प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अमेठी की पहली जनसभा में संबोधन की शुरुआत अपने चुनावी सफर के संस्मरण से की। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले 24 फरवरी ही वह तारीख थी, जब वे पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अचानक उन्हें चुनाव के मैदान में आना पड़ा और राजकोट के लोगों के आशीर्वाद के साथ उनकी सेवा का यह सिलसिला शुरू हुआ। पीएम मोदी ने प्रयागराज में अपनी दूसरी जनसभा में उत्तर प्रदेश और देश की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि बदली विश्व व्यवस्था में भारत का मजबूत होना बहुत जरूरी है, और यह तभी संभव है जब उत्तर प्रदेश सशक्त हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जिस तरह यूपी ने मुझे अपना लिया, मां गंगा ने जिस प्रकार से स्नेह वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं होता है। आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है, पूंजी के नाम पर आपका प्यार ही तो एक अमानत है। जनता-जनार्दन का सेवक बनकर, उनके लिए काम करने का वो संकल्प हर दिन के साथ और सशक्त हुआ है। यही सेवा भावना, भारतीय जनता पार्टी की पहचान है।”
कोरोना को मात देने के लिए देश में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने जिस तरह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया, उस पर हर भारतीय को गर्व है। पहले दिन से ये अभियान नियमानुसार और अनुशासन पूर्वक चला, यह बहुत बड़ी बात है। हमने पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया।” उन्होंने कहा, “मेरी मां की उम्र सौ साल है। उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी। उन्होंने भी जब नंबर आया तब नियम से वैक्सीन लगवाई। कानून नियमों का पालन प्रधानमंत्री भी करता है, प्रधानमंत्री की 100 साल उम्र की मां भी करती है।”
प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की अवहेलना से सबसे अधिक नुकसान युवा प्रतिभाओं का होता है। भाजपा में आज कोई अध्यक्ष है, कल कोई और अध्यक्ष बन जाता है। भाजपा, पिता एंड सन्स की प्राइवेट पार्टी नहीं है, और ना ही कभी हो सकती है। भाजपा में कौन किस परिवार का है इसका कोई महत्व नहीं है। हमारे यहां कार्यकर्ता का परिवार नहीं, उसकी कर्मठता, उसका समर्पण, जनता के लिए सेवा करने का भाव, उसी को ध्यान में रखकर हम पार्टी का विस्तार और विकास करते हैं।
प्रयागराज का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां की प्रतिष्ठा बुद्धिजीवियों, संस्कृति, साहित्य और कला प्रेम से जुड़ी है। इन विषयों पर ध्यान देने के साथ ही युवाओं की दिक्कत को समझना और सुलझाना हर सरकार का दायित्व है। भाजपा की सरकार ने युवाओं की परेशानियों को दूर करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीसीएस और यूपीएससी परीक्षा के लिए सिलेबस अलग-अलग था। इससे दोनों परीक्षाओं की अलग-अलग तैयारी करनी पड़ती थी और समय ज्यादा लगता था। हमारी सरकार ने छात्रों की इस परेशानी को समझते हुए दोनों सिलेबस को एक कर दिया है। अब एक साथ दोनों परीक्षाओं की तैयारी हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुंभ और प्रयागराज की चर्चा करते हुए कहा कि कुंभ के समय समय यहां आस्था के साथ आजीविका भी जुड़ जाती है। भक्तों की बढ़ती संख्या से शहर में टैक्सी चालक से लेकर पटरी किनारे फूल बेचने वाले तक, अच्छे होटल से लेकर छोटी-छोटी सराय तक, सभी को लाभ मिलता है। इसलिए योगी जी की सरकार कनेक्टिविटी पर बहुत जोर दे रही है, यूपी में आधुनिक एक्सप्रेस-वे बनवा रही है, नए एयरपोर्ट्स बनवा रही है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पहले मतदान और फिर कोई दूसरा काम का मंत्र देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों की गति जारी रखने के लिए डबल इंजन की सरकार बननी जरूरी है। इसके लिए आपको भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में वोट डालना है। और बीजेपी, अपना दल एवं निषाद पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है।
आज दशकों बाद यूपी में ऐसा चुनाव हो रहा है जब कोई सरकार अपने किए विकास कार्यों के आधार पर, गरीब के हित में किए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी की सरकार, सुधरी हुई कानून व्यवस्था पर वोट मांग रही है: PM @narendramodi
वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी में दंगे रुके हैं, अपराधियों की हिम्मत पस्त हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब गरीब, मध्यम वर्ग खुद आगे आकर कह रहा है- आएगी तो NDA ही, आएंगे तो योगी ही: PM
ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है, उत्तर प्रदेश का गरीब है, उत्तर प्रदेश माताएं-बहनें हैं: PM @narendramodi in Amethi
आज से 20 साल पहले, 24 फरवरी की ही वो तारीख थी, जब मैं पहली बार विधायक बना था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
पहली बार चुनाव के मैदान में आना पड़ा था, राजकोट के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिए और सेवा का ये सिलसिला शुरू हुआ: PM @narendramodi in Amethi
चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद, मेरी जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है: PM @narendramodi in Amethi
इन परिवारवादियों का वैक्सीन को लेकर जो रवैया रहा है, वो भी पूरे उत्तर प्रदेश, पूरे देश ने देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
इन लोगों ने भारत में बनी वैक्सीन को बदनाम करने की कोशिश की, यहाँ तक कह दिया ये तो भाजपा की वैक्सीन है: PM @narendramodi
भारत ने जिस तरह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया, उस पर हर भारतीय को गर्व है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
पहले दिन से ये अभियान नियमों के अनुसार चला।
कोई भगदड़ नहीं, कोई ब्लैक मार्केटिंग नहीं: PM @narendramodi
आप खुद भी गवाह हैं कि जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो मोदी खुद दौड़कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
हमने पहले स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया: PM @narendramodi
ये परिवारवादी सरकार में होते तो सारी लाइनें तोड़कर खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया।
मेरी मां सौ साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी।
जब उनका नंबर आया तब ही मेरी मां ने भी वैक्सीन लगाई: PM @narendramodi
विषय हैं, पहला- वोटबैंक की पॉलिटिक्स और दूसरा परिवारवादी राजनीति।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
जब मैं दो विषयों की चर्चा करता हूं, तो ये परिवारवादी लोग मुंह पर ताला लगा लेते हैं: PM @narendramodi
एक समय था जब इन नेताओं ने वोटबैंक पॉलिटिक्स को, तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया, उसे खाद-पानी दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
आज वोट बैंक की इसी पॉलिटिक्स ने, तुष्टिकरण की इसी राजनीति ने इन नेताओं को अपना बंधक बना लिया है।
अब वोट बैंक की पॉलिटिक्स ही उनकी मजबूरी बन गयी है: PM
56 निर्दोष लोगों को बम धमाके में मारने वाले 38 आतंकवादियों को गुजरात की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
लेकिन वोटबैंक के डर से इन पार्टियों ने, अदालत के फैसले का स्वागत करने तक की हिम्म्त नहीं दिखाई: PM @narendramodi
परिवारवादी राजनीति की, तो उससे भी देश का बहुत नुकसान होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
परिवारवादी राजनीति में पार्टी का अध्यक्ष परिवार का होता है,
महत्वपूर्ण पद उसी परिवार के पास होते हैं,
महत्वपूर्ण पदों पर दावेदारी उसी परिवार के सदस्यों की होती है,
पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता: PM
पिता के बाद बेटा, फिर बेटे का बेटा, बेटी, बहू को उस पद पर रहने का हक मिल जाता है, परिवारवादी पार्टियां सुनिश्चित करके रखती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
इन पार्टियों में जो परिवार को समर्पित होता है उसी को वहां कुछ अवसर मिलता है।
उनके लिए संविधान सुप्रीम नहीं, परिवार का सुप्रीमो ही सुप्रीम होता है: PM
परिवारवादी पार्टियां अगर सबसे ज्यादा नुकसान करती हैं तो वो है हमारी युवा प्रतिभा का, युवा टैलेंट का: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
भाजपा में आज कोई अध्यक्ष है, कल कोई और अध्यक्ष हो सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
आज कोई एक भूमिका निभा रहा है कल कोई और वही भूमिका निभा सकता है।
भाजपा, पिता एंड सन्स की प्राइवेट पार्टी नहीं है, और ना ही कभी हो सकती है: PM @narendramodi
यहां यूपी में भी घोर परिवारवादियों ने कांग्रेस कल्चर को ही खुद में उतारा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
बीते कई दशकों से कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, एक ही परिवार की बंधक बनी हुई है: PM @narendramodi
कांग्रेस में दिक्कत आजादी के बाद आनी शुरू हुई जब एक ही परिवार ने पार्टी पर कब्जा करना शुरू कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 24, 2022
कांग्रेस की देखा-देखी पूरे देश में बहुत से लोगों ने इसी संस्कृति को अपना लिया: PM @narendramodi