“एनडीए सरकार ने, वह चाहे केंद्र में हो या फिर बिहार में, जितनी बड़ी चुनौती रही है, उतने ही बड़े प्रयास किए हैं। बात चाहे जीवन बचाने की हो, आजीविका बचाने की हो, एनडीए सरकार हर पल एक-एक नागरिक के साथ खड़ी रही है। दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही यह प्रयास किया है कि वह इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। आप सोचिए, संकट की इस घड़ी में, अमेरिका और यूरोप की कुल आबादी से भी ज्यादा लोगों के लिए देश ने अन्न की व्यवस्था की है। इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे देश के अन्नदाता को जाता है, हमारे किसानों को जाता है। आज राशन कार्ड धारकों को तो मुफ्त राशन मिल ही रहा है, जिन श्रमिक साथियों के पास राशन कार्ड नहीं भी है, उनको भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गरीब का चूल्हा जलता रहे, इसके लिए दिवाली और छठ पूजा तक मुफ्त राशन देने की वजह से उन्हें बहुत बड़ी मदद मिली है। इतना ही नहीं, बिहार की लाखों बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे गए, उज्ज्वला का गैस सिलेंडर मुफ्त पहुंचाया गया।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के छपरा में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने छपरा के साथ ही समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। छपरा में उन्होंने कहा, “आज आत्मनिर्भर बिहार के जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं, उसकी प्रेरणा और प्रोत्साहन सुशासन है, बिहार का बेहतर होता इंफ्रास्ट्रक्चर है। आज आप अपने आसपास देखिए, गंगाजी हो, कोसी हो या फिर दूसरी नदियां, आज जगह-जगह पुल बन रहे हैं। नदियों पर पुल बहुत कम होने की जो बिहार की सदियों पुरानी समस्या रही है, वह अब सुलझ रही है। बीते सालों में एनडीए सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, रेलवे और नदी जलमार्गों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है। इस क्षेत्र में पीएम पैकेज के तहत ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक के रेलवे के प्रोजेक्ट और करीब एक हजार करोड़ रुपए के हाइवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। हाइवे और रेलवे के साथ-साथ यहां अनेक युवाओं को रोजगार देने वाली डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री पर काम हुआ है। गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं।”
समस्तीपुर की चुनावी जनसभा में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, एनडीए की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे कुछ ठोस कारण हैं। आज एनडीए की फिर से सरकार वे बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है। वे बेटियां जो आज बिना किसी डर के पढ़ाई कर रही हैं, अपने सपनों को पूरा कर रही हैं, वे आज एनडीए के साथ हैं। वे जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वे एनडीए को ताकत दे रही हैं। घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतजार से मुक्ति दी, वे एनडीए की सरकार बना रही हैं। जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वे एनडीए के पक्ष में वोट डाल रही हैं। जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट एनडीए के लिए है, जिनके घर में उज्ज्वला का सिलेंडर पहुंचा है। जो कभी जरूरी सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर थे, आज जिनके पास सरकार खुद पहुंच रही है, बिहार का ऐसा हर परिवार आज एनडीए की जीत का आधार बन रहा है। एनडीए सरकार ने आज समाज के उस वर्ग के सपनों को, उसकी आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है, जो कभी वंचित था, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहा था।“
मोतिहारी की सभा में श्री मोदी ने कहा कि बिहार के जो श्रमिक परिवार दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उनके राशन से लेकर रोजगार के लिए इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है। इसके तहत गांवों में ही श्रमिक साथियों को रोजगार तो उपलब्ध कराया ही जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए भी मुफ्त राशन की व्यवस्था भी की गई। अब पूरे देश के लिए एक ही राशन कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि देश भर में कहीं भी हमारे श्रमिक साथी अपने हिस्से का सस्ता राशन ले पाएं। हाल ही में लॉन्च की गई स्वामित्व योजना को बिहार में भी लागू किए जाने की जरूरत पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव के घरों के, गांव की जमीन के कानूनी दस्तावेज दिए जा रहे हैं। इससे कब्जे की आशंका तो खत्म होगी ही, गांवों के घरों पर बैंकों से लोन भी लिया जा सकेगा।
पीएम मोदी ने कहा, “आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है, वह बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा, उसे और गौरवशाली बनाएगा। जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। जिस बिहार ने चाणक्य के अर्थशास्त्र को प्रेरणा दी, आज वही बिहार गैस आधारित अर्थनीति की दिशा देश को दिखा रहा है। आत्मनिर्भर बिहार, यहां के हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है। आत्मनिर्भर बिहार, यहां के गांव-गांव के सामर्थ्य को पहचान दिलाने का मार्ग है। आत्मनिर्भर बिहार, गांवों में उद्यम के, रोजगार के अवसर तैयार करने का अभियान है। आत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है। आत्मनिर्भर बिहार अभियान से यहां के मोती बटन से जुड़े उद्योग को और प्रोत्साहन मिलना तय है। देश के हर जिले में जो इस प्रकार के उत्पाद हैं, उनके लिए उद्योगों के क्लस्टर की योजना पर काम चल रहा है। खेती हो, पशुपालन हो, मछलीपालन हो, इससे जुड़े उद्योग और उद्यम आत्मनिर्भर चंपारण, आत्मनिर्भर बिहार का अहम हिस्सा हैं। पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बन चुका है। यहां डेयरी प्लांट भी लग चुका है, जिससे पशुपालकों को लाभ होता है। Drip और Sprinkler Irrigation के लिए भी बहुत बड़ी मदद दी जाती है। मोतिहारी सहित बिहार का एक बड़ा हिस्सा मीठे पानी की मछलियों का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। हाल में देश में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ी योजना बिहार से ही लॉन्च की गई है। मत्स्य संपदा योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए का निवेश मछली व्यवसाय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट बिहार में शुरू किए गए हैं।“
बगहा में रविवार की चौथी और अंतिम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के कोने-कोने में घूमने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि बिहार में फिर नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने के लिए बिहार की जनता ने मन बनाया है और वे आशीर्वाद दे रहे हैं। आपका वोट एनडीए के उम्मीदवारों को पड़ा तो आप देख लीजिएगा, बिहार आत्मनिर्भर बिहार के कदमों पर चल पड़ेगा। याद रखिए, पहले मतदान फिर जलपान। पहले चरण के मतदान के लिए भी मैं बिहार के मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहूंगा।
जिसकी नजर हमेशा गरीब के पैसों पर हो, उसे कभी गरीब का दुख, उनकी तकलीफ दिखाई नहीं देगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
वहीं भाजपा के नेतृत्व में, एनडीए का हमारा गठबंधन देश के गरीब के जीवन से, बिहार के गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज बिहार की महिलाएं, यहां की बेटियां, यहां के लोग NDA के विरोधियों से यही कह रहे हैं-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
एनडीए के वोट ना देब त का तोहरे के देब?: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
ये डबल युवराज, बिहार के लिए नहीं सोच सकते, बिहार की जनता के लिए नहीं सोच सकते: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज आप अपने आसपास देखिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
गंगाजी हो, कोसी हो या फिर दूसरी नदियां, आज जगह-जगह पुल बन रहे हैं, नदियों पर पुल बहुत कम होने की जो बिहार की सदियों पुरानी समस्या रही है, वो अब सुलझ रही है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज आत्मनिर्भर बिहार के जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं, उसकी प्रेरणा और प्रोत्साहन सुशासन है, बिहार का बेहतर होता इंफ्रास्ट्रक्चर है: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इस क्षेत्र में पीएम पैकेज के तहत ढाई हज़ार करोड़ रुपए से अधिक रेलवे के प्रोजेक्ट और करीब 1 हज़ार करोड़ रुपए के हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
हाईवे और रेलवे के साथ-साथ यहां अनेक युवाओं को रोजगार देने वाली डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री पर काम हुआ है: PM #NDASangBihar
जब छठी मईया की पूजा के दौरान, गंगाजी के किनारे हजारों-हजार महिलाओं की भीड़ जुटती है, तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है, साफ गंगा जी का पानी, स्वच्छता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं: PM #NDASangBihar
आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे: PM @narendramodi #NDASangBihar
पुल बनाने के लिए कौन काम करेगा जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं हो?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
कौन सड़क बनाएगा जब ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था।
सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था।
फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था: PM @narendramodi #NDASangBihar
किसी कंपनी को अगर कोई काम मिलता भी था, तो वो यहां काम शुरु करने से पहले सौ बार सोचती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
ये है जंगलराज के दिनों की सच्चाई, ये है जंगलराज के प्रतीकों की सच्चाई: PM @narendramodi #NDASangBihar
जिस राज में बच्चों का भी घर से निकलना मुश्किल हो, बेटे-बेटियों का निकलना मुश्किल हो, उस राज को चलाने वालों से बिहार क्या उम्मीद लगा सकता है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जिस राज में ये हाल रहा हो, वहां नए उद्योग लगने की तो छोड़िए, उद्योग बंद ही होंगे, मिलें बंद ही होंगी: PM @narendramodi #NDASangBihar
बिहार के नौजवान याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहा करती थीं-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
वो कहती थीं- घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकलना, बाहर ‘लकड़सुंघवा’ घूम रहा है।
बच्चों की माताएं उन्हें लकड़सुंघवा से क्यों डराती थीं?
