Quoteएक पक्ष है जंगलराज का जिसने गरीबो के पैसों से घोटाला किया दूसरा है एनडीए जिसने गरीबों के अकाउंट में सीधे पैसे पहुंचाए हैं: बगहा में पीएम मोदी
Quoteआज पूरे देश के सहयोग और जनभागीदारी से अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है: बगहा की जनसभा में पीएम मोदी
Quoteआत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है : मोतिहारी में पीएम मोदी
Quoteजंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले। हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे : मोतिहारी की जनसभा में मोदी
Quoteएनडीए सरकार ने आज उस वर्ग के सपनों को नई उड़ान दी है, जो कभी वंचित था : समस्तीपुर में पीएम मोदी
Quoteआज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित एनडीए का गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं : पीएम
Quoteहमने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए बिना भेदभाव, सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है : छपरा में पीएम मोदी
Quoteडबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है : छपरा की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी

“एनडीए सरकार ने, वह चाहे केंद्र में हो या फिर बिहार में, जितनी बड़ी चुनौती रही है, उतने ही बड़े प्रयास किए हैं। बात चाहे जीवन बचाने की हो, आजीविका बचाने की हो, एनडीए सरकार हर पल एक-एक नागरिक के साथ खड़ी रही है। दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही यह प्रयास किया है कि वह इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। आप सोचिए, संकट की इस घड़ी में, अमेरिका और यूरोप की कुल आबादी से भी ज्यादा लोगों के लिए देश ने अन्न की व्यवस्था की है। इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे देश के अन्नदाता को जाता है, हमारे किसानों को जाता है। आज राशन कार्ड धारकों को तो मुफ्त राशन मिल ही रहा है, जिन श्रमिक साथियों के पास राशन कार्ड नहीं भी है, उनको भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गरीब का चूल्हा जलता रहे, इसके लिए दिवाली और छठ पूजा तक मुफ्त राशन देने की वजह से उन्हें बहुत बड़ी मदद मिली है। इतना ही नहीं, बिहार की लाखों बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे गए, उज्ज्वला का गैस सिलेंडर मुफ्त पहुंचाया गया।“

|

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के छपरा में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने छपरा के साथ ही समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। छपरा में उन्होंने कहा, “आज आत्मनिर्भर बिहार के जिस संकल्प को लेकर हम चले हैं, उसकी प्रेरणा और प्रोत्साहन सुशासन है, बिहार का बेहतर होता इंफ्रास्ट्रक्चर है। आज आप अपने आसपास देखिए, गंगाजी हो, कोसी हो या फिर दूसरी नदियां, आज जगह-जगह पुल बन रहे हैं। नदियों पर पुल बहुत कम होने की जो बिहार की सदियों पुरानी समस्या रही है, वह अब सुलझ रही है। बीते सालों में एनडीए सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, रेलवे और नदी जलमार्गों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है। इस क्षेत्र में पीएम पैकेज के तहत ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक के रेलवे के प्रोजेक्ट और करीब एक हजार करोड़ रुपए के हाइवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। हाइवे और रेलवे के साथ-साथ यहां अनेक युवाओं को रोजगार देने वाली डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री पर काम हुआ है। गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं।”  

समस्तीपुर की चुनावी जनसभा में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, एनडीए की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे कुछ ठोस कारण हैं। आज एनडीए की फिर से सरकार वे बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है। वे बेटियां जो आज बिना किसी डर के पढ़ाई कर रही हैं, अपने सपनों को पूरा कर रही हैं, वे आज एनडीए के साथ हैं। वे जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वे एनडीए को ताकत दे रही हैं। घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतजार से मुक्ति दी, वे एनडीए की सरकार बना रही हैं। जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वे एनडीए के पक्ष में वोट डाल रही हैं। जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट एनडीए के लिए है, जिनके घर में उज्ज्वला का सिलेंडर पहुंचा है। जो कभी जरूरी सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर थे, आज जिनके पास सरकार खुद पहुंच रही है, बिहार का ऐसा हर परिवार आज एनडीए की जीत का आधार बन रहा है। एनडीए सरकार ने आज समाज के उस वर्ग के सपनों को, उसकी आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है, जो कभी वंचित था, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहा था।“

