प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जन चौपाल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के सभी मतदाताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। भारी संख्या में लोगों ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों की पावन धरती को नमन करते हुए और इस क्षेत्र के मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की दो लाइनों से की, “यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां। मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा।”
उत्तर प्रदेश के तेज विकास पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है। हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नही हैं। पीएम आवास योजना में हर गरीब को घर मिलता है, उसकी जाति, पंथ, क्षेत्र नहीं देखा जाता। जब उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन मिलता है तो माताओं-बहनों की जाति, पंथ नहीं पूछी जाती। हमारी सरकार जब मुफ्त राशन देती है तो किसी की बिरादरी और समाज को आधार नहीं बनाती। जब गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाता है, सिंचाई का पानी मिलता है, वो सभी को बराबरी से मिलता है। ये फर्क आपको याद रखना है”।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विकास की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ इलाकों तक ही सीमित न रहे। इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। करीब 500 किलोमीटर का दिल्ली-लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर मुरादाबाद से होकर गुजरेगा। अलीगढ़-मुरादाबाद कॉरिडोर का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में मुरादाबाद-बरेली कॉरिडोर भी पूरा होने जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में इस इलाके को बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बिजनौर से मुरादाबाद तक के फोर लेन हाईवे पर भी तेजी से काम हो रहा है। इससे पूरा जिला आस-पास के सभी इलाकों से जुड़ जाएगा”।
यूपी के शहरों में तेज विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “योगी जी की सरकार ने पिछले पांच साल में इन इलाकों में बहुत से छोटे-बड़े पुल बनवाए हैं। इनसे गंगा पार से आने-जाने वाले किसानों का रास्ता भी आसान हुआ है। डबल इंजन सरकार ने सड़कें और रिंग रोड बनाकर लोगों की जिंदगी में रोजमर्रा की मुश्किलों को आसान किया है। बिजनौर में करीब 300 करोड़ की लागत से महात्मा विदुर मेडिकल कालेज का काम भी तेजी से चल रहा है”।
बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के युवाओं को नए अवसर मिलें, इसे सरकार की प्राथमिकता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आजादी के इस अमृतकाल में हमने उत्तर प्रदेश को लेकर कई सपने देखे हैं। हम चाहते हैं आने वाले 25 वर्षों में जब देश आजादी के सौ साल पूरे करे तो यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए। सरकार लगातार इस कोशिश में जुटी है कि यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जाए। सरकार ने बिजनौर की नगीना काष्ठ कला और दुनिया भर में मशहूर मुरादाबाद के पीतल को भी ‘वन-डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ योजना से जोड़ा है। उत्तर प्रदेश की कर्मठ योगी सरकार दिन रात मेहनत में लगी है, ताकि छोटे उद्यमियों को मदद मिल सके।
डबल इंजन की सरकार किस तरह किसानों को उनका सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, इस पर जोर डालते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है। ये पहले की दो सरकारों द्वारा किए गए भुगतान से भी ज्यादा है। पीएम किसान सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की आर्थिक मदद हो और किसान भाइयों की फसल बीमा, सब सीधे बैंक खातों के माध्यम से मिल रहा है। सरकार हर वो व्यवस्था लागू करने की कोशिश कर रही है, जिससे किसानों को खाद के लिए कहीं भाग-दौड़ न करनी पड़े और यूरिया किसान के खेतों तक कम लागत में पहुंचे। राज्य में वर्षों से बंद पड़े गोरखपुर खाद कारखाने को फिर से चालू किया गया है। वहां से निकला नीम कोटेड यूरिया पूरे प्रदेश के किसानों के खेतों को लाभ पहुंचाएगा”। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है। सरकार ने किसानों से अनाज खरीद में हर साल रिकार्ड बनाया गया है। पिछली सरकारों ने प्रदेश को अंधेरे में रखा ताकि अपराध बढ़े, हमने बिजली दी, ताकि विकास बढ़े”।
प्रधानमंत्री मोदी ने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा, “योगी जी की सरकार ने बेटियों को भय से मुक्त किया है और उन्हें सम्मान दिलाया है। सरकार ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में हजारों बहनों को उज्ज्वला के जरिए मुफ्त कनेक्शन देकर उनका जीवन आसान बनाया है। पिछले पांच साल में इन इलाकों में इंटर कालेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेज बनवाए हैं। योगी सरकार गरीबों की हर चिंता को दूर करने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारत के जरिए गरीबों को बीमारी के दौरान इलाज के खर्चे की चिंता से मुक्त किया गया है। इसका लाभ मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा के तीन लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मिला है।” यूपी में विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “आज उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है और समझ रही है कि यूपी का विकास कौन कर सकता है। उत्तर प्रदेश में नए एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुके हैं। आज यूपी पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन रहा है। यह सिर्फ भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही हो सकता है। क्योंकि हमारी सोच ईमानदार और काम असरदार है।
