दिल्ली के ये चुनाव, इस दशक का पहला चुनाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
ये दशक, भारत का दशक होने वाला है।
और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी।
आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष है और दूसरी तरफ इन फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है: PM @narendramodi
दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए: PM @narendramodi
दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए: PM @narendramodi
दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है जो उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली के बेघर लोगों का क्या अपराध है जो उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर नहीं मिलता: PM @narendramodi
दिल्ली के किसानों का क्या कसूर है जो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलता, उनके बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर नहीं होते?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली के Daily Commuters का क्या कसूर है जो मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार को दो साल तक मंजूरी नहीं दी गई: PM @narendramodi
देश की राजधानी दिल्ली का विकास, 21वीं सदी की अपेक्षाओं-आकांक्षाओं के मुताबिक होना पूरे देश के लिए और दिल्लीवासियों के लिए आवश्यक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
ये तभी संभव हो सकता है, जब नकारात्मकता की राजनीति बंद हो।
जब राजनीति के मूल में देशवासियों का हित हो, राष्ट्रहित हो: PM @narendramodi
आज आयुष्मान भारत योजना, जितने लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है, वो अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की जनसंख्या के बराबर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
जनधन योजना के तहत हमने जितने गरीबों के बैंक अकाउंट खोले हैं, उसकी संख्या अमेरिका की कुल आबादी से भी ज्यादा है: PM @narendramodi
मुद्रा योजना के तहत हमारी सरकार ने कम ब्याज पर जितने ऋण दिए हैं, वो ब्राजील की कुल जनसंख्या से ज्यादा हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
अपनी बीमा सुरक्षा योजनाओं से हम जितने गरीबों को सुरक्षा कवच दे रहे हैं, उसकी संख्या रूस की population से ज्यादा है: PM @narendramodi
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने जितने शौचालय बनवाए हैं उसकी संख्या मिस्र-ईजिप्ट की कुल आबादी से ज्यादा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
उज्ज्वला योजना के तहत हमने गरीब माताओं-बहनों को जितने मुफ्त कनेक्शन दिए हैं, वो जर्मनी की जनसंख्या के बराबर है: PM @narendramodi
दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव के समय भाजपा पर विश्वास दिखाया,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
अब इसी विश्वास के कारण ही, दिल्लीवाले आज सीना तान कर के कह रहे हैं-
देश बदला, अब....दिल्ली बदेंलेंगे: PM @narendramodi
दिल्ली को ऐसी सरकार भी चाहिए जो समय आने पर देश के पक्ष को मजबूत करे, हमारे वीर सैनिकों के साथ खड़ी हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए, जो आतंकी हमलों के समय में भारत के पक्ष को कमज़ोर करे, जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दे: PM @narendramodi
दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो CAA, आर्टिकल-370 जैसे, राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ दे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
अपनी राजनीति के लिए, तुष्टिकरण के लिए लोगों को भड़काने वाले दिल्ली का हित कैसे करेंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षाबलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते: PM @narendramodi
सिटिजनशिप अमेंडमेंट कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लोगों से झूठ बोला जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली की जनता सबकुछ देख रही है, सबकुछ समझ रही है: PM @narendramodi
दिल्ली की 1700 से अधिक अवैध कॉलोनियों में 40 लाख लोगों को घरों के अधिकार का ही विषय दिल्ली कैसे भूल सकता है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
यहां जो शासन में हैं, वो तो कोशिश में थे कि किसी तरह और एक दो साल के लिए ये मामला टाल दिया जाए: PM @narendramodi
