Quoteसागवाड़ा में पीएम मोदी ने कहा, जहां से कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
Quoteकांग्रेस ने देश के करोड़ों आदिवासियों की कभी सुध नहीं ली... भाजपा ने उनके लिए अलग मंत्रालय बनाया और उनके कल्याण के लिए बजट बढ़ाया: पीएम मोदी
Quoteसागवाड़ा में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को हटाना जरूरी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं राजस्थान में तेजी से लागू हो सकें।
Quoteआज पूरा राजस्थान एक सुर में कह रहा है, 'गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी': कोटड़ी में पीएम मोदी
Quoteपीएम मोदी ने राजस्थान के कोटड़ी में पेयजल से जुड़ी योजनाओं में घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के सागवाड़ा और कोटड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि कभी गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा। आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि केंद्रों ने ये भी संभव कर दिखाया है। कांग्रेस ने तो गरीब और आदिवासियों को झुग्गियों में रखा और पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया था। पीएम मोदी ने कहा, ''आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी कर रहा हूं। इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में ये विचार आया है कि अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।''

|

डूंगरपुर के सागवाड़ा में पहली सभा में कांग्रेस के कुशासन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है। कांग्रेस के नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए और आपके बच्चे चुन-चुन करके बाहर कर दिए गए। इसलिए ऐसे लोगों को राजस्थान की धरती से चुन-चुनकर साफ करना है। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस के काले कारनामे लाल डायरी के पन्नों में दर्ज हैं। लोकतंत्र ने जनता को कुशासन वाली इस सरकार को बदलने का मौका दिया है, इसे हाथ से जाने नहीं देना है।''

कांग्रेस के झूठे वादों पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने दशकों के अपने शासनकाल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में हमारी सरकार ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।''

|

कांग्रेस के अत्याचार और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को साफ करो, तभी प्रदेश अत्याचार और भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकेगा। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो।'' उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के राजस्थान के विकास के लिए निवेश और नौकरी बहुत जरूरी है और ये सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही संभव कर सकती है। 

आदिवासी कल्याण पर पीएम ने कहा, ''भाजपा ही है, जिसने आदिवासी कल्याण के लिए अलग मंत्रालय बनाया, जिसने आदिवासी कल्याण का बजट कई गुना बढ़ाया।'' उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को न्याय मिले, इसलिए पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान शुरू किया गया है, जो आदिवासी समाज का जीवन बदलने वाला है। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार में तो करीब 90 वन उपजों पर एमएसपी भी मिल रही है। जब तक इस देश का एक भी गरीब चिंता में है, तब तक मोदी निश्चिंत नहीं हो सकता है। 

|

कांग्रेस के परिवारवाद पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस कभी एक परिवार के आगे किसी को नहीं देखती। जो कांग्रेस के परिवार की ओर आंख उठाकर भी देखता है, कांग्रेस उसे नीचा दिखाने के लिए कोई-कसर बाकी नहीं छोड़ती। कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल को भी अपमानित किया। जबकि भाजपा ने बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े प्रमुख जिलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कराया है। इसके साथ ही गुजरात के केवडिया में विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न दलितों की है, न पिछड़ों की, न आदिवासियों की और न ही गरीबों की है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ एक परिवार की गुलाम होकर रह गई है। 

भीलवाड़ा के कोटड़ी में दूसरी जनसभा में कांग्रेस की जनविरोधी नीति पर पीएम ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो नीति जनता विरोधी बनाती है और निर्णय देश विरोधी करती है। कांग्रेस की नीति आतंकियों, दंगाइयों और अपराधियों पर नरमी की है। इसकी नीति कट्टर भ्रष्टाचार की भी रही है। कांग्रेस की इन्हीं नीतियों ने राजस्थान को अपराध में टॉप पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का गौरव पूरे देश की आन-बान-शान है, लेकिन कांग्रेस के राज में राज्य की संस्कृति पर भी बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने जो रास्ता पकड़ा है, वो प्रदेश को तबाही की ओर ले जाएगा। 

किसान कल्याण की बात करते हुए पीएम ने कहा कि राजस्थान भाजपा ने तय किया है कि किसानों को MSP के साथ-साथ बोनस भी दिया जाएगा। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां पीएम किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए केंद्र सरकार गोबरधन योजना चला रही है। इसके तहत राजस्थान में डेयरी उद्योग के विस्तार के साथ-साथ गोबरधन प्लांट भी लगाए जाएंगे। इससे किसानों को दूध के साथ-साथ गोबर से भी कमाई होगी और बदले में सस्ती जैविक खाद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के समापन पर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि उसके कई दिग्गज भी बोरिया-बिस्तर समेटने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि राजस्थान से कांग्रेस की सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए हटाया जाए। कांग्रेस ने पिछले 5 साल में राजस्थान को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस के घोषणा-पत्र को गुमराह-पत्र बताते हुए पीएम ने कहा कि इसमें कांग्रेस ने वही चालाकी दिखाई है, जो वो पिछले सात दशकों से करती आ रही है। कांग्रेस दशकों से कह रही है कि वो गरीबी खत्म करेगी। क्या कांग्रेस देश से गरीबी खत्म कर पाई? ये भाजपा की ही सरकार है, जिसमें पांच साल में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 100K internships on offer in phase two of PM Internship Scheme

Media Coverage

Over 100K internships on offer in phase two of PM Internship Scheme
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 फ़रवरी 2025
February 20, 2025

Citizens Appreciate PM Modi's Effort to Foster Innovation and Economic Opportunity Nationwide