विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने प्रचार अभियान को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने आज गुजरात के कालोल, छोटा उदयपुर और हिम्मतनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। भारत द्वारा G20 प्रेसीडेंसी संभालने पर पीएम मोदी ने कहा,"आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है, ऐतिहासिक दिन है। मां कलिका के आशीर्वाद से आज भारत की जी-20 में प्रेसिडेंसी शुरू होने का शुभ दिन है। जी-20 उन देशों का समूह है, जो विश्व के 75 प्रतिशत व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं।"
विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"जैसे मुंबई देश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है, वैसे ही कालोल, पंचमहल की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है। भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ने से, अर्थव्यवस्था के बढ़ने से बड़ा लाभ हालोल-कालोल जैसे औद्योगिक सेंटर को हो रहा है, पंचमहल को हो रहा है। आज पंचमहल जिले में 30 हजार करोड़ रुपए का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन होता है। इसी वर्ष लगभग साढ़े 9 हजार करोड़ का निर्यात पंचमहल जिले से हुआ है। हज़ारों साथियों को इसमें रोजगार मिल रहा है।"
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस, गुजरात की आस्था का, गुजरात के गौरव का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं गुजरात का सेवक हूं, देश का सेवक हूं, इसलिए कांग्रेस ने फिर एक बार मुझ पर गालियों की बौछार कर दी है।" कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की रावण वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,"मैं खड़गे जी का बहुत सम्मान करता हूं, आदर करता हूं। खड़गे जी को गुजरात भेजा गया और रामभक्त गुजरातियों की धरती पर उनसे मुझे रावण कहलवाया गया। ये बात सही है कि जब भगवान राम की बात आती है, तो कांग्रेस उनका अस्तित्व स्वीकार नहीं करती। ये बात सही है कि कांग्रेस को अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने से भी तकलीफ हो रही है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने मुझे गालियां देना अपना अधिकार समझ लिया है। लोकतंत्र पर भरोसा होता, तो कांग्रेस कभी ऐसा नहीं करती। लेकिन कांग्रेस का भरोसा सिर्फ एक परिवार पर ही है। परिवार ही कांग्रेस के लिए लोकतंत्र है, परिवार ही कांग्रेस के लिए देश है। काँग्रेस पार्टी में तो ये कॉम्पटिशन चलता है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है?”
छोटा उदयपुर जनसभा की हाइलाइट्स
छोटा उदयपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के 'गरीबी हटाओ' नारे पर निशानाा साधा। उन्होंने कहा, ''दशकों पहले कांग्रेस ने नारा दिया था ‘गरीबी हटाओ’। उन्हें बस नारा देना था, तो दे दिया। और इस बात को वो ऐसे कहते रहे जैसे ये काम किसी और को करना है। इसीलिए अपने शासन काल में कांग्रेस कहती रही गरीबी हटाओ, लेकिन अपने रास्ते से गरीब को हटाती रही।"
छोटा उदयपुर में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया और अपनी उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार के सर्वस्पर्शी विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी हमारा आदिवासी समाज है।" उन्होंने देश में आदिवासियों के विकास के लिए कुछ नहीं करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर भी कांग्रेस ने विरोध किया।"
'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,हमारा भारत, हमारा गुजरात अद्भुत कौशल, अद्भुत हस्तशिल्पियों, बुनकरों, कुटीर उद्योग का देश है। शायद ही कोई जिला हो जिसकी अपनी कोई पहचान ना हो। अब जैसे छोटा उदयपुर का ‘संखेड़ा’ अपने हस्तशिल्प, सागौन से बने फर्नीचर के लिए मशहूर है।
इस फर्नीचर की डिमांड दुनिया में है। मैंने खुद, दुनिया के कई देश के लोगों को संखेड़ा में बना लकड़ी का सामान उपहार में दिया है। ऐसे ही उत्पादों, ऐसी ही कला को बल देने के लिए भाजपा सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना बनाई है।"
हिम्मतनगर जनसभा की प्रमुख बातें
हिम्मतनगर में दिन की अपनी अंतिम रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"20 सालों में मूंगफली की बुवाई का क्षेत्र दोगुना से अधिक हो गया है। अब पहले के मुकाबले मूंगफली की 8 गुना अधिक की पैदावार साबरकांठा में होती है। मुझे बताया गया है, इस बार मूंगफली की खरीद में किसानों को बहुत अच्छा पैसा मिल रहा है।
20 साल में सब्जियों की बुवाई का क्षेत्र भी साबरकांठा में तीन गुना हो गया है। अब पहले के मुकाबले 5 गुना ज्यादा सब्जियां साबरकांठा में पैदा होती है। यहां आलू के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा से भी किसानों को बहुत आसानी हुई है। आज जब साबरकांठा के आलू से बनी फ्रेंच फ्राइज एक्सपोर्ट होती हैं तो हम सभी की खुशी बढ़ जाती है।"
उन्होंने आगे कहा,"किसानों की आय बढ़ाने के लिए, किसानों की जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा जाए, इसके लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। भाजपा सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों की मदद की है। यहां सांबरकांठा के किसानों को भी 480 करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मानन निधि के दिए गए हैं।"पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं का उल्लेख किया, जिससे राज्य के लोगों को लाभ हुआ।
कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा," गरीब हो, मध्यम वर्ग हो, दलित हो, आदिवासी हो, पिछड़ा हो, सबको इससे लाभ होता है। इसलिए रोड, रेल, एयरपोर्ट, इन सभी पर अभूतपूर्व निवेश आज किया जा रहा है। अभी महीना भर पहले ही असरवा-उदयपुर ट्रेन शुरू की गयी है। अहमदाबाद-उदयपुर के बीच का ये रूट ब्रॉडगेज हो गया है। इससे नॉर्थ गुजरात के जिलों को बहुत फायदा होगा। हिम्मतनगर में कृषि से लेकर उद्योगों तक, इस नई रेल लाइन का फायदा सभी को होगा। "
जनसभा में पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए मतदान जारी रखने का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कमल को वोट देने और मतदान केंद्र से जीतने के लिए प्रचार करने में मदद करें।"