उन्हें डर था अपहरण करने वालों से, किडनैपिंग करने वालों से: PM #NDASangBihar
जो अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए रघुवंश बाबू जैसे कर्मयोगियों के साथ ऐसा बर्ताव कर सकते हैं, वो बिहार के सामान्य युवाओं को अवसर कैसे दे पाएंगे: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
रघुवंश बाबू, जिन्होंने हमेशा सोशलिस्ट मूल्यों को आगे बढ़ाया, अपना पूरा जीवन बिहार की सेवा में लगा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
उनको कैसे अपमानित किया गया, ये पूरे बिहार ने देखा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
अभी हाल में ही बिहार की मिट्टी के सपूत, गोपालगंज से रिश्ता रखने वाले, वैवेल रामकलावन जी सैशेल्स देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज उनके ही क्षेत्र में आकर, इस क्षेत्र के लोगों की तरफ से, भारत की तरफ से मैं उन्हें फिर बधाई देता हूं: PM @narendramodi #NDASangBihar
एक समय था जब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
बीते 3-4 सालों में ही बिहार में 30 से ज्यादा पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं, जिसमें से एक केंद्र गोपालगंज में भी खोला गया है: PM @narendramodi #NDASangBihar
युवाओं की शिक्षा और कौशल के लिए इस पूरे क्षेत्र में व्यापक काम किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलटेक्निक कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज जैसे अनेक संस्थान बन चुके हैं।
यही विकास की, तेज़ विकास की मजबूत नींव है: PM @narendramodi #NDASangBihar
ये भी सच है कि बिहार के हज़ारों युवाओं का अलग-अलग कंपीटिशन की कोचिंग में, तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा दोनों लगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है: PM @narendramodi #NDASangBihar
युवाओं का विकास, उनका रोजगार, गरीबों, दलितों का, पिछड़ों का विकास, एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
हमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए बिना भेदभाव, सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है: PM @narendramodi #NDASangBihar
एक तरफ SC/ST का आरक्षण आने वाले 10 सालों तक बढ़ा दिया गया है तो वही, सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को भी 10% आरक्षण मिल चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
एक तरफ हमारे व्यापारी वर्ग के लिए राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया गया है, तो वही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है: PM #NDASangBihar
देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
देश के वीर जवानों, वीर बेटे-बेटियों के शौर्य और शूरता पर बिहार को, संपूर्ण देश को रत्तीभर भी संदेह नहीं रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
लेकिन सत्ता और स्वार्थ की राजनीति करने वालों ने खूब भ्रम फैलाने की कोशिश की।
और आज वही लोग बिहार के लोगों के सामने आकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं: PM #NDASangBihar
ये लोग देश के दुख में दुखी नहीं थे, ये लोग बिहार के नौजवानों के जाने पर दुखी नहीं थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
उस दौरान इन लोगों ने हर वो बात कही, जो हमारे जवानों का मनोबल तोड़ती है: PM @narendramodi #NDASangBihar
अभी दो-तीन दिन पहले हमारे पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकार किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब भी उतार दिया है, जो पुलवामा हमले के बाद अफवाहें फैला रहे थे: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नितीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
वो जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वो NDA को ताकत दे रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वो NDA की सरकार बना रही हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
बिहार के बेटे-बेटियां, जिन्हें आज मुद्रा लोन मिल रहा है, बैंकों ने जिनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें IIT-IIM-एम्स मिल रहा है, वो आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए NDA पर भरोसा कर रहे हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जिसको आज अपना पक्का घर मिल रहा है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज मिल रहा है
कोरोना काल में दीवाली-छठ पूजा तक जिनको मुफ्त राशन मिल रहा है
जो जरूरी सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर थे
आज जिनके पास सरकार खुद पहुंच रही है, बिहार का ऐसा हर परिवार आज NDA की जीत का आधार बना है: PM
बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
बिहार की धरती से ही दुनिया में लोकतंत्र की कोपल निकली थी।
जब जनता के हित में फैसले होते हैं, जब फैसलों में जनता की सहभागिता होती है, तभी लोकतंत्र भी मजबूत होता है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
यहां जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है: PM @narendramodi in Samastipur, Bihar #NDASangBihar
सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने?
