रोजेक्ट्स पूरे किये गए हैं। छह अन्य आइलैंड्स पर भी शीघ्र काम पूरा किया जायेगा। ये प्रोजेक्ट्स तीस हजार लोगों को साफ़ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे। हा दालू” में Agriculture Economic Zone,और, "हा आलिफू” में fish processing facility स्थापित करने में भी सहयोग दिया जायेगा। ओशिनो-ग्राफी और blue economy में भी हम साथ मिल कर काम करेंगे।

Friends,

आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए, हमने Free Trade Agreement पर चर्चा शुरू करने का निर्णय लिया। Local currency में ट्रेड settlement पर भी काम किया जायेगा। हमने डिजिटल कनेक्टिविटी पर भी फोकस किया है। कुछ देर पहले, मालदीव में RuPay कार्ड लॉन्च किया गया है। आने वाले समय में, भारत और मालदीव को UPI से भी जोड़ने के लिए काम किया जायेगा। "अड्डू” (Addu) में नया भारतीय कांसुलेट और बेंगलुरु में मालदीव का नया कांसुलेट खोलने पर भी हमने बात की है। इन सभी पहलों से, हमारे people to people संबंधों को बल मिलेगा।

Friends,

हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। एकता हार्बर प्रोजेक्ट में काम तेजी से चल रहा है। हम मालदीव नैशनल डिफेन्स फोर्सेस की ट्रैनिंग और capacity building में अपना सहयोग जारी रखेंगे। Indian Ocean Region में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगें। हाइड्रोग्राफी और disaster response में सहयोग बढ़ाया जायेगा। Colombo Security Conclave में founding member के रूप में जुड़ने के लिए मालदीव का स्वागत है। Climate Change हम दोनों देशों के लिए बड़ी चुनौती है। इस संबंध में सोलर और एनर्जी efficiency में भारत अपने अनुभव मालदीव के साथ साझा करने के लिए तैयार है।

Excellency,

एक बार फिर आपका आपका और आपके delegation का भारत में बहुत-बहुत स्वागत है। आपकी यात्रा से हमारे संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। मालदीव के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हम अपना हरसंभव सहयोग देते रहेंगे।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi