प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती और देवरिया में जनसभाओं को संबोधित किया। बस्ती में उन्होंने अपना संबोधन चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए और बालाकोट एयरस्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर वायुसेना के पराक्रम की प्रशंसा से शुरू किया।
यूक्रेन से भारतीयों की वापसी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चुनौती भरे कालखंड में भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। ये समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर और आत्मनिर्भर बनाने का है। आत्मनिर्भर भारत अभियान, सिर्फ भाजपा सरकार का नहीं है, बल्कि एक-एक देशवासी की ज़रूरत है। देश आत्मनिर्भर होगा तो नौजवानों, महिलाओं, किसानों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों सभी को लाभ होगा।”
यूपी के विकास की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। सरकार गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इथेनॉल प्लांट का नेटवर्क तैयार कर रही है। पिपराइच की डिस्टिलरी में गन्ने से सैकड़ों लीटर इथेनॉल हर रोज बनेगा। गांव के गोबर और शहरों के कचरे से बायोगैस बनाने के लिए, देश में सैकड़ों प्लांट बनाए जा रहे हैं। खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए हजारों-करोड़ रुपए का मिशन शुरू किया गया है। ताकि हर साल लाखों करोड़ रुपए विदेश जाने के बजाय हमारे किसानों की जेब में जाए। गन्ना किसानों को मुंडेरवा-पिपराइच चीनी मिल का तोहफा दिया गया है। एक जनपद, एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से बुनकरों, कारीगरों को भाजपा सरकार नया विश्वास दे रही है। इस साल के बजट में केंद्र सरकार ने एक स्टेशन, एक उत्पाद की घोषणा की है। इसके तहत बुनकरों, कारीगरों के सामान को बड़े मार्केट तक पहुंचाने के लिए रेलवे में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।“
गरीब कल्याण को सरकार की पहली प्राथमिकता बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हर गरीब को सशक्त कर रही है। सबसे पहले गरीब कल्याण की भावना से काम हो रहा है। जब मेडिकल कॉलेज और आईटीआई खुलते है, जब सिंचाई की दशकों पुरानी योजनाएं पूरी होती हैं और जब बिना किसी भेदभाव सरकार गरीब को पक्की छत देती है, तो ये सबका विकास ही है। जब गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है, जब सरकार मुफ्त राशन देती है, जीवन रक्षक टीका मुफ्त लगाती है, तो सबका कल्याण ही होता है। ।”
देवरिया में प्रधानमंत्री मोदी ने वहां की धरती के महान वीरों को नमन करने के साथ अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि इस बार का चुनाव, घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है। देवरिया और आसपास के इलाकों में दिमागी बुखार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “योगी सरकार के प्रयास से ही इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है और ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है। मुझे यूपी में 9 मेडिकल कालेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला, देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल है। पूरे उत्तर प्रदेश में 18 नए मेडिकल कालेज बनाए गए हैं और 20 पर तेजी से काम चल रहा है। गोरखपुर में बने एम्स से लोगों को दोगुनी राहत मिली है। वहीं सरकार की कोशिश है कि गरीबों के बच्चे भी अपनी भाषा में ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें।”।
यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “योगी जी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं, चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारी जा रही है। गन्ना किसानों की आय बढ़े इसके लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग का काम भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। पिछले 5 साल में करोड़ों लीटर इथेनॉल की खरीद से यूपी को 12 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक मिले हैं। किसानों को आसानी से गन्ने का भुगतान मिल रहा है। पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार ने गन्ना किसानों का 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। साथ ही गोरखपुर का नया फर्टिलाइज प्लांट अब इस क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहा है, इससे किसानों की दिक्कतें भी कम हुई हैं।”
यूपी में गरीबों की संपत्ति पर अवैध कब्जों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सरकार अवैध कब्जे की बाढ़ रोकने का काम कर रही है। ड्रोन से गांव-गांव में मैपिंग कराकर घरौनी देने का काम तेजी से चल रहा है। जिसको प्रॉपर्टी का कार्ड मिल रहा है, उसके लिए बैंकों से मदद मिलना भी आसान हो रहा है। गरीबों के पास पक्का घर हो, घर में नल से जल हो, गैस हो, बिजली हो, शौचालय हो, घर तक पक्की सड़क हो, गरीब के जीवन को आसान बनाने वाली ऐसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।”
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से भारी तादाद में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि लोगों का एक-एक वोट उनका जीवन आसान बनाएगा, उनका भविष्य सुरक्षित करेगा। इसलिए चुनाव में एक बार फिर भाजपा को जिताना है, अपना दल को जिताना है, निषाद पार्टी को जिताना है। लेकिन इसके लिए पहले मतदान, फिर जलपान के मंत्र को याद रखना है।
आज चंद्रशेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
कल बालाकोट एयरस्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपनी वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया।
हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था: PM @narendramodi
भारत का ये पराक्रम, दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं, उनके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते।