महल बने, तो किसके बने?
बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों को काफिला बना, तो किसका बना: PM @narendramodi #NDASangBihar
NDA का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
एनडीए सरकार का निरंतर ये प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से छूट ना जाए।
सुविधा, सम्मान और सुअवसर में किसी के साथ भी कोई भेद नहीं होना चाहिए।
यही तो सुशासन का भी लक्ष्य है: PM #NDASangBihar
आज समस्तीपुर हो, बेगुसराय हो, खगड़िया हो, ये पूरा क्षेत्र आत्मनिर्भरता के इसी संकल्प का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
पीएम पैकेज के तहत आज यहां ग्रामीण सड़कों, नेशनल हाईवे और रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष काम किया जा रहा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
केंद्र सरकार ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का नया फंड बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इससे यहां के किसानों, मछुवारों, पशुपालकों को भी बहुत लाभ होगा: PM @narendramodi #NDASangBihar
जिनकी नीयत खराब हो,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो,
जो निर्णय सिर्फ अपने स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए लेते हों,
वो ऐसे हर प्रयास का विरोध ही करेंगे।
आज देश में कृषि क्षेत्र हो या देश की सुरक्षा से जुड़े काम, ये हर बात का विरोध कर रहे हैं: PM #NDASangBihar
याद रखिए, जब कोरोना का संकट सबसे ज्यादा था, जब पूरा बिहार कोरोना से लड़ रहा था, तब ये लोग कहां थे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इन्हें आपके विकास से नहीं, सिर्फ अपने विकास से लेना-देना है।
यही इनकी सच्चाई है, यही इनका तौर-तरीका है, यही इनकी ट्रेनिंग है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आप मुझे बताइए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं?
जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या: PM @narendramodi #NDASangBihar
कर्पूरी ठाकुर जी के बाद, बिहार के लोगों ने इस बात को 100 फीसदी सच होते देखा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी इमरजेंसी के दिनो के बाद जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होने एक इंटरव्यू दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
उन्होने उस इंटरव्यू में कहा था- सत्ता के आसपास अवसरवादियों को शरण या तरजीह बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए। वर्ना वो मुझे नहीं तो मेरे बेटे या संबंधियों को भ्रष्ट करेंगे: PM #NDASangBihar
चंपारण मे, मोतिहारी में आना तो बहुत बार हुआ है, लेकिन अयोध्या मे भव्य राममंदिर का निर्माण शुरु होने के बाद आज पहली बार यहां आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
सदियों के लंबे इंतज़ार के बाद, तप-तपस्या के लंबे दौर के बाद, जो अवसर आया है, उसके लिए रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी को मैं बधाई देता हूं: PM
जब कोरोना का संकट देश में आया तो सबसे पहले गांव, गरीब और किसान के बारे में ही सोचा गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
ये संक्रमण गांव तक ना फैले, इसके लिए सही समय पर लॉकडाउन किया गया।
गरीब परिवारों को भूखा ना सोना पड़े इसके लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई: PM #NDASangBihar
बिहार के जो श्रमिक परिवार दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उनके राशन से लेकर रोज़गार के लिए इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
या फिर नीतीश जी के नेतृत्व में NDA, जिसने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का अद्भुत काम किया: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोज़गार मिले, ये बहुत ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
सवाल ये है कि ये कौन दिला सकता है?
वो लोग जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी?
