प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड में जो विकास किया है उससे राज्य को नई पहचान मिली है। यहां न केवल पलायन रुका है, बल्कि उत्तराखंड विकास के शिखर की ओर बढ़ चला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा का संकल्प है, जितनी ऊंचाई हमारे पहाड़ों की है, उससे अधिक ऊंचाई तक हमें उत्तराखंड के विकास को लेकर जाना है। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी ताकत और समर्पण से आपकी सेवा में लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है। इसलिए मैं कहता हूं, ये दशक उत्तराखंड का दशक है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने सबके विकास पर जोर देते हुए कहा, “विकास तभी होता है जब बिना भेदभाव के काम किया जाए! इसीलिए हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! हमारे लिए तो पूरा उत्तराखंड देवभूमि है। यहां का एक-एक बच्चा हमारे लिए देवतुल्य है। हमने केदारखंड में केदारनाथ को विकास की नई ऊंचाई दी है। अगले पांच साल में मानसखंडटूरिज़्मसर्किट. डबल इंजन सरकार की बड़ी प्राथमिकता रहने वाला है। चार धाम ‘आलवेदर’ रोड प्रोजेक्ट का लाभ टनकपुर-पिथौरागढ़सेक्शन में भी मिलने वाला है। अभी कुछ समय पहले ही मुझे हल्द्वानी में कुमाऊं के लिए 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिला था। ये विकास पर्यटन और रोजगार की असीम संभावनाएं लेकर आएंगे।”
वैश्विक महामारी कोरोना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करती रही। हमने हर एक गरीब की चिंता की और वैक्सीन पहुंचाई। चाहे बर्फबारी हो, सामने नदी-नाले हों, प्राकृतिक आपदा की घटनाएं हों, सब संकटों को पार करके हमारे परिश्रमी हेल्थवर्कर्स गांव-गांव तक पहुंचे। ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचे, इसी लक्ष्य के साथ हमने काम किया। मैं इसके लिए पूरी उत्तराखंड सरकार को और उनके सभी कर्मचारियों को हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पहुंचाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना का काम तो चल ही रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सपना भी आने वाले समय में जरूर साकार होगा। इस परियोजना के बारे में सबसे पहले अंग्रेजों के समय में सोचा गया था, सोचिए जब देश गुलाम था, तब इसकी चर्चा हुई थी, लेकिन न अंग्रेज कुछ कर पाए और न ही कांग्रेस। हमने तय किया है कि इन सपनों को साकार कर के रहेंगे। बीजेपी सरकार कुमाऊं क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण रेल परियोजना पर भी काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “डबल इंजन की सरकार के लिए उत्तराखंड का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने उत्तराखंड के लिए विशेष पर्वतमाला परियोजना बनाई है। इसके तहत पहाड़ों पर आधुनिक कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा। आधुनिक सड़कों और पुलों के साथ-साथ रोप वे भी बनाए जाएंगे। इसका लाभ उत्तराखंड के स्थानीय लोगों, पर्यटकों के साथ-साथ देश की सुरक्षा में डटे सेना के जवानों को भी होगा। सीमावर्ती गांवों के लिए हमने वायव्रेंटविलेज योजना बनाई है। ताकि सीमा के आखिरी गांव तक सड़क, पानी, बिजली और ऑप्टिकलफाइबर नेटवर्क पहुंच सके।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सीमावर्ती जिलों में हमने एनसीसी स्कूल चालू करने का निर्णय किया है। इसके कारण नौजवानों की स्पेशल ट्रेनिंग होगी। इतना ही नहीं सैकड़ों नए सैनिक स्कूल बनाने का भी निर्णय किया है। यह देश के नौजवानों के लिए बहुत बड़ा काम होने वाला है। ये चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला है। आपको तय करना है कि इस चुनाव में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले लोग चाहिए कि पलायन को बढ़ावा देने वाले लोग। एक तरफ पुष्कर सिंह धामी जी के युवा नेतृत्व वाली सरकार है, जो पर्यटन, प्रगति, प्रकृति और रोजगार के लिए काम कर रही है। दूसरी ओर, वो पुरानी मानसिकता है जिसने दशकों तक उत्तराखंड में पलायन के हालात पैदा किए!