इसलिए ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है: PM @narendramodi
इस समय भी जो वैश्विक हालात हैं, उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
इस चुनौती भरे कालखंड में भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है: PM
ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
हमारे जो बेटा-बेटी अभी भी वहां हैं, उनको पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है: PM @narendramodi
आज का ये दौर भारत को, हर भारतवासी को एक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
ये समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है।
ये समय जात-पात से ऊपर उठकर, छोटी-छोटी बातों से ऊपर उठकर राष्ट्र के साथ खड़े होने का है: PM @narendramodi
जो लोग देश की सेनाओं की जरूरत को हमेशा नजरअंदाज करते रहे, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
जिन लोगों का दिल, देश में बम धमाके करने वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, वो कभी देश को सशक्त नहीं बनाएंगे: PM @narendramodi
हमें हर हाल में अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाना होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को खपाना होगा।
ये काम घोर परिवारवादी, घोर स्वार्थी कभी नहीं कर सकते।
जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते: PM @narendramodi
देश तभी ताकतवर होगा, जब देश के राज्य ताकतवर होंगे, जब उत्तर प्रदेश ताकतवर होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
लेकिन घोर परिवारवादियों का तो एक ही फॉर्मूला है- पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब में और जनता इनके पैरों पर: PM @narendramodi
पहले की सरकारों की जो नीतियां थीं उन्होंने विदेश से सामान मंगाने पर ही जोर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
इन लोगों को भारत का दूसरे देशों पर निर्भर बने रहना अच्छा लगता है।
इन्हें सिर्फ कमीशन नजर आता है। इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर भारत की बात नहीं करते।
राष्ट्रभक्ति और परिवारभक्ति में यही फर्क है: PM
पहले ये लोग गन्ने से सिर्फ चीनी बनवाते रहे और नीतियां ऐसी बनाईं कि चीनी मिलें और गन्ना किसानों, दोनों को सरकार की दया पर जीने के लिए मजबूर कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
आज हमारी सरकार गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इथेनॉल प्लांट का बहुत बड़ा नेटवर्क तैयार कर रही है: PM @narendramodi
हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर चलते हुए हर गरीब को सशक्त कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
'जाति धर्म से ऊपर उठकर, बढ़ाया है सम्मान, सबसे पहले गरीब कल्याण'... इसी भावना के साथ हम काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
इस देश का हर नागरिक मेरा परिवार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
इसलिए बिना किसी भेदभाव, बिना पक्षपात, सरकार गरीब को पक्की छत देती है, तो ये सबका विकास ही है।
लेकिन घोर परिवारवादियों के लिए तो अपना विकास ही सर्वोपरि है।
इसलिए ये गरीब के हित में बनाई गई इन योजनाओं के खिलाफ हैं: PM @narendramodi
इस बार का चुनाव, घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित एकजुट है।
इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी इन्हें पटखनी देने की ठान ली है: PM @narendramodi
योगी जी की सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
अभी कुछ समय पहले मुझे यूपी में 9 मेडिकल कालेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला था।
देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल है: PM
गरीब को इन लोगों ने वैक्सीन के खिलाफ भड़काकर, आपको खतरे में डालने की कोशिश की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
आज इसी वैक्सीन की वजह से तेजी से हालात सुधर रहे हैं, व्यापार-कारोबार शुरु हुआ है, स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं: PM @narendramodi
ये डबल इंजन की सरकार है जो यूपी के 9 करोड़ से अधिक पिछड़ों को, 3 करोड़ दलित भाई-बहनों को और सामान्य वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है।
जो पराया होता है वो इन घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है: PM @narendramodi
चीनी मिलों को इन परिवारवादियों के शासन में बंद करा दिया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
देवरिया का हमारा गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकता है कैसे वो अपनी उपज, बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर था।
गन्ने की पर्ची के लिए कभी लाठी तो कभी अपमान सहना पड़ता था: PM @narendramodi
योगी जी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं, चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारी जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
गन्ना किसानों की आय बढ़े इसके लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग का काम भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है: PM @narendramodi
हमारी सरकार कैसे आपकी चिंता करती है, उसका एक उदाहरण गोरखपुर का नया फर्टिलाइजर प्लांट भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
पहले जो खाद कारखाना बंद हुआ, उसे शुरू कराने के लिए सांसद के तौर पर योगी जी ने बहुत मेहनत की।
लेकिन परिवारवादियों ने ये काम होने नहीं दिया।
ये काम तब हुआ जब भाजपा की सरकार बनी: PM
देवरिया की धरती तो भगवान राम से जुड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2022
अयोध्या के राजकुमार राम, धरती के मर्यादा पुरुषोत्तम राम तब बने जब उन्हें मित्र निषादराज का साथ मिला, जब उन्होंने शबरी के जूठे बेर चखे, जब उन्हें माता अहिल्या का आशीर्वाद मिला, जब उन्होंने वनवासी साथियों की सेना को साथ लिया: PM