वो लोग जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आप याद करिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जंगलराज की हालत तो ये थी कि जो उद्योग, जो चीनी मिले, दशकों से चंपारण और बिहार का अहम हिस्सा रही हैं, वो भी बंद हो गईं।
अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थक, देश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालो के समर्थक भी शामिल गए हैं: PM #NDASangBihar
जंगलराज वालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
सच्चाई ये है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है।
इनकी चिंता कुछ और है।
जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं: PM @narendramodi #NDASangBihar
जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे: PM @narendramodi #NDASangBihar
एनडीए का प्रयास है कि हम बिहार के अपने गरीब भाइयों बहनों को ज्यादा से ज्यादा पक्के घर कैसे दे सकें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी तिजोरी कैसे भरें।
हमारी प्राथमिकता है कि बिहार के किसानों को, श्रमिकों को, बुजुर्गों को पैसे सीधे उनके बैंक खाते में डाल सकें: PM #NDASangBihar
ये एनडीए की सरकार है जिसने बिहार की माताओं-बहनों के लिए लाखों शौचालय बनाकर उनकी परेशानी कम करने का प्रयास किया है: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इन लोगों ने कभी बिहार की महिलाओं, बहनों-बेटियों को होने वाली परेशानी की चिंता नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
वो खुले में शौच में जाने के लिए मजबूर थीं, उनकी सुरक्षा पर खतरा रहता था, लेकिन जंगलराज वाले, जंगल जैसे हालात बनाए रखना चाहते थे: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है, वो बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा, उसे और गौरवशाली बनाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
एनडीए के हम सभी साथी मिलकर इसी सोच को साकार करने में लगे हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
यही वजह है कि मां गंगा पर कहीं सबसे बड़े पुल बन रहे हैं तो कहीं पर नए एयरपोर्ट, नए हाई-वे बन रहे हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
आत्मनिर्भर बिहार, गांवों में उद्यम के, रोज़गार के अवसर तैयार करने का अभियान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आत्मनिर्भर बिहार, यहां के हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आत्मनिर्भर बिहार, यहां के गांव-गांव के सामर्थ्य को पहचान दिलाने का मार्ग है: PM @narendramodi #NDASangBihar
खेती हो, पशुपालन हो, मछलीपालन हो, इससे जुड़े उद्योग और उद्यम आत्मनिर्भर चंपारण, आत्मनिर्भर बिहार का अहम हिस्सा हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बन चुका है।
यहां डेयरी प्लांट भी लग चुका है, जिससे पशुपालकों को लाभ होता है: PM @narendramodi #NDASangBihar
हाल में देश में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ी योजना बिहार से ही लॉन्च की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
मत्स्य संपदा योजना के तहत हज़ारों करोड़ रुपए का निवेश मछली व्यवसाय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका हमारी बेटियों की है, हमारी बहनों की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इसलिए जीविका दीदियों की भूमिका का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।
आने वाले समय में बिहार की लाखों बहनों को इससे जोड़ने का लक्ष्य है: PM @narendramodi #NDASangBihar
चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
यहां बुद्ध के निशान भी हैं।
यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली।
चंपारण की ये पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है: PM @narendramodi #NDASangBihar
आज जब आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्य को लेकर देश आगे बढ़ रहा है तो इसमें भी चंपारण अहम भूमिका निभाने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
असल में बापू ने यहीं से स्वाबलंबन को सत्याग्रह का व्यापक हिस्सा बनाया था।
यहीं से गांधीजी ने गांव के स्वाबलंबन के अपने विजन को आगे बढ़ाया: PM #NDASangBihar
आज चंपारण को एक बार फिर वही संकल्प लेना है जो उसने आजादी के समय लिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज फिर चंपारण के लोगों को संकल्प लेना है कि जो भी आत्मनिर्भर बिहार, आत्मनिर्भर भारत के रास्ते में रोड़ा बन रहे हैं, उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाया जाए: PM @narendramodi #NDASangBihar
थारू समुदाय की पीढ़ियों ने जनजाति का दर्जा पाने के लिए लंबा इंतज़ार किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
दशकों तक देश में जिनकी सरकारें रही हैं, उन्होंने कभी भी इस तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
ये अटल जी की ही सरकार थी, जिसने थारु समुदाय को जनजाति का दर्जा दिया: PM @narendramodi #NDASangBihar
चंपारण का, बिहार का ये हिस्सा थारू जनजाति के साथियों के तप, त्याग और तपस्या का प्रतीक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
