क्या 85% कमीशन लेने वाली कांग्रेस कर्नाटक के युवाओं का भविष्य बना सकती है?: शिवमोगा में फर्स्ट टाइम वोटर्स से पीएम मोदी
कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस के झूठे वादों को खारिज करने का फैसला कर लिया है, कांग्रेस इकोसिस्टम द्वारा बनाए गए झूठ के गुब्बारे की हवा निकालने का मन बना लिया है: पीएम मोदी
कांग्रेस और JD(S) ने भारत की विरासत का अपमान किया। उन्होंने कर्नाटक की समृद्ध परंपराओं पर कभी गर्व नहीं किया: नंजनगुडू में पीएम मोदी
भाजपा की डबल इंजन सरकार डबल 'सेवा भाव' से, दोगुनी ताकत से और दोगुनी गति से काम करती है : नंजनगुडू में पीएम मोदी
कांग्रेस कर्नाटक को देश से बांटने की कोशिश कर रही है। मैंने सोचा नहीं था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की बीमारी, कांग्रेस में इतनी ऊपर तक पहुंच जाएगी: नंजनगुडू में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में रोड शो के बाद दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया, उनकी पहली चुनावी रैली शिवमोगा, तो दूसरी मैसुरु के नंजनगुड़ू में हुई। शिवमोगा की चुनावी सभा में भारत माता की जय और जय बजरंग बली के जोरदार नारों के बीच वोटरों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से, कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था, जिसपर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन चुनाव प्रचार होते ही कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के इस गुब्बारे को खुद ही फोड़ दिया है। अब कांग्रेस के नेता वोटिंग से पहले ही एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने लगे हैं।

शिवमोगा और उसके आपपास के क्षेत्र को देश का एग्रीकल्चर हब बताते हुए पीएम ने सुपारी किसानों के जीवन में आए बदलाव की बात भी लोगों के सामने रखी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से यहां के सुपारी किसानों की कमाई लगातार कम हो रही थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने MIP को 3 गुणा से अधिक बढ़ाया है, ताकि कर्नाटक के सुपारी किसानों को परेशानी ना हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार एक तरफ जहां अपने किसानों को आयात से सुरक्षा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ कृषि निर्यात बढ़ाने में भी जुटी है। यही वजह कि आज भारत दुनिया के टॉप कृषि निर्यातक देशों में एक है। इसका सीधा लाभ हमारे अन्नदाताओं को हो रहा है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि बीज से बाजार तक, हर प्रकार की सुविधाएं किसानों तक पहुंचाई जा रही हैं। इतना ही नहीं वैश्विक संकटों के बीच भी न तो देश में फर्टिलाइजर की कमी होने दी गई और न ही किसानों पर इसका बोझ पड़ने दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकारों के पास सूखे, बाढ़ और दूसरी आपदाओं से किसान को सुरक्षा देने की कोई स्पष्ट नीति नहीं थी। कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर अपने लोगों और बिचौलियों की तिजोरियां भरती थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है’।


देश की मताओं-बहनों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया। लेकिन बीजेपी ने बेटियों के साथ हुए, इस अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया है। इतना ही नहीं बीजेपी ऐसी आधुनिक व्यवस्था बना रही है जिसमें हमारी बेटियों को हायर एजुकेशन के साथ-साथ साइंस और टेक्नॉलजी के क्षेत्र में भी नए-नए अवसर मिलेंगे।

कर्नाटक के फर्स्ट टाइम वोटर्स की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में पिछले 9 साल में देश में हर दो दिन में एक कॉलेज बना है, हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी बनी है, 300 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। इतना ही नहीं मुद्रा योजना से देश के करोड़ों नौजवानों को अपना रोजगार शुरू करने में मदद मिली है। कर्नाटक और शिवमोगा के भी हजारों युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है।


पीएम मोदी ने कांग्रेस के विकास के वादों को कागजी बताते हुए, रोजगार को लेकर उसके झूठे दावों की पोल खोल दी। कांग्रेस की नीतियों को रिवर्स गियर वाली और निवेश विरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में हर साल कर्नाटक में तेरह लाख से ज्यादा फोर्मल जॉब्स बढ़ी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी रैली मैसुरु के नंजनगुड़ू में हुई, वहां भी कांग्रेस की गारंटियों को झूठा बताते हुए उन्होंने कांग्रेस की गरीबी हटाने की गारंटी को इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को हर उस चीज से नफरत है जो भारत की पुरातन संस्कृति और उसके सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है।, उन्होंने कहा कि भारत का सामर्थ्य इसकी संस्कृति में है। कर्नाटक इसका एक मजबूत पिलर है। इस राज्य में ऐसा कोई कोना नहीं, जहां हमारी समृद्ध विरासत के दर्शन ना होते हों। लेकिन कांग्रेस और जेडीएस की सरकारों ने इस विरासत का कदम-कदम पर अपमान किया।


हमारी आस्था और धरोहरों को भी वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति से देखा गया। कांग्रेस को हर बात में वोटबैंक की राजनीति ही दिखती है। बजरंग बली को लेकर भी कांग्रेस ने जो किया, उसके पीछे तुष्टिकरण की ही राजनीति है।


सेना के सफल ऑपरेशन के बाद सूडान संकट में फंसे कर्नाटक के हक्की पिक्की समुदाय के लोगों को सुरक्षित वापस लाए जाने की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संकट के समय में भी कांग्रेस ने ओछी राजनीति दिखाई और हमारे आदिवासी साथियों के जीवन को खतरे में डाला।


प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो आतंकवादियों, अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। वहीं कांग्रेस के शाही परिवार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के हितों के खिलाफ काम करने की बात आती है, तो कांग्रेस पार्टी का यह शाही परिवार सबसे आगे रहता है। ये खुले तौर पर भारत में राजनीति को प्रभावित करने के लिए विदेशी शक्तियों को दखल देने के लिए उकसाते हैं और ऐसे काम करते हैं जिससे बार-बार भारत की संप्रभुता का अपमान होता है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
The People’s Padma: How PM Modi Redefined India’s Highest Civilian Awards

Media Coverage

The People’s Padma: How PM Modi Redefined India’s Highest Civilian Awards
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 28 जनवरी 2025
January 28, 2025

Appreciation for PM Modi’s Transformative Decade of Empowerment, Innovation and Promoting Tradition