प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में 2 रैलियों को संबोधित किया। उनकी पहली रैली करीमनगर और दूसरी रैली वारंगल में हुई। करीमनगर की जनसभा में उन्होंने कहा कि तीसरे फेज के चुनाव में कांग्रेस और इंडी अलायंस का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। अभी चार चरण के चुनाव बाकी है। जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से बीजेपी और NDA का विजय रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने इतने वर्षों तक एक ही काम किया। देश के हर सामर्थ्य को तबाह किया, देश की अर्थव्यवस्था को तबाह किया, .एग्रीकल्चर और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर, ये सदियों से भारत की ताकत थी। कांग्रेस ने उन्हें भी तबाह कर दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह है, कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फैमिली फर्स्ट की इसी नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव जी का भी अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का भी अपमान किया। कांग्रेस दफ्तर में एंट्री तक नहीं दी। ये बीजेपी- NDA सरकार है जिसने पीवी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक, ‘डबल आर टैक्स’, ‘डबल आर टैक्स’ की बहुत चर्चा हो रही है। ‘डबल आर’ टैक्स ने मिलकर के कलेक्शन में भी ‘ट्रिपल आर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसी लूट मचा रखी है इन्होंने। ये ‘डबल आर’, एक R तेलंगाना को लूटता है और लूटकर के दिल्ली में दूसरे R को देता है। ये डबल आर का खेल तेलंगाना को देखते ही देखते तबाह कर देगा’।
अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पांच साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी पांच साल से। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी- अडानी को गाली देना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं, जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में कि अंबानी- अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या? क्या सौदा हुआ है, आपने रातों-रात अंबानी-अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी- अडानी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब चोरी का माल टेंपो भर- भरकर के आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तुष्टीकरण की कीमत सबसे ज्यादा SC, ST और BC समाज को चुकानी पड़ती है। अब कांग्रेस फिर एक बार इस समाज के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। बाबा साहेब अंबेडकर भी संप्रदाय के आधार पर रिजर्वेशन के खिलाफ रहे हैं लेकिन, कांग्रेस आपका रिजर्वेशन छीनकर आपमें डाका डालकर आप में से लूट चलाकर, आपको बाबा साहेब अंबेडकर ने जो रिजर्वेशन दिया है, वो छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राममंदिर में ताला डलवाना चाहती है और ये खुलासा कांग्रेस में शाही परिवार के पूर्व सलाहकार ने किया है। उन्होंने बताया, कांग्रेस के शहजादे कोर्ट का फैसला पलटकर राम मंदिर निर्माण रोकने की प्लानिंग कर रहे थे।
वारंगल की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण ने दो बातें साफ कर दी हैं। पहला- NDA तीन चरणों में ही विजय रथ तेज गति से जनता आगे ले जा रही है। दूसरा-कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस हो या इंडी अलायंस, ये जहां सत्ता में आए, वो राज्य उनका ATM बन गया। अभी झारखंड से नोटों के पहाड़ निकले हैं। आपने देखा है न? इसके पहले कांग्रेस के एक सांसद के यहां 300 करोड़ कैश निकला था। और जब मोदी इनके ब्लैक मनी, इनके करप्शन पर कार्रवाई करता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे कोई गाली दे, मुझे गुस्सा नहीं आता है, मैं सहन कर लेता हूं। लेकिन आज शहजादे के फिलॉसफर ने इतनी बड़ी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। कोई मुझे बताइए, क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी। संविधान सर पर लेकर के नाचने वाले लोग, चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहा है। 13 मई को आपका वोट तेलंगाना को नुकसान पहुंचाने वालों को जवाब देगा। और इसलिए कमल के फूल पर बटन दबाना। आपका वोट देश को विकसित बनाएगा। आपका वोट तेलंगाना को विकसित बनाएगा’।
वारंगल का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
करीमनगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
People have already ensured the victory of the BJP MP in Karimnagar.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
The defeat of Congress here is so certain that they could hardly convince anyone to contest the elections.
And there's no sign of BRS here: PM @narendramodi pic.twitter.com/AJ3V89Fv4U
Congress - the source of problems for the country. pic.twitter.com/m0vXImtdnb
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
BJP's mantra - Nation First.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
Congress and BRS' mantra - Family First. pic.twitter.com/s2rUqqJEw0
Congress-BRS are connected by - Corruption.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
Congress-BRS are connected by – Appeasement Politics.
Congress-BRS are connected by – their model of zero governance. pic.twitter.com/3eAV0t7kiW
It is the NDA government which honoured PV Narasimha Rao Ji with Bharat Ratna. pic.twitter.com/1u5Rmv2Gac
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
Corruption is a common character of Congress and BRS. pic.twitter.com/Joe8vmlUax
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
MIM is already apprehensive about the BJP's challenge... But more than that, Congress and BRS are feeling unsettled. Both parties are focused on ensuring MIM's victory in Hyderabad. pic.twitter.com/N4PihqeDH7
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
Congress is currently searching for their seats with a magnifying glass, but after the fourth phase, they will need a microscope: PM @narendramodi pic.twitter.com/dmT1I5fSGB
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
The money of the people of Telangana is being looted in the name of RR tax. pic.twitter.com/KxSqDM7xv2
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024
Be it Congress or INDI alliance, the state where they come to power becomes their ATM. pic.twitter.com/ElarvFbWS0
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 8, 2024