Quoteअमृतकाल के 25 वर्षो में हिमाचल में तेज विकास और स्थिर सरकार जरूरी है: सुंदरनगर की जनसभा में पीएम मोदी
Quote"झूठे वादे करना और झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी चाल रही है": सुंदरनगर की जनसभा में पीएम मोदी
Quoteविकास को अगले स्तर तक ले जाने के लिए छोटे राज्यों को अब स्थिर सरकारों की ओर अग्रसर होना चाहिए: सोलन में पीएम मोदी
Quoteसोलन से लेकर शिमला तक पूरे इलाके को एजुकेशन और मेडिकल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है: बीजेपी सरकार के विकास कार्यों पर पीएम मोदी

|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर और सोलन में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। भारत जब अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा, उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा। इसलिए अगले 25 साल का ये कालखंड बहुत ही अहम है। अमृतकाल के दौरान हिमाचल में और तेज विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोग जानते हैं कि स्थिरता, सेवाभाव, समभाव और विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता का मतलब भाजपा ही है। इसीलिए इस चुनाव में हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की वापसी की ठान चुके हैं। फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती जब कोई संकल्प ले लेती है, तो उसे सिद्ध कर के ही दम लेती है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है। गरीबी हटाने की बात हो या फिर वन रैंक वन पेंशन लागू करने का मामला, उसने कभी भी कोई वादे पूरे नहीं किए। झूठे वायदे करना और झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है। किसानों की कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस कितना झूठ बोलती रही है, इसका गवाह पूरा देश रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई ये है कि हिमाचल में दस साल पहले जिस घोषणापत्र पर वो चुनाव जीती, उसके ज्यादातर वादों पर अपने पांच साल में उसने हाथ तक नहीं लगाया।

पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी ओर भाजपा की पहचान अपने वादों को पूरा करने के लिए दिन-रात खपा देने की है। भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प इसी हिमाचल की धरती पालनपुर में लिया था। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा

|

कि भाजपा के संकल्पों की सिद्धि का एक उदाहरण वन रैंक वन पेंशन का वादा भी है, जिसे पूरा करके दिखाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के इतिहास से पर्दा उठाते हुए कहा कि आज के युवा तो ये भी नहीं जानते होंगे कि आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में किया था। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक उसने रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई, हजारों करोड़ के घोटाले किए। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश, रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने। लेकिन बीते आठ वर्षों से केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत होने का अभियान चला रही है, अपने हथियार खुद बनाने पर जोर दे रही है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की स्मृतियां आज भी मुझे अपनी तरफ खींचती हैं। इसलिए हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। कुछ साल पहले जब मैंने इजरायल के दौरे पर हिमाचली टोपी पहनी, तो इसकी चर्चा बहुत दिनों तक हुई थी। अभी कुछ महीनों पहले जब मेरी नेपाल के प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई, तो मैंने उन्हें कांगड़ा की राधा-कृष्ण पेंटिंग उपहार में दी थी। कुछ दिन पहले जब मैं केदारनाथ जी में था, तो जो चोला-डोरा मैंने पहना था, वो मुझे हिमाचल की एक बहन ने ही भेंट में दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों का ये स्नेह अमूल्य है। इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता। लेकिन हिमाचल का विकास करके, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर मैं अपना ये दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं।

|

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जो छोटे-छोटे राज्य हैं, वहां भी अस्थिर सरकारों का लंबा दौर रहा है। छोटे राज्यों ने इसका बहुत नुकसान उठाया है। लेकिन बीते वर्षों में उत्तराखंड हो, गोवा हो, मणिपुर हो, ऐसे अनेक राज्यों ने स्थिर सरकारों पर भरोसा किया है। भाजपा छोटे राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी दोबारा जीतकर आई है। हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति उसकी जवाबदेही भी होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल में जयराम जी की सरकार ने जो विश्वास हासिल किया है, उनकी पूरी टीम ने पांच साल जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाना तय कर लिया है।

|

पीएम मोदी ने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, कांग्रेस का मतलब स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी। कांग्रेस का मतलब भाई-भतीजावाद की गारंटी। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा कि एक तरफ हिमाचल प्रदेश की जनता को महज 15 घर देने वाली कांग्रेस की सरकार है, वहीं दूसरी तरफ गरीबों को देने के लिए 8000 घर बनाने वाली डबल इंजन की सरकार है। अब आप को ही तय करना है कि सिर्फ 15 घर बनाने वाली कांग्रेस चाहिए या 8000 घर बनाने वाली भाजपा की सरकार। पीएम ने कहा कि देश के छोटे-छोटे राज्य हमेशा स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। झूठे वादे करके कुछ सीटें जीतकर ये स्वार्थी समूह सिर्फ अपना हित साधते हैं। ये भ्रष्टाचारी लोग समाज और देश की एकता को तोड़ने की साजिशें रचते हैं। हिमाचल को ऐसे हर स्वार्थी समूह से बच कर रहना है और इनके खेल से खुद को बचाकर रखना है।

|

 

PM @narendramodi recalls his long association with Himachal Pradesh. pic.twitter.com/hDXBwBY5mY

— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 5, 2022

सुन्दर नगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • Lalit Kumar soni November 17, 2022

