Your Excellency, Prime Minister डोनल्ड टुस्क,

दोनों देशों के delegates

मीडिया के साथियों,

नमस्कार।

वारसॉ जैसे खूबसूरत शहर में गर्मजोशी भरे स्वागत, भव्य आतिथ्य सत्कार, और मित्रता भरे शब्दों के लिए मैं प्रधानमंत्री टुस्क का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मज़बूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है।

Friends,

आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज पैंतालीस साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे यह सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहाँ के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ। आपने, 2022 में, यूक्रेन conflict में फंसे हुए भारतीय स्टूडेंट्स को निकालने के लिए जो उदारता दिखाई, उसे हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते।

Friends,

इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को Strategic Partnership में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के संबंध democracy और rule of law जैसी साझा मूल्यों पर आधारित हैं। आज हमने संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए कई initiatives की पहचान की है। दो लोकतान्त्रिक देशों के रूप में हमारी पार्लियामेंट के बीच आदान प्रदान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आर्थिक सहयोग को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए private सेक्टर को जोड़ने के लिए काम किया जायेगा। Food Processing के क्षेत्र में पोलैंड world leaders में से है। हम चाहते हैं कि पोलैंड की कंपनियां, भारत में बनवाये जा रहे Mega Food Parks से जुड़ें। भारत में तेज़ गति से हो रहे शहरीकरण से water treatment, solid waste management, urban infrastructure ऐसे क्षेत्रों में हमारे सहयोग के नए अवसर खुल रहे हैं। Clean Coal Technology, Green Hydrogen, Renewable Energy, Artificial Intelligence भी हमारी साझा प्राथमिकता के विषय हैं। हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया and make for the world से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। Fin Tech, Pharma, space ऐसे क्षेत्रों में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें इन क्षेत्रों में अपना अनुभव पोलैंड के साथ साझा करने में ख़ुशी होगी। रक्षा के क्षेत्र में करीबी सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। इस क्षेत्र में आपसी सहयोग को सुदृढ़ बनाया जाएगा। इनोवेशन और talent हमारे दोनों देशों की युवा शक्ति की पहचान है। Skilled workforce की भलाई के लिए, skilled workers की भलाई के लिए, और मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए, दोनों पक्षों के बीच सोशल सिक्यूरिटी अग्रीमेंट पर सहमती बनी है।

Friends,

भारत और पोलैंड अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है। आतंकवाद हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। मानवता में विश्वास रखने वाले भारत और पोलैंड जैसे देश ऐसे और अधिक सहयोग आवश्यक है। उसी तरह क्लाइमेट change हमारे लिए साझा प्राथमिकता का विषय है। हम दोनों अपनी क्षमताओं को जोड़ कर ग्रीन future के लिए काम करेंगे। जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता संभालेगा । मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से भारत और EU के संबंधो को बल मिलेगा ।

Friends,

यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

Friends,

पोलैंड में Indology और संस्कृत का बहुत पुराना और समृद्ध tradition रहा है। भारतीय सभ्यता और भाषाओँ में गहरी रूचि से हमारे संबंधों की मज़बूत नींव रखी गई थी। हमारे गहरे people-to-people ties का एक प्रत्यक्ष और जीवंत उदाहरण कल मैंने देखा। इंडियन पोल्स के "दोबरे महाराजा”, और कोल्हापुर के महाराज की याद में बनाये गए monuments पर मुझे श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य मिला। मुझे खुशी है कि आज भी पोलैंड के लोग उनके परोपकार और उदारता का सम्मान करते हैं। उनकी स्मृति को अमर करने के लिए हम भारत और पोलैंड के बीच Jam Saheb of Nawanagar Youth Exchange Program शुरू करने जा रहे हैं। हर वर्ष पोलैंड के 20 युवाओं को भारत यात्रा पर लेकर जाया जाएगा।

Friends,

मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री टुस्क और उनकी मित्रता के लिए आभार प्रकट करता हूँ । और, हमारे संबंधों को नए स्तर पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूँ। बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi