प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जो संयुक्त रूप से उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य का सपना देखा है, उसे भाजपा सरकार अवश्य पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड से अपने लगाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड का हर नागरिक जानता है कि मेरा इस देवभूमि से नाता क्या है, लगाव कितना है। 2019 में चुनाव का आखिरी दौर चल रहा था, मैं खुद जिस काशी से चुनाव लड़ रहा था, वहां पर मतदान होना था, लेकिन मेरा मन कर गया इस देवभूमि की माटी को माथे पर चढ़ाने का, यहां तो चुनाव हो गया था, यहां मतदान बाकी नहीं था, काशी में मतदान बाकी था, लेकिन बाबा केदार ने मुझे पुकारा और फिर मैं यहां चला आया। कारण ये देवभूमि के प्रति मेरी भक्ति, ये देवभूमि के प्रति मेरा लगाव ही तो है। ये देवभूमि भी है और वीरभूमि भी। यहां से सदा ऊर्जा मिलती है, प्रेरणा मिलती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए कहा, “भाजपा का यह संकल्प पत्र, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ ही सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं। इस संकल्प पत्र में जहां गरीब बहनों को ताकत देने का समाधान है, वहीं हर जिले में जिला मेडिकल कॉलेज बनाने का संकल्प है। इसमें उत्तराखंड की धरोहर को बचाने और हैरिटेज टूरिज्म को गांव-गांव तक पहुंचाने पर भी जोर है।”
पीएम मोदी ने पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, “पिछले पांच सालों में डबल इंजन सरकार ने इतना काम किया है, कि अब ब्रेक लगाने वालों को भी वही वादे करने पड़ रहे हैं। केदारधाम में हमने 2017 में पुनर्विकास के काम शुरू किए थे और ज़्यादातर परियोजनाएं पूरी भी हो गई हैं। बद्रीनाथ धाम के विकास के लिए भी कई सौ करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। चार धाम प्रोजेक्ट के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से ऑल-वेदर रोड बनाई जा रही है। चार धाम प्रोजेक्ट में गढ़वाल का बड़ा हिस्सा कवर होता है, इसलिए इसका लाभ पूरे गढ़वाल को मिलेगा। इसी तरह, ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बार केंद्र सरकार के बजट में देश के पहाड़ी इलाकों के लिए खास तौर पर पर्वतमाला प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। उत्तराखंड को भी इस प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब अलग उत्तराखंड राज्य बना था तब अटल विहारी वाजपेयी ने यहां के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किया था। उस संकल्प को उत्तराखंड के लोगों और भाजपा ने मिलकर पूरा किया था। उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य के लिए सपने भी हमने मिलकर देखे थे। उत्तराखंड में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, अच्छी सड़कें हों, शिक्षा स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधाएं हों, आपका जीवन आसान बने, युवाओं का भविष्य बेहतर बने, ऐसे अनेक संकल्प हमने मिलकर लिए थे। लेकिन दुर्भाग्य से, जब केंद्र और राज्य दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, तब उत्तराखंड को डबल ब्रेक लगाकर हर तरफ से पीछे धकेला गया। लेकिन उत्तराखंड के लोगों ने पहला ब्रेक 2014 में दिल्ली से और दूसरा ब्रेक 2017 में देहरादून से हटा दिया। जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी ‘चार धाम’ की याद नहीं आई। जबकि भाजपा के लिए चार धाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का संकल्प है, समर्पण है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी ने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है, बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है। उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते कि सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। ये तो भाजपा सरकार है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है। मैंने एक बार कहा था, उत्तराखंड यानि चार धाम ही काफी नहीं है, उत्तराखंड में चार धाम तो सदियों से है ही, यहां एक पांचवां धाम भी है सैन्य धाम, वीर सपूतों का धाम, वीर माताओं का धाम। उत्तराखंड का ये गौरव उन लोगों की समझ में नहीं आएगा जो देश की सेना और शहीदों का मज़ाक उड़ाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि उत्तराखंड को प्राकृतिक खेती यानि नैचुरल फ़ार्मिंग के लिए प्रकृति का असीम आशीर्वाद मिला हुआ है। लेकिन, ये लाभ आप तक तभी पहुंचेगा जब दिल्ली से चलने वाली विकास की धारा को देहरादून से भी ताकत मिले। ऐसे लोग न आ जाएं कि दिल्ली से आ रही विकास की धारा को वहीं ठप कर दें। इसके लिए जरूरी है कि आप 14 तारीख को बेईमानी और भ्रष्टाचार को ही रोक दें। 14 तारीख को आप वंशवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद और तुष्टीकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें।
