मैं, इन दिनों मैं देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग, जनता से लगातार खोखले वायदे किए जा रहे हैं, इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा : पीएम मोदी
महामारी के दौरान गरीबों को लगातार मुफ्त राशन मिले, गरीबों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन मिलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भाजपा सरकार की बहुत आवश्यकता है: पीएम मोदी
पिछली सरकार, सहारनपुर में केवल 500 घर देने के वादे पर विफल रहीं, जबकि मौजूदा सरकार पहले ही 31,000 घरों की स्वीकृति दे चुकी है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय से की। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि इस चुनाव में प्रत्यक्ष, जनता जनार्दन के समक्ष, प्रचार की शुरुआत सहारनपुर से हो रही है। मतदाताओं को प्रणाम करते हुए, आपका आशीर्वाद लेकर दूसरे चरण के चुनाव अभियान का आरंभ कर रहा हूं।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है कि वोट उसी को देंगे, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा, यूपी को दंगामुक्त रखेगा, जो बहन-बेटियों को भयमुक्त रखेगा और अपराधियों को जेल भेजेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के विकास के काम तेज रफ्तार से आगे बढ़ते रहें, गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, गरीबों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, छोटे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जाता रहे, गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे और गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जरूरी है।

राज्य में हो रहे विकास के साथ इस क्षेत्र के गन्ना किसानों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “योगी सरकार, यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन और सहारनपुर एयरपोर्ट जैसी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है। ये हमारी ही सरकार है जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा का भुगतान किया है। गन्ना किसानों को जितना पैसा पहले की सरकारों के 10 साल में मिला था, उससे ज्यादा राशि योगी जी की सरकार ने उन्हें दी है। हम किसान को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं। और इसके लिए सरकार एक बड़े विजन के साथ काम कर रही है। स्थाई उपाय के रास्ते पर इस पूरे क्षेत्र को ले जाने के लिए काम कर रही है। गन्ने से जब जरूरत पड़ेगी तब चीनी बनाएंगे, जब जरूरत पड़ेगी तब इथेनॉल बनाएंगे। लेकिन गन्ना किसान को परेशानी नहीं आने देंगे और इसके लिए बहुत बड़ा अभियान चला रहे हैं। ये गन्ना किसानों को लाभ के साथ, उनकी आर्थिक व्यवस्था को एक गारंटी औऱ सुरक्षा देता है। इससे गन्ना किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी और उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान भी निकलेगा।” 

जनसभा में आए लोगों के उत्साह पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपका उत्साह-आपका प्यार मेरे सिर-आंखों पर, आप इतना प्यार दे रहे हैं, मेरे प्यारे भाइयों-बहनों आपका ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद, मैं आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा। विकास करके लौटाऊंगा। आपका कल्याण करके लौटाऊंगा।“

समस्याओं के स्थाई समाधान पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार हर नागरिक को आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर देने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार यूपी के हर जिले, हर क्षेत्र की ताकत, वहां की विशेषता को पहचानकर, उसे बढ़ाने में जुटी है। इसी सोच के साथ वन-डिस्ट्रिक्ट-वन-प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है। योगी जी की सरकार ने छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर काम किया है। 

डबल इंजन की सरकार की ताकत की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना वैश्विक महामारी में, गरीबों की सरकार ने किसी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। आज करोड़ों यूपीवासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़े वर्ग के साथी भी हैं। गरीब के लिए यही सेवाभाव है, जो यूपी का गरीब, दलित, पिछड़ा आज साफ-साफ अनुभव कर रहा है, आंखों के सामने देख रहा है। डबल इंजन का डबल बेनिफिट, यही तो उत्तर प्रदेश आज चाहता है।“

सबका साथ, सबका विकास के मंत्र की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है। मुस्लिम बहनें-बेटियां हमारी इस साफ नीयत को भलीभांति समझती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है।“

अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के साथ विरासत पर गर्व करने की बात करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर भी बनवाती है और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का भी निर्माण करती है। उन्होंने यूपी के विकास को जारी रखने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की। इसके साथ ही लोगों के आशीर्वाद और विश्वास के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”