थारू जनजाति की पीढ़ियों ने भाजपा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है: PM @narendramodi #NDASangBihar
बीते सालों में जनजातीय समाज की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनेक काम किये गये हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आदिवासी युवाओ की शिक्षा और कौशल को निखारने के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।
आदिवासी नायकों के सम्मान के लिए म्यूजियम से लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं: PM
लेकिन इस समय भी. आपको उन लोगों को नहीं भूलना है, जो भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रहे थे, राम मंदिर निर्माण में अड़चनें खड़ी कर रहे थे: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इसलिए अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का इंतज़ार भी हमारे वनवासी साथी, पीढ़ियों से कर रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज पूरे देश के सहयोग से, जनभागीदारी से, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
जनजातीय समाज देश की सुरक्षा, समृद्धि और संस्कारों के संरक्षक रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
ये चंपा-अरण्य तो रामायण काल से ही इसका जीता-जागता साक्षी रहा है।
जनजातीय समाज ने हर कदम पर प्रभु राम का, माता सीता का साथ दिया: PM @narendramodi #NDASangBihar
राजनीतिक स्वार्थ के लिए NDA के विरोध में खड़े लोगों के पास ना तो तथ्य हैं और ना तर्क।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
राष्ट्रहित और जनहित के लिए उठाए गए, हर कदम का विरोध करना, हताशा-निराशा का वातावरण पैदा करना, नकारात्मकता-नकारात्मकता-नकारात्मकता यही इनकी रणनीति है: PM @narendramodi #NDASangBihar
जब जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाई गई तब भी इन्होंने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी...खून की नदियां बह जाएंगी... न जाने क्या क्या बोला गया...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
झूठ बोलकर, लोगों को डराकर ये लोग हमेशा अपने स्वार्थ की सिद्धि करते रहे हैं, आप लोगों का विश्वास तोड़ते रहे हैं: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
जब नागरिकता संशोधन कानून आया तो इन्होंने झूठ फैलाया कि बहुत सारे भारतीयों की नागरिकता चली जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
अब एक साल होने को है, लेकिन क्या किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता गई: PM @narendramodi #NDASangBihar
एक पक्ष है जंगलराज का जिसने बिहार की सड़कों को खस्ताहाल बना दिया
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
दूसरा है एनडीए जिसने नए हाईवे, रेलवे वाटरवे और एयरपोर्ट बनाकर बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत की है: PM @narendramodi #NDASangBihar
एक पक्ष है जंगलराज का जिसने गरीबो के पैसों से घोटाला किया दूसरा है एनडीए जिसने गरीबों के अकाउंट में सीधे पैसे पहुंचाए हैं
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
एक पक्ष है जंगलराज का जो किसानो के नाम पर बिचौलियों के हित की राजनीति करता है दूसरा है NDA जो किसानों के सम्मान और स्वाभिमान के काम करता है: PM #NDASangBihar
एक पक्ष है जिसने दशकों तक बिहार को 3 मेडिकल कालेज के सहारे चलाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
दूसरा है एनडीए जो बिहार की हर लोकसभा में मेडिकल कालेज खोलने के लिए काम कर रहा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
लोग अपने घरों को सामने से सजाते नहीं थे, बड़े घर बनाते नहीं थे, अपने ही घर को सामने से पुराना करके रखते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
उन्हें डर था, खौफ था।
घर जितना अच्छा, किडनैपिंग उतनी जल्दी।
घर जितना बड़ा, रंगदारी भी उतनी बड़ी।
ये हाल कर दिया था इन लोगों ने बिहार का: PM @narendramodi #NDASangBihar
बिहार ने वो दिन भी देखे हैं जब रंगदारी की शिकायत करने के लिए, लोग किसी के पास जाते थे, तो उन्हें डबल रंगदारी देनी पड़ती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
गाड़ी लूटी जाने की शिकायत करने के लिए लोग, जिसके पास अर्जी लेकर जाते थे, वो खुद लुटेरों के साथ घर में बैठा मिलता था: PM @narendramodi #NDASangBihar
बिहार के लोग भूल नहीं सकते जंगलराज के वो दिन।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
लोग अपनी नई गाड़ियां खरीदने के बाद शोरूम से बाहर निकलने से पहले ही उस पर खुद खरोंच लगा देते थे।
सोचिए, अपनी चमचमाती गाड़ी का पेंट लोग खुद खराब कर देते थे।
कई बार खुद ही शोरूम में खड़ी अपनी कार में डेंट लगा देते थे: PM #NDASangBihar
इन लोगों ने गरीब के दुख को कभी समझा ही नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
इन लोगों ने हमारे रेहड़ी, ठेले, पटरी पर काम करने वाले लाखों स्वाभिमानी छोटे व्यवसाइयों को भी अपने हाल पर छोड़ दिया था।
अब देश के इतिहास में पहली बार इन छोटे व्यवसाइयों की सुध ली गई है, उनको बैंकों से, बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया: PM
छपरा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए