प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुर सम्राज्ञी लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “आज हम सब दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है। लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह आती हैं। भारत की जो पहचान उन्होंने बनाई, भारत के संगीत को जो स्वर दिया, उससे दुनिया को भारत को देखने का एक नया नजरिया मिला। आप दुनिया में कहीं भी जाइए, भारत रत्न लता जी के चाहने वाले आपको जरूर मिलेंगे। वो आज भौतिक रूप से हमारे बीच भले ही न हों, लेकिन स्वर स्वरूप में वो हमारे बीच हमेशा अमर रहेंगी। उनकी मधुर आवाज हमारे साथ हमेशा रहेगी। मैं भारी मन से लता दी को श्रद्धांजलि देता हूं।“
उत्तर प्रदेश को भारत का दिल, भारत की धड़कन बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है और आज एक बार फिर यूपी देश को नया रास्ता दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा, जो सेवा भावना से, सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा। इसलिए यूपी की जनता ने इस बार भी चुनाव का मुद्दा तय कर दिया है - वो है यूपी का विकास, यूपी का सबसे तेज विकास। इसलिए, पिछले कई महीनों से यूपी के लोग ये ठान कर बैठे हैं कि कमल का बटन फिर दबाना है, भाजपा को ही जिताना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रज क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा, “पिछली बार मैं जब मथुरा के ब्रज क्षेत्र में आया था, तो आप सबसे मिला प्यार मुझे अभी तक याद है। हमारी सरकार मथुरा को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। ब्रज के धार्मिक स्थानों के विकास के लिए योगी जी की सरकार ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद का निर्माण किया है।“
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के एक वोट की ताकत से यूपी को नई पहचान मिल रही है। पहले की सरकारें भय के निर्माण में जुटी थी, हम भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। अब रिकार्ड हाईवे भी बन रहे हैं और उनपर लोग निडर होकर सफर भी कर रहे हैं। अब बेटी घर से बाहर निकल भी रही हैं और उसके करियर की अनंत संभावनाओं के लिए अनेकों यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी बन रहे हैं। यही फर्क है भाजपा की सरकार और पिछली सरकारों में।
सत्ता को जनता की सेवा करने का रास्ता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा “पिछले दो साल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत चावल-दाल, गेहूं, चना, नमक और तेल गरीब के घर तक पहुंचाया है। इसका बहुत बड़ा लाभ यूपी के गरीबों, दलितों और पिछड़ों को हुआ है और आज भी हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना की वजह से यूपी के हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मिलना संभव हुआ है। पीएम आवास योजना के जरिए गरीबों की घर की चिंता भी दूर हो रही है। जिन गरीबों को घर नहीं मिला है, उन्हें भी घर मिले इसके लिए इस बजट में सरकार ने 48 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। योगी जी की सरकार दोबारा बनने के बाद, गरीबों को घर देने का काम और तेजी से किया जाएगा।”
उत्तर प्रदेश में गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए योगी सरकार किस तेजी से काम कर रही है, इसकी चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के शहरी क्षेत्रों में पिछली सरकार ने आठ हजार से भी कम घर गरीबों के लिए बनवाए थे। पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने आगरा-मथुरा और बुलंदशहर में ही करीब 85 हजार घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। कहां 8 हजार से कम और कहां 85 हजार। यानि 10 गुना ज्यादा काम। यही फर्क है, जो आज पूरे यूपी के लोगों को दिख रहा है। हमारी सरकार की योजनाओं से दलितों, पिछड़ों और गरीबों को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। आगरा, मथुरा और बुलंदशहर में उज्जवला योजना के तहत साढ़े सात लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इससे महिलाओं के जीवन में जो इतना बड़ा फर्क आया है, वो हमारी माताएं और बहनें अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए, यूपी की नारीशक्ति भी ठानकर बैठी है, भाजपा को जिताना है, योगी जी को फिर मुख्यमंत्री बनवाना है।“
उत्तर प्रदेश की सरकार को किसान हितैषी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले पांच साल में गन्ना किसानों का डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है। ये पहले की सरकारों में 10 साल में हुए भुगतान से भी काफी ज्यादा है। इतना ही नहीं पिछली सरकारों के समय जो बकाया था, उसका भुगतान भी किया है। यूपी के किसानों को एमएसपी का पैसा मिले, इसके लिए भी टेक्नोलॉजी की ज्यादा से ज्यादा मदद ली जा रही है। ज्यादा खरीद केंद्र खोले जाने की वजह से खरीद में भी हर साल नए रिकार्ड बनाए गये हैं। पीएम किसान सम्मान निधि भी छोटे किसानों के लिए बड़ी ताकत बन रही है। आगरा मथुरा और बुलंदशहर के लाखों किसानों को इसका लाभ मिला है। उनके खाते में 1600 करोड़ से ज्यादा की रकम पहुंची है। इस बार के बजट में किसानों के लिए हुई घोषणाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा जी के दोनों किनारों पर नैचुरल फार्मिंग का एक कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे गंगा जी केमिकल फ्री तो होंगी ही, किसानों को भी उपज के अच्छे दाम मिलेंगे।
