प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने दशकों से इस प्रकार का चुनाव नहीं देखा। जब कोई सरकार अपने काम, ईमानदार छवि, भेदभाव रहित विकास और सुधरी हुई कानून व्यवस्था के दम पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मांग रही हो। उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी बात, जनता भी खुद ही इस सरकार की वापसी का झंडा बुलंद कर रही है। कैराना से लेकर काशी तक, बांदा से लेकर बहराइच तक डबल इंजन की सरकार की ही हुंकार है। पूरा यूपी बिना बंटे, एकजुट होकर कह रहा है-आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।”
पीएम मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के लोग डबल इंजन सरकार के डबल बेनिफिट का लाभ उठा रहे हैं। और जो आज यूपी की सेवा कर रहे हैं, वही आगे भी अपना काम जारी रखेंगे। चिर-पुरातन काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए, कायाकल्प हो सकता है, ये विश्वास आज हर जगह दिखता है। पर्याप्त बिजली, बिजली के तारों के जाल से मुक्ति, पानी की किल्लत से मुक्ति, चौड़ी होती सड़कें, नए हाईवे, नए पुल, नए फ्लाईओवर, पूरा वाराणसी जिला बदलाव की राह पर है। वाराणसी के पौने 3 लाख किसान परिवारों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के साढ़े 4 सौ करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। इसके अलावा राइस रिसर्च सेंटर, कार्गो सेंटर, नए डेयरी प्लांट और नए गोबरधन प्लांट से भी किसान और पशुपालकों की सुविधाएं बढ़ी हैं। प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जा रहा है। बुनकरों और हस्तशिल्पियों को आधुनिक हस्तकला संकुल, बिना गारंटी के ऋण और आधुनिक मशीनें नई उम्मीदें दे रहे हैं। गरीबों के लिए आंख से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का मुफ्त इलाज आज काशी में ही उपलब्ध है। यही तो विकास है, जो आज दिखता है और सबके लिए है। वाराणसी को देखकर पूरे पूर्वांचल में विकास का विश्वास पैदा हुआ है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत ने तय किया है कि संकट और चुनौतियों को अवसरों में बदलेंगे। बीते 7 सालों में राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम हो रहा है। भारत दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी साथियों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। आज हम आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, यानि भारत में बने सामान को अपनाने की बात कर रहे हैं। ताकि बनारसी साड़ियां, बनारसी लंगड़ा आम, बनारसी ठंडई और बनारसी खिलौने देश-विदेश के बाजारों में छा जाएं। इससे बनारस के किसानों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों और विश्वकर्मा साथियों की आय बढ़ेगी। बनारस मंडल में 5 साल पहले 90 करोड़ रुपए की खादी की बिक्री होती थी। आज ये बढ़कर 170 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सबका साथ, सबका विकास, भाजपा के लिए सिर्फ एक नारा भर नहीं है, बल्कि ये प्रतिबद्धता है। सबका प्रयास से राष्ट्र विकास की ये भावना पार्टी और सरकार, दोनों में दिखती है। पंचायत से लेकर पार्लियामेंट और पार्टी से लेकर मंत्रिमंडल तक, महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज की भागीदारी आज अभूतपूर्व स्तर पर है। 10 मार्च के बाद ये भागीदारी और सशक्त होगी। गरीब को पक्के घर, गैस कनेक्शन, रोजगार और सरकारी नौकरी देने का अभियान और तेज होगा। 10 मार्च के बाद नई सड़कों, नए हाईवे-एक्सप्रेसवे और नए रेल रूट का काम भी तेज किया जाएगा।”
अपने संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारी मतदान की अपील की। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की बहन-बेटियों से विशेष रूप से कहा कि उनका आशीर्वाद ही उनके जीवन की पूंजी है। और उनकी रक्षा, सुरक्षा पहले भी डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता थी, और आगे भी रहेगी। इसलिए भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी को भारी मतों से जिताना है। इसके लिए पहले मतदान, फिर दूसरा काम के मंत्र को याद रखना है।