प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमत में लग रहा है। लेकिन हमारे लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी ज्यादा कीमती है। इसी सोच के साथ हमने यूपी सहित पूरे देश में घर-घर जाकर मुफ्त टीका पहुंचाया है। क्योंकि हमें हर गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित की चिंता है। इस पर हमारी सरकार हजारों करोड़ रूपये खर्च कर रही है।”
प्रधानमंत्री ने संत रविदास जी को याद करते हुए कहा, “संत शिरोमणि की प्रेरणा से ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है। संत रविदास जी ने कहा था...ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। यानि मैं एक ऐसा राज चाहता हूं, जिसमें सभी को अन्न मिले, हर कोई एक समान, समरस होकर रहे। इसी सोच के साथ, यूपी के करोड़ों लोगों को करीब दो साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें सवा 9 करोड़ से अधिक लोग पिछड़े वर्ग से है तो वहीं 3 करोड़ भाई-बहन अनुसूचित वर्ग से। इतना ही नहीं 3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों से भी हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस कोरोना काल में गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। जो गरीब पहले अच्छे अस्पताल में इलाज कराने की सोच भी नहीं सकता था, वो अब पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा पा रहा है।” उन्होंने कहा कि मैंने तो देखा है, क्योंकि मैं भी आप ही की तरह बहुत सामान्य परिवार से आया हूं। गरीब की जिंदगी क्या होती है, मैं उससे गुजरकर के आपके बीच में पहुंचा हूं। इसलिए डबल इंजन की सरकार, डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के साथ गरीब को सशक्त करने के लिए काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले आवास का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे गरीब, पिछड़े, दलित भाई-बहनों का बहुत बड़ा सपना था कि उनके पास भी अपना पक्का घर हो। भाजपा सरकार ने पांच साल में उत्तर प्रदेश में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। और जिनको अभी नहीं मिला है, उनको भी मैं विश्वास दिलाता हूं कि ये काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में आपका भी नंबर लगने वाला है। इस बजट में गरीबों को लाखों घर देने के लिए कोटि-कोटि रुपयों का प्रावधान किया गया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने माताओं-बहनों के लिए किए गए कार्यों के बारे में कहा कि यूपी में भाजपा सरकार ने दो करोड़ से ज्यादा इज्जत घर (शौचालय) का निर्माण कराया है। शौचालय को इज्जत घर नाम मेरी उत्तर प्रदेश की बेटियों ने ही दिया है। इसी प्रकार रसोई घर के धुएं को माताओ-बहनों ने अपना भाग्य समझ लिया था। हमने ऐसी करोड़ों बहनों को इस दर्द से मुक्ति के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस के कनेक्शन दिए हैं। आज नल से जल का भी बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। माताओं-बहनों के लिए पानी की सुविधा घर में पहुंचे सरकार इसकी चिंता कर रही है।
प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए कहा, “मेरे सीतापुर के बुनकर साथियों का ये जो दरी वाला काम है वो दुनिया भर में जाए, इसके लिए हम एक जनपद-एक उत्पाद योजना लेकर आए हैं। वोकल फॉर लोकल के लिए हमारी कोशिश है कि देश में अधिक से अधिक उत्पादन हो। अधिक से अधिक रोजगार के नए अवसर बनें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यूपी के लोगों ने 2017 में जो रिकॉर्ड बनाया, अब आपको अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज इन पर बराबर कंट्रोल। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम।”
किसानों की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज गन्ना किसान को पर्ची घर बैठे मोबाइल पर मिल रही है। हम इथेनॉल के उत्पादन पर भी जोर दे रहे हैं, ताकि गन्ना किसानों को आय का एक और विकल्प मिले। पशुपालन से किसान की आमदनी बढ़े, इसके लिए भी प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने संबोधन के अंत में कहा कि यूपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जो दंगाइयों को, गुंडों को, माफियाओं को बढ़ावा देते हों। इनका ट्रैक रिकॉर्ड तो गन्ना मिलों को बंद करने का भी रहा है। उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को जानते हैं। इसीलिए जनता कह रही है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही !
यूपी में भाजपा सरकार के होने का मतलब है- दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर कंट्रोल।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता।
यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा: PM @narendramodi
यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम: PM @narendramodi
मेरे लिए दोहरी खुशी ये भी है कि मैं उस काशी का सांसद हूं, जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य मेरे माध्यम से हुआ: PM @narendramodi
संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है: PM @narendramodi
गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है: PM @narendramodi in Sitapur, Uttar Pradesh
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को खुले में शौच के अपमान से, पीड़ा से मुक्ति चाहिए थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
भाजपा सरकार ने यूपी में दो करोड़ से ज्यादा इज्जत घरों का- शौचालयों का निर्माण करके उनके जीवन की बहुत बड़ी परेशानी दूर की: PM @narendramodi
माफियाओं के राज में गरीब की सुनवाई नहीं होती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
उत्तर प्रदेश में पहले जो घोर परिवारवादियों की सरकार रही, उन्होंने यूपी का यही हाल बना रखा था।
हमारे दुकानदार, व्यापारी-कारोबारी कभी नहीं भूल सकते की कैसे पहले की सरकार के समय गुंडागर्दी चरम पर थी: PM @narendramodi in Sitapur
अब योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे: PM @narendramodi
सीतापुर के किसान कभी नहीं भूल सकते कि कैसे गन्ना बेचने आए किसानों पर मिल के फाटक के सामने लाठियां बरसाई गई थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
इनका ट्रैक रिकॉर्ड गन्ना फैक्ट्रियों को बंद करने का भी रहा है।
योगी सरकार नई गन्ना फैक्ट्रियां भी लगा रही हैं और पुरानी फैक्ट्रियों की क्षमता भी बढ़ा रही है: PM
यूपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जो दंगाइयों को, गुंडों को, माफिया को बढ़ावा देते हों।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को जानते हैं।
इसलिए तो वो कह रहे हैं- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही: PM @narendramodi
दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 16, 2022
लेकिन आपको एकजुट रहना है।
याद रखिए, पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम: PM @narendramodi in Sitapur, Uttar Pradesh