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने कटारमलसूर्यमंदिर को उसकी पहचान देने का संकल्प लिया है। स्वदेश दर्शन योजना के तहत हमारी सरकार कटारमल में काफी कार्य कर चुकी है। हम जल-जीवन मिशन के जरिए घर-घर पानी पहुंचा रहे हैं। उत्तराखंड में 8 लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। मेडिकलकॉलेज से लेकर एम्स तक बनाए जा रहे हैं। पिथौरागढ़ में बाबू जगजीवन राम गवर्नमेंट मेडिकलकॉलेज का उदाहरण आपके सामने है। हमारी सरकार ने अल्मोड़ामेडिकलकॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार किया है। राज्य में पांच नए डिग्री कॉलेजों का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि आपको भूलना नहीं है। इन लोगों ने अपनी सियासत के लिए दशकों तक उत्तराखंड राज्य की मांग का गला घोंटा। ये सपना तब पूरा हुआ, जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार आई। पीएम मोदी ने अपने अंदाज में कहा कि याद रखिएगा- पहले मतदान, फिर जलपान। आगामी 14 फरवरी को आज जैसी धूप खिले या न खिले लेकिन पूरे प्रदेश में कमल जरूर खिलना चाहिए।
After campaigning in Uttarakhand, Uttar Pradesh and Goa yesterday, I'm back among you in Almora today.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
The enthusiasm people have for the BJP in every state is unparalleled: PM @narendramodi
उत्तराखंड के लोग ये बात जानते हैं कि, भाजपा सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का उज्जवल दशक बना सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
इसलिए, एक बार फिर डबल इंजन की सरकार, उत्तराखंड में आना तय है: PM @narendramodi
पिछले पाँच साल में डबल इंजन की सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी ताकत से काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है।
भाजपा ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है, वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है: PM @narendramodi
हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’!
उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’: PM @narendramodi
टीके पर टोकाटाकी करने वाले ये लोग क्या कह रहे थे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
ये कहते थे कि पहाड़ों पर हर एक गाँव तक वैक्सीन पहुँच ही नहीं सकती!
उत्तराखंड पर इतना अविश्वास है इन लोगों का।
जबकि भाजपा सरकार, उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करती रही: PM @narendramodi
उत्तराखंड में आपसे वो लोग वोट मांगने आ रहे हैं, जिन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
भारत में हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया, पूरे देश ने देखा, उत्तराखंड उन राज्यों में शामिल हुआ जिसने सबसे पहले 100% पहली डोज़ का रिकॉर्ड बनाया: PM
यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहाँ तो ऐसे ही चलना पड़ता है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘आल वेदर’ रोड का काम चल रहा है।
जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहाँ आज पहाड़ों पर रेल भी पहुँच रही है: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार के लिए, मेरे लिए, उत्तराखंड का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
अभी आपने इस बार के बजट को देखा होगा।
हमने उत्तराखंड को ही विशेष ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई है- पर्वतमाला परियोजना: PM @narendramodi
ये चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
एक तरफ पुष्कर सिंह धामी जी के युवा नेतृत्व वाली सरकार है, जो पर्यटन, प्रगति और रोजगार के लिए काम कर रही है।
दूसरी ओर, वो पुरानी मानसिकता है जिसने दशकों तक उत्तराखंड में पलायन के हालात पैदा किए: PM @narendramodi
काली कमाई होती रहे, दरबार में पहुँचती रही, और दरबार की कृपा आती रहे!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
और गरीब के साथ क्या होता था?
उसे अपना गाँव, अपना घर, अपने पहाड़ छोड़कर जाना पड़ता था।
भाजपा की सरकार आई, तो पहली बार पूरी ताकत से स्थिति बदलने के लिए काम हुआ: PM @narendramodi
मैं यहाँ आता था तो देखता था माताओं-बहनों को सर पर बँठों में कितनी कितनी दूर पानी लाने जाना होता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
साथ में छोटे बच्चे भी डब्बे या छोटे से कुप्पे में पानी ढोते थे।
लेकिन काँग्रेस के लोगों को इसकी चिंता नहीं होती थी।
उन्हें उत्तराखंड से ज्यादा चिंता दिल्ली के दरबार की रहती: PM
डबल इंजन की सरकार, गरीब का दर्द समझती है, उसकी दिक्कतों को दूर करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
कोरोना संकट के समय में हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए मुफ्त राशन की ज़िम्मेदारी भी निभाई है: PM @narendramodi
इस बार फिर लटकाने वाले लोग जनता को भटकाने के लिए फिर से बड़े बड़े वायदे कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
लेकिन बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से, उत्तराखंड के लोग इनकी सच्चाई समझते हैं।
आप याद रखिए! इन्हें एक ही काम आता है- भ्रष्टाचार!
बीजेपी की सरकार में ईमानदारी से विकास के काम हो रहे हैं: PM
मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा, उत्तराखंड से जुड़ाव नहीं है, ये तो हमें पता चलता है, इसका तो पूरे उत्तराखंड को अनुभव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
लेकिन कम से कम उत्तराखंड के बारे में पढ़ लिख तो लीजिए, कुछ जान समझ तो लीजिए: PM @narendramodi
जिस उत्तराखंड के हर घर से सेना के वीर जवान निकलते हैं, जिस उत्तराखंड की सन्तानें दुश्मन की गोली, गोलों और तोपों के सामने नहीं डरतीं, उनके नाम के आगे ये लोग डर जोड़ रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
ये लोग ‘उत्तराखंडियत’ की बात करने वाले लोग नहीं, ये खंड-खंड करने वाले, तोड़ने वाले लोग हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2022
अब तो देवभूमि में यूनिवर्सिटी के नाम पर भी तुष्टीकरण का जहर घोलने की बातें सुनाई दे रही हैं।
हमें इस विभाजनकारी सोच से देवभूमि की पवित्रता को नष्ट नहीं होने देना है: PM @narendramodi