    विश्वास है मोदी जी आप के ऊपर
  • Narayana Samy Dgl November 15, 2022

    congratulation
  • CHANDRA KUMAR November 08, 2022

    वर्तमान समय में बीजेपी एक बहुत बड़ी गलती कर रहा है, जिसे कहते हैं जनता के अंदर निराशा उत्पन्न करना, या निराशा उत्पन्न होने देना। ऐसे में जनता एक अजनबी को अपना नेतृत्व कर्ता बना लेगी, क्योंकि उसे कहीं आशा नजर आ रही है। क्या बीजेपी ने 2022 में कोई अनूठा कार्य किया है? यदि नहीं, तो जनता केजरीवाल को एक मौका क्यों नहीं देगी ? आप कुछ गलत कीजिए, आप कुछ सही कीजिए, लेकिन कुछ नया करते रहिए। जनता को लगना चाहिए आप उनके लिए कुछ प्रयास कर रहे हैं। कोई साम्राज्य उसी दिन ध्वस्त हो जाता है, जिस दिन जनता को विश्वास दिला दिया जाता है की तुम्हारे बारे में कुछ भी सोचा नहीं जा रहा है। सबसे पहले बीजेपी को गुजरात का किला बचाना चाहिए, केजरीवाल उसे ध्वस्त करने के लिए बैचेन है। गुजरात की जनता को रातों रात कुछ दे पाना संभव नहीं है। लेकिन गुजरात की जनता के मन में बीजेपी सरकार के प्रति लगाव उत्पन्न करना जरूरी है। गुजरात में अखिल भारतीय संग्रहालय खोला जाए। इसके लिए नए भवन बनाने में समय बरबाद करने की जगह, किसी बड़े सरकारी भवन को तत्काल ही संग्रहालय घोषित कर दिया जाए। उसमें विक्टोरिया मेमोरियल के सभी प्राचीन वस्तु, दिल्ली तथा आगरा से अनेक प्राचीन वस्तुओं को लाकर सजाया जाए। उस संग्रहालय में गुजराती गौरव को बढ़ाने वाले पेंटिंग्स, साज सज्जा आदि को लगाया जाए। उस संग्रहालय के अंदर प्रत्येक महीना कला प्रदर्शनी, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए, जैसे शिल्प कला, पकवान (पाक ) कला, बुटीक आदि आदि। गुजरातियों को प्रत्येक जिला से मुफ्त बस यात्रा द्वारा इस संग्रहालय तक लाया जाए। कोशिश रहे की सभी पंचायत से कुछ व्यक्ति इस संग्रहालय तक आ जाए, तभी वह पंचायत में इस संग्रहालय का चर्चा करेगा।
  • Govinda soni November 07, 2022

    it will be clean sweep for bjp
  • Ranjit singh November 06, 2022

    modi modi
  • jagdeep bharat November 06, 2022

    bharat Mata ki Jai 🙏
  • PRATAP SINGH November 06, 2022

    🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 भारत माता कि जय। 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  • Manorama Sharma November 06, 2022

    नरेंद्र भाई मोदी जी नमस्कार गुजरात और हिमाचल में चुनावों की तिथि के आ जाने के बाद से प्रचार ने जोर पकड़ लिया है ईश्वर से यही प्रार्थना है कि भगवान दोनों जगहों पर आपको विजय श्री दिलाएं भाई जी आपके काम से भारत ही नहीं बल्कि संसार के लोग खुश हैं । और उसका लाभ भी उठा रहे हैं। परंतु प्रदेशों की सरकारें आपके नेतृत्व में काम तो कर रही हैं ।औरआपके नाम की वजह से ही वे विजयी भी होते हैं परंतु यदि जनसाधारण की मंसा पूछी जाए तो इन प्रत्याशियों की के विजयी होने में आपके काम और आपके नाम के अलावा उनका कोई भी योगदान नहीं होता है । सारा भारत चाहता है कि हमेशा आप ही विजयी हों परंतु कालांतर में आपके ये निकम्में प्रत्याशी ही आपको कष्ट पहुंचाएंगे तो कृपया प्रदेशों में ये वास्तव में जनता के लिए क्या-क्या काम कर रहे हैं इसके कार्यों का सच्चा आकंलन आपके सामने यथार्थ रूप में होना चाहिए।। धन्यवाद मनोरमा शर्मा पूर्व जिला महामंत्री महिला मोर्चा हरिद्वार उत्तराखंड
  • Kishore Chandra Sahoo. November 06, 2022

    Bharat now'it's One Strong country under Hon'ble Modiji, which has a Great potency to do Better of India Today and Indian's 💕 Ur Congress Was before so many Year's.Whyte the Himachal Pradesh remaining undeveloped??It's due to Unusual Corruption in Private and Party Etc to Loot Economy of Past days.Now BJP 🙏 Govt machinery can definitely do better than before with people and community's Resources.jai Hind Jai Modiji Jai Ho.
  • प्रकाश नारायण कश्यप November 06, 2022

    हर हर महादेव जय ललिता माई कामाक्षी
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s fruit exports expand into western markets with GI tags driving growth

Media Coverage

India’s fruit exports expand into western markets with GI tags driving growth
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 फ़रवरी 2025
February 22, 2025

Citizens Appreciate PM Modi's Efforts to Support Global South Development