कल ही उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये संकल्प पत्र, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं, किसानों, सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं: PM @narendramodi
उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
आज पौढ़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियाँ मुझे भावुक कर रही हैं।
उन्होंने देश को दिखाया उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है: PM
मेरे मन में एक गहरी तकलीफ़ भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
मुझे ये ज़िक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि काँग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है।
कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा: PM @narendramodi
उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे।
दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे: PM @narendramodi
इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसी काँग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था।
ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत: PM @narendramodi
इतने सालों तक ये सत्ता में थे, लेकिन ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लेकर झूठ बोलते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये हमारी ही सरकार है जिसने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की व्यवस्था लागू की।
ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है: PM @narendramodi
जब केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी सरकार थी, तब उत्तराखंड को डबल ब्रेक लगाकर हर तरफ से पीछे धकेला गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
दुर्भाग्य से इस प्रदेश की कमान कई साल के लिए उनके हाथों में चली गई जिन्होंने हमेशा उत्तराखंड को अस्तित्व में आने से रोका था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
उन्होंने हमारे इन सपनों को कुचलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी: PM @narendramodi
जब ये सत्ता में थे, तब इनको कभी ‘चार धाम’ की याद नहीं आई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जिन्हें यहाँ आस्था ही नहीं, उन्हें भी अब चारधाम की याद क्यों आ रही है?
क्योंकि, उन्हें ये कुर्सी हासिल करने का रास्ता लग रहा है।
जबकि भाजपा के लिए चारधाम और देवभूमि का विकास आस्था, संस्कृति और जनसेवा का विषय है: PM
देश के पहाड़ी इलाकों के लिए खास तौर पर बजट में पर्वतमाला प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसके तहत पहाड़ों पर आवागमन के लिए रोपवे जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा: PM @narendramodi
आप 14 तारीख को बेईमानी और भ्रष्टाचार को ब्लॉक कर दें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
14 तारीख को आप वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें।
14 फरवरी को आप संप्रदायवाद और तुष्टीकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें: PM @narendramodi in Srinagar, Uttarakhand
काँग्रेस पार्टी की एक ही पहचान है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
सत्ता आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है, और सत्ता जाती है तो बुरी तरह बौखला जाते हैं।
पिछले दस सालों से लोकसभा में उत्तराखंड के लोग इन्हें शून्य दे रहे हैं। ज़ीरो।
विधानसभा में भी पाँच साल से ये सत्ता से बाहर हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस के लोग उत्तराखंड के लोगों से भड़के हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
सत्ता तक पहुँचने के लिए ये देवभूमि की संस्कृति, पहचान को मिटाने की साजिश कर रहे हैं।
ये लोग तुष्टीकरण, वोट बैंक वाला फॉर्मूला आजमा रहे हैं।
ये लोग देवभूमि के लिए किस तरह की यूनिवर्सिटी का समर्थन कर रहे हैं,आप देख रहे हैं: PM
उत्तराखंड के विकास के लिए- कमल का बटन दबाना!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
उत्तराखंड के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए- कमल का बटन दबाना!
पर्यटन और रोजगार के लिए- कमल का बटन दबाना!
जो काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए- कमल का बटन दबाना: PM @narendramodi