प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रुद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय से की। इसके साथ ही उन्होंने मां नैना देवी, पूर्णागिरि देवी, चैती देवी, मोटेश्वर महादेव, पंच मंदिर, रीठा साहिब और नानकमत्ता साहिब को श्रद्धापूर्वक नमन किया। वीर उधम सिंह जी को याद करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें देश के लिए बड़ी प्रेरणा बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उधमसिंह नगर को मिनी इंडिया बताते हुए कहा, “हिंदुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा, जहां के लोग यहां नहीं रहते हों, यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते। आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं। आपने उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है। ऐसा लगता है कि जैसे आप मुझे चुनाव नतीजे के बाद भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आए हैं।”
उत्तराखंड में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे उत्तराखंड ने रिकॉर्ड समय में शत प्रतिशत आबादी का सिंगल डोज वैक्सीनेशन करके दिखाया है।“ इस दशक को उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा, “ये दस साल उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज जो 18 साल के नौजवान हैं, बहनें-बेटियां हैं, उनके लिए आनेवाले 10 साल उनकी जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। आज उत्तराखंड में पर्यटन रोजगार फिर से पटरी पर लौटने लगा है। उधमसिंह नगर के उद्योगों ने फिर से गति पकड़नी शुरू कर दी है।”
कोरोना काल में MSME सेक्टर को सरकार द्वारा दी गई सहायता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस संकट के समय में ढाई लाख करोड़ रुपए की मदद दी गई। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत सरकार की इस मदद से लाखों MSME’s कोरोना के कारण बंद होने से बच गए और लाखों लोगों का रोजगार भी सुरक्षित हुआ। उत्तराखंड के विकास के संकल्प को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के कल्याण के लिए, उत्तराखंड के नौजवानों के कल्याण के लिए वे कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, “गरीबों को पक्का घर, गरीब बहनों को गैस कनेक्शन, गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, टॉयलेट की सुविधा, नल से जल की सुविधा, ऐसी सुविधाएं देने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। इन सुविधाओं का सबसे बड़ा लाभ उत्तराखंड की माताओं को, बहनों-बेटियों को हो रहा है। धामी जी की सरकार ने यहां नई सड़कों का रिकॉर्ड बनाया है। चार धाम प्रोजेक्ट के तहत ऑल वेदर रोड का काम भी पूरा होने वाला है। इसका लाभ पर्यटन और उद्योग, दोनों ही क्षेत्रों को मिलेगा। केदारखंड की तर्ज पर ही कुमाऊं क्षेत्र के लिए मानसखंड का विकास करने का संकल्प धामी सरकार ने लिया है। टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के जरिए उन इलाकों में भी रेल पहुंचने जा रही है, जहां पहले लोग सोचते भी नहीं थे।”
उत्तराखंड में फूलों की खेती और मधुमक्खी पालन पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे यहां के नौजवानों को नए अवसर मिलेंगे। उधमसिंह नगर में नदियों में प्रदूषण को रोकने के उपायों की भी उन्होंने चर्चा की। उत्तराखंड में विकास के प्रयासों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ भाजपा और उत्तराखंड के बीच का रिश्ता, हमारी विरासत है। अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और उनके प्रयासों से ऊधमसिंह नगर और इस इलाके में नए उद्योग आए। हम आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के नेटवर्क से इन उद्योगों की ताकत और बढ़ा रहे हैं। अटल जी ने ऋषिकेश के लिए एम्स दिया था। हमने ऊधमसिंह नगर में एम्स का सैटेलाइट सेंटर खोलकर सेवा का विस्तार किया है। हम उत्तराखंड में चार और मेडिकल कॉलेज भी खोल रहे हैं। पांच नए डिग्री कॉलेज का काम भी प्रगति पर है।”
अपने संबोधन के आखिर में प्रधानंमत्री मोदी ने भाजपा को उत्तराखंड का सबसे भरोसेमंद सेवक बताते हुए कहा कि 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में दिया गया एक-एक वोट एक नया इतिहास बनाएगा। इसलिए सबको याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।
उधमसिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक मिलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हिंदुस्तान का ऐसा कोई कोना नहीं होगा, जहां के लोग यहां नहीं रहते हों, यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते हों।
आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं: PM @narendramodi
धामी जी के काम ने ऐसे लोगों का मुंह बंद कर दिया है, जो कहते थे कि पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन पहुँच ही नहीं सकती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हमारे उत्तराखंड ने रिकॉर्ड समय में शत प्रतिशत आबादी का सिंगल डोज़ वैक्सीनेशन करके दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
मैं इस जागरूकता और निष्ठा के लिए आपको बधाई देता हूँ।
मैं आपके युवा मुख्यमंत्री धामी जी को बधाई देता हूँ: PM @narendramodi
कोरोना के इस काल में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास को भी रफ्तार दी है, और गरीबों की चिंता भी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
इतना बड़ा संकट आया, सौ साल की सबसे बड़ी महामारी आई, लेकिन यहां के तराई क्षेत्र से लेकर पहाड़ों पर बसे गाँवों तक, हमारी सरकार ने किसी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया: PM
कांग्रेस पार्टी की दशकों से एक ही पॉलिसी रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
चुनाव में वादे करो, सरकार बनाओ और घोटाले करो, भ्रष्टाचार करो।
चुनाव आए तो फिर नए वादे करो।
इस बार भी जो वादे इन्होंने किए हैं, वो झूठ का पुलिंदा हैं: PM @narendramodi
ये गरीबी हटाने का झूठ बोलते हैं लेकिन इनकी सच्चाई ये है कि ये गरीबी नहीं, गरीब को ही हटाने में लगे रहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
दशकों तक इन लोगों ने पहाड़ के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा, गरीबों को पलायन के लिए मजबूर किया: PM @narendramodi
उनकी सरकार ने उत्तराखंड को सड़कों तक से वंचित रखा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
वो कहते थे पहाड़ी राज्य में आधुनिक हाइवेज कैसे बनेंगे।
हम यहाँ हाइवे भी बना रहे हैं, रेलवे से भी जोड़ रहे हैं, और एयरपोर्ट भी विकसित कर रहे हैं: PM @narendramodi
यही हम में और उनमें फर्क है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हम माँ गंगा की स्वच्छता के लिए काम करते हैं, ये गंगा पर हाथ साफ करने के लिए काम करते हैं: PM @narendramodi
ये आपके बीच आकर झूठ का चौका लगा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
लेकिन इसकी सच्चाई यही है कि ये उत्तराखंड में घोटालों के चौके-छक्के लगाते रहे हैं।
ये तो वो लोग हैं जिन्होंने खनन माफियाओं के साथ मिलकर मां गंगा को ही नहर घोषित कर दिया था। ये लोग माँ गंगा को भी लूटने में लग गए थे: PM @narendramodi
जिन लोगों को देश की विरासत कभी समझ नहीं आई, जिन लोगों ने कभी मां भारती की रक्षा के लिए मरने-मिटने वालों का सम्मान नहीं किया, वो आज संस्कृति की बात कर रहे हैं: PM @narendramodi in Uttarakhand
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
बहुत पुरानी कहावत है- मुंह में राम, बगल में छुरी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
इनके मुंह में, दिल में राम तो कभी नहीं रहे, लेकिन ये उत्तराखंड को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
और आपने अभी सुना होगा, ये कांग्रेसी अब भारत को राष्ट्र मानने को तैयार नहीं हैं: PM @narendramodi
जो लोग भारत को राष्ट्र ही न मानते हों
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
राष्ट्र की भावना का अपमान करते हों
राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले वीरों का अपमान करते हों
वो उत्तराखंड को तबाह करने के इरादे से यहां आए हैं।
उत्तराखंड की सेवा तो आप तभी कर पाएंगे जब आपमें इस धरती के लिए आस्था हो।
ये आस्था भाजपा को है: PM
एक बार जिस राज्य के लोगों ने कांग्रेस को बाहर निकाला वहां दोबारा घुसने नहीं दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
बंगाल के लोगों ने पांच दशक पहले कांग्रेस को खदेड़ा था। उसके बाद कांग्रेस को वापस नहीं आने दिया।
तमिलनाडु में 6 दशक से वहां के लोगों ने कांग्रेस को सरकार में वापसी नहीं करने दी है: PM @narendramodi
उत्तराखंड के पास एक अवसर है, कि वो भी कांग्रेस को यहां से बेदखल करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
उत्तराखंड के पास आज जब भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए उत्तराखंड से विदा करेंगे: PM @narendramodi