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान का आह्वान करते हुए पहले मतदान, फिर जलपान का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में केवल कमल का निशान और भाजपा को देखना है। भाजपा आएगी तो सुरक्षा होगी। मतदाताओं को एक-एक वोट की अहमियत याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों का एक-एक वोट केवल राज्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। क्योंकि यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता।
2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था।
इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा।
वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे: PM
भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।
इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नही हैं: PM @narendramodi
पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ इलाकों तक ही सीमित ना रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है: PM @narendramodi
हम चाहते हैं आने वाले 25 वर्षों में जब देश आज़ादी के सौ साल पूरे करे तो यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायता दी जाए: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने बिजनौर की नगीना काष्ठ कला को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में शामिल किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
इस वजह से आज बिजनौर की कला की पहचान विदेशों में और बढ़ रही है।
दुनिया भर में मशहूर मुरादाबाद के पीतल को भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से जोड़ा गया है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार और यूपी की भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के सम्मान और उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है।
इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है: PM @narendramodi
पिछली सरकारों में यूरिया आती थी किसानों के लिए लेकिन चली जाती थी कालाबाजारी करने वालों के पास।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
हमने प्रदेश में वर्षों से बंद पड़े गोरखपुर खाद कारखाने को फिर से चालू किया है।
वहां से निकला नीम कोटेड यूरिया पूरे प्रदेश के किसानों के खेतों को लाभ पहुंचाएगा: PM @narendramodi
आपको जानकर आश्चर्य होगा पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
योगी जी की सरकार में किसानों से अनाज खरीद में हर साल रिकार्ड बनाया गया है: PM @narendramodi
अपने किसानों को, और पूरे पश्चिमी यूपी को मैं एक बात और याद दिलाना चाहता हूँ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा।
जब उनकी सरकार थी, तब वो इस इलाके में, आपके गांवों में कितनी बिजली देते थे? - PM @narendramodi
आप याद करिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी।
हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई।
योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है।
हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है: PM
पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
उनके इस मॉडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे: PM @narendramodi
पहले की सरकारों ने यूपी की छवि को ख़राब किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
आज यूपी पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बन रहा है।
यह सिर्फ भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही हो सकता है।
क्योंकि हमारी सोच ईमानदार और काम असरदार है: PM @narendramodi
ये लोग जात-पात के नाम पर बंटबारा करके भाजपा को रोकना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
मैं आपसे कहना चाहता हूँ, इस खेल से सावधान रहिएगा।
इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है।
भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी: PM @narendramodi
जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे, वो भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदलें तो फिर से लौटकर आयें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छिनैती का जो धंधा पाँच साल से ठप्प पड़ा है, यूपी की जनता से उसकी भरपाई करें।
इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुये हैं: PM @narendramodi
यूपी ने है भरी हुंकार,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 7, 2022
एक बार फिर योगी सरकार: PM @narendramodi