प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में केंद्रीय बजट प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए परामर्श पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र, देश की प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाता है और ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, दोनों में योगदान देता है।
ऊर्जा क्षेत्र, देश की प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाता है और ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, दोनों में योगदान देता है : प्रधानमंत्री मोदी
हाल के वर्षों में भारत ने 139 गीगा वाट क्षमता को जोड़ा है और वन नेशन-वन ग्रिड- वन फ्रीक्वेंसी के लक्ष्य तक पहुंच गया है : प्रधानमंत्री मोदी
देश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता पिछले छह साल में ढाई गुना बढ़ी है जबकि सौर ऊर्जा क्षमता में 15 गुना की बढ़ोतरी हुई है।