प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर मुख्य सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री महामहिम श्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक की यह पहली भारत यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न जी20 बैठकों और कार्यक्रमों में उच्च स्तरीय भागीदारी द्वारा स्वीकृति प्राप्त भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ब्रिटेन के सहयोग के लिए विशेष तौर पर सराहना व्यक्त की।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ रोडमैप 2030 के अनुसार द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इनमें विशेष रूप से अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, हरित प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य व गतिशील संचालन क्षेत्र शामिल हैं। दोनों नेताओं ने महत्व और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों देशों के नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौता वार्ता की प्रगति की भी समीक्षा की और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि शेष प्रतीक्षित मुद्दों को जल्द से जल्द हल किया जा सकता है ताकि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभप्रद तथा दूरदर्शी मुक्त व्यापार समझौता जल्द ही संपन्न हो सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिक विस्तृत चर्चा के लिए प्रधानमंत्री सुनक को शीघ्र ही पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत की द्विपक्षीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री सुनक ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।
Great to have met PM @RishiSunak on the sidelines of the G20 Summit in Delhi. We discussed ways to deepen trade linkages and boost investment. India and UK will keep working for a prosperous and sustainable planet. pic.twitter.com/7kKC17FfgN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023