प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय से की। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि इस चुनाव में प्रत्यक्ष, जनता जनार्दन के समक्ष, प्रचार की शुरुआत सहारनपुर से हो रही है। मतदाताओं को प्रणाम करते हुए, आपका आशीर्वाद लेकर दूसरे चरण के चुनाव अभियान का आरंभ कर रहा हूं।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है कि वोट उसी को देंगे, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा, यूपी को दंगामुक्त रखेगा, जो बहन-बेटियों को भयमुक्त रखेगा और अपराधियों को जेल भेजेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के विकास के काम तेज रफ्तार से आगे बढ़ते रहें, गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, गरीबों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, छोटे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जाता रहे, गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे और गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जरूरी है।
राज्य में हो रहे विकास के साथ इस क्षेत्र के गन्ना किसानों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “योगी सरकार, यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन और सहारनपुर एयरपोर्ट जैसी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है। ये हमारी ही सरकार है जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा का भुगतान किया है। गन्ना किसानों को जितना पैसा पहले की सरकारों के 10 साल में मिला था, उससे ज्यादा राशि योगी जी की सरकार ने उन्हें दी है। हम किसान को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। गन्ना किसानों की ताकत बढ़ाना चाहते हैं। और इसके लिए सरकार एक बड़े विजन के साथ काम कर रही है। स्थाई उपाय के रास्ते पर इस पूरे क्षेत्र को ले जाने के लिए काम कर रही है। गन्ने से जब जरूरत पड़ेगी तब चीनी बनाएंगे, जब जरूरत पड़ेगी तब इथेनॉल बनाएंगे। लेकिन गन्ना किसान को परेशानी नहीं आने देंगे और इसके लिए बहुत बड़ा अभियान चला रहे हैं। ये गन्ना किसानों को लाभ के साथ, उनकी आर्थिक व्यवस्था को एक गारंटी औऱ सुरक्षा देता है। इससे गन्ना किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी और उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान भी निकलेगा।”
जनसभा में आए लोगों के उत्साह पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपका उत्साह-आपका प्यार मेरे सिर-आंखों पर, आप इतना प्यार दे रहे हैं, मेरे प्यारे भाइयों-बहनों आपका ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद, मैं आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा। विकास करके लौटाऊंगा। आपका कल्याण करके लौटाऊंगा।“
समस्याओं के स्थाई समाधान पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार हर नागरिक को आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर देने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार यूपी के हर जिले, हर क्षेत्र की ताकत, वहां की विशेषता को पहचानकर, उसे बढ़ाने में जुटी है। इसी सोच के साथ वन-डिस्ट्रिक्ट-वन-प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है। योगी जी की सरकार ने छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर काम किया है।
डबल इंजन की सरकार की ताकत की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना वैश्विक महामारी में, गरीबों की सरकार ने किसी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। आज करोड़ों यूपीवासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़े वर्ग के साथी भी हैं। गरीब के लिए यही सेवाभाव है, जो यूपी का गरीब, दलित, पिछड़ा आज साफ-साफ अनुभव कर रहा है, आंखों के सामने देख रहा है। डबल इंजन का डबल बेनिफिट, यही तो उत्तर प्रदेश आज चाहता है।“
सबका साथ, सबका विकास के मंत्र की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है। मुस्लिम बहनें-बेटियां हमारी इस साफ नीयत को भलीभांति समझती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है।“
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के साथ विरासत पर गर्व करने की बात करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर भी बनवाती है और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का भी निर्माण करती है। उन्होंने यूपी के विकास को जारी रखने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की। इसके साथ ही लोगों के आशीर्वाद और विश्वास के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा, उसे वोट देंगे।
जो यूपी को दंगामुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे।
जो हमारी बहन-बेटियों को भयमुक्त रखेगा, उसे वोट देंगे।
जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे वोट देंगे: PM @narendramodi
गरीबों को अच्छे अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
छोटे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जाता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है: PM @narendramodi
गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।
क्योंकि ये घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही कहीं बिक जाती: PM
योगी जी की सरकार यूपी के अलग-अलग जिलों को अच्छी सड़कों से जोड़ रही है, कनेक्टिविटी बढ़ा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
गंगा एक्सप्रेसवे,
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे,
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे,
दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन,
सहारनपुर एयरपोर्ट,
यूपी में इतनी तेजी से, इतने बड़े-बड़े काम पहले कभी नहीं हुए: PM
भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये हमारी ही सरकार है जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा भुगतान किया है।
गन्ना किसानों को जितना पैसा पहले की सरकारों के 10 साल में मिला था, उससे ज्यादा राशि योगी जी की सरकार ने उन्हें दी है: PM @narendramodi
कानून व्यवस्था सुधरने पर यूपी में, निवेशकों में एक बार फिर औद्योगिक विकास का विश्वास आया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
भाजपा सरकार यूपी के हर जिले, हर क्षेत्र की ताकत, वहां की विशेषता को पहचानकर, उसे बढ़ाने में जुटी है।
इसी सोच के साथ वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है: PM @narendramodi
मैं इन दिनों मैं देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग, जनता से लगातार खोखले वायदे किए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसलिए, इन लोगों के बहकावे में नहीं आइएगा: PM @narendramodi
100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना वैश्विक महामारी में, गरीबों की सरकार ने किसी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
आज करोड़ों यूपी वासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है।
इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़ा वर्ग के साथी भी हैं: PM @narendramodi
इन लोगों के राशन माफिया हमारे गरीबों का राशन भी खा जाते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
डबल इंजन की सरकार ने इनकी ये कारस्तानी को भी बंद कर दिया और अलीगढ़ का ताला लगा दिया: PM @narendramodi
हमारी सरकार, हर मजलूम, हर पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है: PM @narendramodi
मुज़फ्फरनगर में जो हुआ, वो तो कलंक था ही, यहां सहारनपुर में जो कुछ हुआ था, वो भी खौफनाक था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
राजनीतिक संरक्षण में कैसे लोगों को निशाना बनाया जाता है, सहारनपुर का दंगा इसका प्रमाण है।
ऐसी ही करतूतों के कारण 2017 में आप लोगों ने दंगा-वादियों को सबक सिखाया: PM @narendramodi
सहारनपुर के दंगों के बड़े गुनहगार को अब इन माफियावादियों ने इस चुनाव में अपना साथी बना लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
और ये सिर्फ सहारनपुर की बात नहीं है।
पूरे पश्चिमी यूपी में इन लोगों ने चुन-चुन कर अपराधियों को उतारा है।
हालत ये है कि ये लोग राष्ट्र विरोधियों को अपना प्रस्तावक तक बना रहे हैं: PM
हम विकास भी करते हैं, अपनी विरासत पर भी उतना ही गर्व करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
हम इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर भी बनवाते हैं, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का भी निर्माण कराते हैं।
हमारी ही सरकार है जिसने गुरू गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर घोषित किया है: PM