ये भाजपा का दम है, भाजपा ने इच्छाशक्ति दिखाई और आज 40 लाख दिल्लीवालों को अपने मकान, अपनी दुकान का हक मिल गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली भाजपा ने ये भी संकल्प लिया है कि इन तमाम कॉलोनियों के विकास के लिए अलग से एक डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
कॉलोनीज़ डेवलपमेंट बोर्ड बनाया जाएगा।
ये बोर्ड इन 1700 कॉलोनियों में जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए काम करेगा: PM @narendramodi
दिल्ली में 21वीं सदी का आधुनिक से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, ट्रांसपोर्ट का आधुनिक सिस्टम हो, यहां के लोगों को आधुनिक टेक्नोलॉजी का पूरा लाभ मिले, यहां के लोगों के पास सारी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हों, स्वच्छ पानी हो, स्वच्छ हवा हो, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
दिल्ली में ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे का काम कितने वर्षों से चल रहा था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
लोग इंतजार करते-करते थक गए थे कि न जाने कब पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का काम पूरा होगा।
बरसों से अटका हुआ ये काम पूरा हुआ हमारी सरकार बनने के बाद: PM @narendramodi
दिल्ली मेट्रो से अटल जी का नाम जुड़ा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
अटल जी के बहुत प्रयासों के बाद ही दिल्ली में मेट्रो शुरू हो पाई थी।
अब हमारी सरकार का प्रयास दिल्ली में मेट्रो के विस्तार को और बढ़ाने का है: PM @narendramodi
दिल्ली और सुंदर बने, यहां के लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले, इस ओर हमारा प्रयास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
यमुना को स्वच्छ बनाने से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ही हमारी सरकार यमुना रिवर फ्रंट पर भी काम कर रही है।
ये रीवर फ्रंट 21वीं सदी में दिल्ली की शान बनेगा: PM @narendramodi
पुरानी धरोहरों में नयापन लाने के साथ ही नई धरोहरों को भी विकसित किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
इंडिया गेट के पास ही भव्य नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का काम भी हमने किया: PM @narendramodi
हमारे देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के बारे में कभी चर्चा नहीं होती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
ये हमारे वो भाई-बहनों है जो घरों में झाड़ू-बर्तन करते हैं, कपड़े धोते हैं, बच्चों को स्कूल छोड़ते है, सड़कों में, रेहड़ी-ठेलो पर काम करते हैं, कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करते हैं: PM
इतने सालों तक किसी सरकार ने इनसे ये नहीं पूछा कि बुढ़ापे में या किसी हादसे की स्थिति में क्या करते हो, कैसे जीवन बिताते हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
ये हमारी ही सरकार है जिसने ऐसे साथियों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन की सुविधा शुरू की है: PM @narendramodi
हर भारतवासी, हर दिल्लीवासी के जीवन को आसान बनाना हमारी प्राथमिकता रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
आज एक देश, एक सुविधा की तरफ आगे बढ़ रहा है।
एक देश एक राशन कार्ड एक ऐसी व्यवस्था है, जिसका दिल्ली के गरीबों को भी बहुत लाभ मिलेगा: PM @narendramodi
एक देश एक टैक्स यानि GST ने भी सामान्य जरूरत की लगभग 99 प्रतिशत चीजों के दाम कम किए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
वरना पहले जिस तरह महंगाई बढ़ रही थी, उनकी रसोई का बजट और ज्यादा बढ़ गया होता।
हमने इसे काबू में करने का काम किया है: PM @narendramodi
सरकार ने Fastag Card की सुविधा भी शुरु की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
इससे हाईवे पर टोल प्लाज़ा में जो जाम लगता था, वो कम हो रहा है।
इसका लाभ दिल्ली को भी मिल रहा है।
हम एक देश, एक कार्ड की व्यवस्था की तरफ भी बढ़ रहे हैं जिसमें मेट्रो से लेकर शॉपिंग तक का एक ही कार्ड होगा: PM @narendramodi
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से देश के शैक्षणिक संस्थानों में बेटियों के नामांकन का अनुपात अब लड़कों से अधिक हो गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2020
मैं दिल्ली बीजेपी का आभार व्यक्त करता हूं, कि उन्होंने बेटियों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के बेहतरीन संकल्प लिए हैं: PM @narendramodi