Quoteलड़कियों और महिलाओं के लिए अब यूपी सुरक्षित है; युवा महिलाएं अब बिना किसी डर के बाहर निकल सकती हैं और अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकती हैं: पीएम मोदी
Quoteपहले सरकार का मतलब एक ही परिवार था; बीजेपी के लिए पूरा यूपी एक परिवार है: वर्चुअल जन चौपाल में पीएम मोदी
Quoteपिछली सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों को भुला दिया गया था। भाजपा के विकास कार्यों के बाद अब उन्हें सपने में भगवान दिखाई दे रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुर सम्राज्ञी लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “आज हम सब दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है। लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह आती हैं। भारत की जो पहचान उन्होंने बनाई, भारत के संगीत को जो स्वर दिया, उससे दुनिया को भारत को देखने का एक नया नजरिया मिला। आप दुनिया में कहीं भी जाइए, भारत रत्न लता जी के चाहने वाले आपको जरूर मिलेंगे। वो आज भौतिक रूप से हमारे बीच भले ही न हों, लेकिन स्वर स्वरूप में वो हमारे बीच हमेशा अमर रहेंगी। उनकी मधुर आवाज हमारे साथ हमेशा रहेगी। मैं भारी मन से लता दी को श्रद्धांजलि देता हूं।“

उत्तर प्रदेश को भारत का दिल, भारत की धड़कन बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है और आज एक बार फिर यूपी देश को नया रास्ता दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा, जो सेवा भावना से, सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा। इसलिए यूपी की जनता ने इस बार भी चुनाव का मुद्दा तय कर दिया है - वो है यूपी का विकास, यूपी का सबसे तेज विकास। इसलिए, पिछले कई महीनों से यूपी के लोग ये ठान कर बैठे हैं कि कमल का बटन फिर दबाना है, भाजपा को ही जिताना है।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रज क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा, “पिछली बार मैं जब मथुरा के ब्रज क्षेत्र में आया था, तो आप सबसे मिला प्यार मुझे अभी तक याद है। हमारी सरकार मथुरा को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। ब्रज के धार्मिक स्थानों के विकास के लिए योगी जी की सरकार ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद का निर्माण किया है।“

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के एक वोट की ताकत से यूपी को नई पहचान मिल रही है। पहले की सरकारें भय के निर्माण में जुटी थी, हम भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। अब रिकार्ड हाईवे भी बन रहे हैं और उनपर लोग निडर होकर सफर भी कर रहे हैं। अब बेटी घर से बाहर निकल भी रही हैं और उसके करियर की अनंत संभावनाओं के लिए अनेकों यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी बन रहे हैं। यही फर्क है भाजपा की सरकार और पिछली सरकारों में।

सत्ता को जनता की सेवा करने का रास्ता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा “पिछले दो साल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत चावल-दाल, गेहूं, चना, नमक और तेल गरीब के घर तक पहुंचाया है। इसका बहुत बड़ा लाभ यूपी के गरीबों, दलितों और पिछड़ों को हुआ है और आज भी हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना की वजह से यूपी के हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मिलना संभव हुआ है। पीएम आवास योजना के जरिए गरीबों की घर की चिंता भी दूर हो रही है। जिन गरीबों को घर नहीं मिला है, उन्हें भी घर मिले इसके लिए इस बजट में सरकार ने 48 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। योगी जी की सरकार दोबारा बनने के बाद, गरीबों को घर देने का काम और तेजी से किया जाएगा।”

उत्तर प्रदेश में गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए योगी सरकार किस तेजी से काम कर रही है, इसकी चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के शहरी क्षेत्रों में पिछली सरकार ने आठ हजार से भी कम घर गरीबों के लिए बनवाए थे। पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने आगरा-मथुरा और बुलंदशहर में ही करीब 85 हजार घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। कहां 8 हजार से कम और कहां 85 हजार। यानि 10 गुना ज्यादा काम। यही फर्क है, जो आज पूरे यूपी के लोगों को दिख रहा है। हमारी सरकार की योजनाओं से दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। आगरा, मथुरा और बुलंदशहर में उज्जवला योजना के तहत साढ़े सात लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इससे महिलाओं के जीवन में जो इतना बड़ा फर्क आया है, वो हमारी माताएं और बहनें अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए, यूपी की नारीशक्ति भी ठानकर बैठी है, भाजपा को जिताना है, योगी जी को फिर मुख्यमंत्री बनवाना है।“

उत्तर प्रदेश की सरकार को किसान हितैषी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले पांच साल में गन्ना किसानों का डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है। ये पहले की सरकारों में 10 साल में हुए भुगतान से भी काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं पिछली सरकारों के समय जो बकाया था, उसका भुगतान भी किया है। यूपी के किसानों को एमएसपी का पैसा मिले, इसके लिए भी टेक्नोलॉजी की ज्यादा से ज्यादा मदद ली जा रही है। ज्यादा खरीद केंद्र खोले जाने की वजह से खरीद में भी हर साल नए रिकार्ड बनाए गये हैं। पीएम किसान सम्मान निधि भी छोटे किसानों के लिए बड़ी ताकत बन रही है। आगरा मथुरा और बुलंदशहर के लाखों किसानों को इसका लाभ मिला है। उनके खाते में 1600 करोड़ से ज्यादा की रकम पहुंची है। इस बार के बजट में किसानों के लिए हुई घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा जी के दोनों किनारों पर नैचुरल फार्मिंग का एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे गंगा जी केमिकल फ्री तो होंगी ही, किसानों को भी उपज के अच्छे दाम मिलेंगे।

|

यूपी विशेषकर ब्रज के किसानों को सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,“सरकार की एक और योजना का लाभ हमारे ब्रज के साथियों को मिला है। आज मैं उसका विशेष तौर पर जिक्र करना चाहता हूं। पहले किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पशुपालकों और मछली पालकों को नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने नियमों में बदलाव किया। इस बदलाव के बाद यूपी के करीब 1 लाख पशुपालकों और मछली पालकों को केसीसी दिया गया है। सरकार जो यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क बना रही है, गोबर-धन योजना को प्रोत्साहन दे रही है, उससे भी हमारे पशुपालकों को बहुत मदद मिल रही है।”

अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में सबको समान अवसर मिल रहा है, भाजपा सरकार ने रिकार्ड स्तर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। भाजपा सरकार में दलित, शोषित, वंचित, गरीब, महिला, कारोबारी कोई भी हो सभी को हर योजना का लाभ मिल रहा है। और यूपी के लोग भी कह रहे हैं, यूपी चाहे असरदार सरकार, फिर एक बार योगी सरकार। पीएम मोदी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोगों का हर वोट कमल के फूल पर ही पड़ेगा।

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 19 फ़रवरी 2025
February 19, 2025

Appreciation for PM Modi's Efforts in Strengthening Economic Ties with Qatar and Beyond