|

मोतिहारी की सभा में श्री मोदी ने कहा कि बिहार के जो श्रमिक परिवार दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उनके राशन से लेकर रोजगार के लिए इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है। इसके तहत गांवों में ही श्रमिक साथियों को रोजगार तो उपलब्ध कराया ही जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए भी मुफ्त राशन की व्यवस्था भी की गई। अब पूरे देश के लिए एक ही राशन कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि देश भर में कहीं भी हमारे श्रमिक साथी अपने हिस्से का सस्ता राशन ले पाएं। हाल ही में लॉन्च की गई स्वामित्व योजना को बिहार में भी लागू किए जाने की जरूरत पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव के घरों के, गांव की जमीन के कानूनी दस्तावेज दिए जा रहे हैं। इससे कब्जे की आशंका तो खत्म होगी ही, गांवों के घरों पर बैंकों से लोन भी लिया जा सकेगा।

पीएम मोदी ने कहा, “आज बिहार प्रगति के जिस पथ पर है, वह बिहार का भविष्य और मजबूत करेगा, उसे और गौरवशाली बनाएगा। जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। जिस बिहार ने चाणक्य के अर्थशास्त्र को प्रेरणा दी, आज वही बिहार गैस आधारित अर्थनीति की दिशा देश को दिखा रहा है। आत्मनिर्भर बिहार, यहां के हर युवा की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है। आत्मनिर्भर बिहार, यहां के गांव-गांव के सामर्थ्य को पहचान दिलाने का मार्ग है। आत्मनिर्भर बिहार, गांवों में उद्यम के, रोजगार के अवसर तैयार करने का अभियान है। आत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है। आत्मनिर्भर बिहार अभियान से यहां के मोती बटन से जुड़े उद्योग को और प्रोत्साहन मिलना तय है। देश के हर जिले में जो इस प्रकार के उत्पाद हैं, उनके लिए उद्योगों के क्लस्टर की योजना पर काम चल रहा है। खेती हो, पशुपालन हो, मछलीपालन हो, इससे जुड़े उद्योग और उद्यम आत्मनिर्भर चंपारण, आत्मनिर्भर बिहार का अहम हिस्सा हैं। पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बन चुका है। यहां डेयरी प्लांट भी लग चुका है, जिससे पशुपालकों को लाभ होता है। Drip और Sprinkler Irrigation के लिए भी बहुत बड़ी मदद दी जाती है। मोतिहारी सहित बिहार का एक बड़ा हिस्सा मीठे पानी की मछलियों का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। हाल में देश में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ी योजना बिहार से ही लॉन्च की गई है। मत्स्य संपदा योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए का निवेश मछली व्यवसाय से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट बिहार में शुरू किए गए हैं।“

|

बगहा में रविवार की चौथी और अंतिम रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के कोने-कोने में घूमने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि बिहार में फिर नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने के लिए बिहार की जनता ने मन बनाया है और वे आशीर्वाद दे रहे हैं। आपका वोट एनडीए के उम्मीदवारों को पड़ा तो आप देख लीजिएगा, बिहार आत्मनिर्भर  बिहार के कदमों पर चल पड़ेगा। याद रखिए, पहले मतदान फिर जलपान। पहले चरण के मतदान के लिए भी मैं बिहार के मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहूंगा। 

 

छपरा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

समस्तीपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

मुजफ्फरपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

  • krishangopal sharma Bjp December 20, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
  • krishangopal sharma Bjp December 20, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
  • krishangopal sharma Bjp December 20, 2024

    नमो नमो 🙏 जय भाजपा 🙏🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
  • Reena chaurasia August 30, 2024

    बीजेपी
  • basant kumar tiwari April 24, 2024

    जय श्री राम
  • Anil Sharma April 14, 2024

    जय श्री राम
  • Alwin Vishnupersad Chotoe March 17, 2024

    Jai Hind 🙏🇮🇳💪🇮🇳🙏
  • BAiDHANATHDAS December 31, 2023

    BAiDHANATHDAS Samastipur Bihar India 🙏🙏🙏🙏
  • Babla sengupta December 23, 2023

    Babla sengupta
  • Vajesinhpratapsinh Patel December 25, 2022

    Bharat. ma.ki.jay.
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 19 फ़रवरी 2025
February 19, 2025

Appreciation for PM Modi's Efforts in Strengthening Economic Ties with Qatar and Beyond