Quoteकोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है, जब उसके पीछे वाइब्रेंट यूथ की एनर्जी लगती है :पीएम मोदी
Quoteभारत 'Fragile five' से 'दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था' में बदल गया है: पीएम मोदी
Quoteआज BJP और देश का Youth एक ही Wavelength और Vision को शेयर करते हैं। हम Reforms लाते हैं, युवा Results लाते हैं: पीएम मोदी
Quoteहमने स्पेस, डिफेंस और PLI सेक्टर में रिफॉर्म किए, जिससे भारत आत्मनिर्भर बना और हमारे युवाओं के लिए नये अवसर बने : पीएम मोदी
Quoteभारत के True Potential को अनलॉक करने के लिए ये जरूरी है कि हम हर नए क्षेत्र में लीड लें : पीएम मोदी

केरल के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘युवम’ कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास के हर कालखंड में केरल ने देश को ऐसी विभूतियां दी हैं, जिन्होंने देशवासियों को हमेशा प्रेरित किया है। वह चाहे आदि शंकराचार्य हों या नारायण गुरु। स्वतंत्रता सेनानी अकम्मा चेरियन हों या कोयापल्ली केलप्पन। वह चाहे कलरीपयट्टू गुरू एसआरडी प्रसाद हों, या फिर पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसान चेरूवायल रामन। इसी महान परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज एक बार फिर यहां के युवा अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर हैं।

|

पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे देश के युवाओं का ही कमाल है कि कभी Fragile Five में गिने जाने वाले भारत को आज Fastest Growing Economy कहा जा रहा है। आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वो देश है जिसके पास युवाशक्ति का भरपूर भंडार है। पहले यह सोच थी कि देश में कुछ नहीं बदलेगा, जबकि अब ये सोच बनी है कि हमारा देश पूरी दुनिया को बदलेगा। आज का भारत तो स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया की बात करता है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद से अब भारत में लगातार बैठकें हो रही हैं। केरल में हुईं बैठकें भी सभी के सहयोग से काफी सफल रहीं। कुमाराकोम में शेरपा की बैठक हो या तिरुवनंतपुरम में हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक और वर्किंग ग्रुप्स की अन्य बैठकें, केरल के लोगों ने इनको सफल बनाने में बहुत मदद की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और युवाओं का विजन एक समान है। हम Reforms लाते हैं, युवा Results लाते हैं। ये सरकार और युवाओं के बीच का पार्टनरशिप है। भाजपा ने इस दौर को Youth-led Development का युग बना दिया है।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने जहां हर सेक्टर में घोटाले किए, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नित-नए अवसर बना रही है। भाजपा सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान और स्पेस सेक्टर से युवाओं को नए अवसर दिए हैं। केरल के युवा जानते हैं कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का किसी भी राज्य के विकास में कितना बड़ा योगदान होता है। केरल में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा तो नई इंडस्ट्री आने के साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और टूरिज्म भी बढ़ेगा। कन्नूर-कोच्चि में एयरपोर्ट हो या फिर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट, सभी का विकास इसी सोच के साथ किया जा रहा है। कोच्चि मेट्रो पर भी केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं की हर जरूरत काे ध्यान में रखकर काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसका लाभ केरल के युवाओं को भी मिलेगा। केंद्र सरकार ने तय किया है कि Central Armed Police Forces में Constable पद के लिए होने वाली परीक्षाएं अब अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही भारत की 13 अन्य भाषाओं में भी होंगी। यानि अब मलयालम में भी यह परीक्षा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं, वहां नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है। लेकिन केरल में जो सरकार है, उसका फोकस युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने पर नहीं है। मुझे बताया गया है कि केरल में ना रोजगार मेलों का आयोजन होता है और ना ही सरकारी भर्तियों पर उतना ध्यान दिया जा रहा है। यहां के युवा राज्य सरकार के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकते।

|

राज्य की विशेषताओं पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल अपने अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य, ट्रेडिशनल मेडिसिन और कला-संस्कृति के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ‘युवम’ के माध्यम से केरल वैश्विक स्तर पर पर्यटन की अपार संभावनाओं का सबसे प्रमुख केंद्र बन सकता है। केरल की बहुत बड़ी ताकत इसकी विरासत भी है। यहां के लोगों का हजारों वर्ष पुराना ज्ञान पूरे विश्व की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मैंने केन्या के पूर्व पीएम का जिक्र किया था। उनकी बेटी की आंख, केरल में हुए उपचार से ही ठीक हुई थी। पारंपरिक और प्राकृतिक चिकित्सा में केरल के सामर्थ्य को हमें लगातार बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ में जब भी इस राज्य के लोगों की बात करता हूं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है। अगले रविवार यानि 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम के सौ एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि दो तरह की Ideology के संघर्ष में केरल का बहुत नुकसान हो रहा है। यहां एक Ideology अपनी पार्टी को केरल के हितों से ऊपर समझती है, तो दूसरी एक परिवार को देश से भी ऊपर रखती है। ये दोनों मिलकर हिंसा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं। केरल के युवाओं को इन दोनों ही Ideology को परास्त करने के लिए मेहनत करनी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार में हम सभी देश का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं केरल में दूसरा ही खेल चल रहा है। यहां पर दिन-रात गोल्ड की स्मगलिंग के लिए मेहनत की जा रही है। यहां के नौजवानों से कोई सच्चाई छिपी नहीं है। वो जानते हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोग, कैसे यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राज्य के युवाओं के Aspirations और बेचैनी को केंद्र की भाजपा सरकार भली-भांति समझती है। बीते 9 वर्षों में देश ने पूरा प्रयास किया है कि केंद्र से जो योजनाएं शुरू हो रहीं हैं, उनका पूरा लाभ केरल के लोगों को भी मिले।

|

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि केरल का युवा डिजिटल इंडिया और AI Revolution को लीड करे। केरल का युवा साइन्स और इनोवेशन में लीड करे। महान मलयाली संस्कृति को भी दुनिया तक पहुंचाए। केरल का युवा स्पोर्ट्स में भी न्यू इंडिया का प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने कहा कि आपके पास अगले 25 वर्ष का वो समय है, जिसे नए भारत के निर्माण के समय के रूप में याद किया जाएगा। हमें केरल और देश की विरासत के वैभव के लिए काम करना है। हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प के लिए काम करना है। हमें देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम करना है। हमें अपनी परम्पराओं को समृद्ध करने के लिए काम करना है। इस बात से सावधान भी रहना है कि जब देशवासियों को भाषा, प्रांत, मत-मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश हो तो हमें बांटने वाली ऐसी ताकतों को विफल कर देश को आगे ले जाना है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • Jitendra Kumar March 17, 2025

    🙏🇮🇳
  • krishangopal sharma Bjp December 23, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  • krishangopal sharma Bjp December 23, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  • krishangopal sharma Bjp December 23, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
  • Babla sengupta December 23, 2023

    Babla sengupta
  • Mahendra singh Solanki Loksabha Sansad Dewas Shajapur mp November 11, 2023

    नमो नमो नमो नमो नमो नमो नमो नमो
  • Amit Jha June 27, 2023

    #modijisahiji
  • Amit Jha June 27, 2023

    🙏🏼#Narendramodijiforviksitbharat
  • Amit Jha June 27, 2023

    🙏🏼🇮🇳#Narendramodijikanayabharat
  • Shubham Ananta kavhar May 09, 2023

    namo Namo 👌🙏
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India Doubles GDP In 10 Years, Outpacing Major Economies: IMF Data

Media Coverage

India Doubles GDP In 10 Years, Outpacing Major Economies: IMF Data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 23 मार्च 2025
March 23, 2025

Appreciation for PM Modi’s Effort in Driving Progressive Reforms towards Viksit Bharat