यूपी विशेषकर ब्रज के किसानों को सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,“सरकार की एक और योजना का लाभ हमारे ब्रज के साथियों को मिला है। आज मैं उसका विशेष तौर पर जिक्र करना चाहता हूं। पहले किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पशुपालकों और मछली पालकों को नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने नियमों में बदलाव किया। इस बदलाव के बाद यूपी के करीब 1 लाख पशुपालकों और मछली पालकों को केसीसी दिया गया है। सरकार जो यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क बना रही है, गोबर-धन योजना को प्रोत्साहन दे रही है, उससे भी हमारे पशुपालकों को बहुत मदद मिल रही है।”
अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में सबको समान अवसर मिल रहा है, भाजपा सरकार ने रिकार्ड स्तर युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। भाजपा सरकार में दलित, शोषित, वंचित, गरीब, महिला, कारोबारी कोई भी हो सभी को हर योजना का लाभ मिल रहा है। और यूपी के लोग भी कह रहे हैं, यूपी चाहे असरदार सरकार, फिर एक बार योगी सरकार। पीएम मोदी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोगों का हर वोट कमल के फूल पर ही पड़ेगा।
आज हमारे लिए एक बहुत दुखद खबर आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
हमारी लता दीदी आज हमें छोड़कर चली गईं हैं, परमात्मा में विलीन हो गईं: PM @narendramodi
आज हम सब दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
लता जी जैसी आत्माएं मानवता को सदियों में कभी कभार वरदान की तरह आती हैं।
भारत की जो पहचान उन्होंने बनाई, भारत के संगीत को जो स्वर दिया, उससे दुनिया को भारत को देखने का एक नया नजरिया मिला: PM @narendramodi
यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नही पा सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा जो सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा, यूपी के लोगों का विकास करेगा: PM
जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और आप लोगों की जरूरतों से।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो।
उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है: PM @narendramodi
पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि हाइवे पर गाड़ी रोक कर गाड़ियों से लूट पाट की जाती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
बीच हाइवे पर ही महिलाओं, बेटियों के साथ क्या होता था बुलंदशहर के लोग ये अच्छी तरह जानते हैं।
तब उत्तर प्रदेश में घरों-दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी: PM
पहले की सरकारे भय निर्माण में जुटी थी, भय निर्माण करना उनका काम था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
हम भविष्य का निर्माण कर रहें हैं।
अब रिकार्ड हाईवे भी बन रहे हैं और उन हाइवेज़ पर लोग निडर होकर सफर भी कर रहे हैं: PM @narendramodi
आज यूपी में बहनें-बेटियां कह रही हैं-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर,
अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर: PM @narendramodi
पहले की सरकारों का एक और पसंदीदा खेल होता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
तिजोरियों को भरने का खेल। सब मिलकर खेलते थे। मिलकर खाते थे।
आज ऐसे लोगों का पूरा खेल बिगड़ गया है।
पहले परिवार ही सरकार थी; अब पूरा यूपी भाजपा सरकार का परिवार है: PM @narendramodi
परिवारवादी सरकारों के लिए सत्ता शासन का माध्यम थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
हमारे लिए सत्ता जनता की सेवा करने का रास्ता है। हम लगातार इसी उद्देश्य से काम कर रहे हैं।
हमारी सरकार गांव, गरीब को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है: PM @narendramodi
पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने आगरा-मथुरा और बुलंदशहर में ही करीब 85 हजार घर बनाकर गरीबों को दिए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
गरीब के घरों को लेकर नकली समाजवादियों का क्या रवैया रहा है, ये मैं आपको जरूर याद दिलाना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
आगरा, मथुरा और बुलंदरशहर के शहरी क्षेत्रों में पिछली सरकार ने आठ हजार से भी कम घर गरीबों के लिए बनवाए थे: PM @narendramodi
यूपी की भलाई के लिए इन नकली समाजवादियों और उनके साथियों का सत्ता से दूर रहना आवश्यक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
आज भी वो किसानों से झूठे वादे किए जा रहे हैं, गन्ना किसानों को झूठी बातें बताकर उकसाने का प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
यूपी का युवा भूला नहीं है कि कैसे इसी प्रदेश में पहले की सरकारों में नौकरी के लिए क्या योग्यता तय थी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 6, 2022
क्या क्या खेल होते थे? कहां कहां से खेल होते थे?
आज सब लोगों को पर्याप्त और समान अवसर मिल रहें है।
यूपी में भाजपा सरकार ने युवाओं को रिकार्ड सरकारी नियुक्तियां दी है: PM