कांग्रेस जितनी चाल चल लें, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आगे ले जाने के संकल्प से मोदी पीछे नहीं हटेगा। मोदी गरीब का बेटा है, गरीब का दुख-दर्द समझता है: पीएम मोदी
मोदी करप्शन के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी है, जिसने गलत किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा: रायपुर में पीएम मोदी
करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती, करप्शन कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है: पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम जैसा है: पीएम मोदी रायपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो साल बाद ही छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। युवा ऊर्जा से भरे इस प्रदेश के विकास के लिए अगले 25 साल बहुत अहम है। लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस अब झूठी गारंटियों से छिपाने की कोशिश कर रही है। ऐसी झूठी गारंटियों से छत्तीसगढ़ की जनता को बहुत सतर्क और सावधान रहना है। ये भाजपा ही है, जो असली गारंटी देती है। जो वादे करती है तो पूरा भी करती है। पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 40 लाख गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ है। हमने कोरोना के संकटकाल में इस राज्य के लाखों परिवारों को मुफ्त राशन दिया और आज भी दे रहे हैं। पीएम फसल बीमा योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों को साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये और पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक यहां के करीब 40 लाख किसानों को मिले हैं। ये भाजपा की असली गारंटी है।


पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है और उनकी जरूरतों को जानती है। इसलिए आज दिल्ली से केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है। आज भी यहां के विकास के लिए 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक के काम का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है। इनमें रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है। ये सारी परियोजनाएं आपके जीवन से मुश्किलें कम करेंगी और यहां रोजगार के हजारों नए मौके बनाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज कांग्रेस सरकार के मुकाबले, नेशनल हाईवे और रेलवे पर कई गुना ज्यादा खर्च कर रही है। बीते 9 वर्षों में नक्सलवाद की समस्या से बाहर निकालने के हमारे प्रयास के परिणाम सबके सामने है। कुछ साल में ही देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर 70 रह गई है।


कांग्रेस के झूठ पर पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए ये पार्टी लोगों से फरेब करती है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ से जो छत्तीस वादे कांग्रेस ने किए थे, उन वादों में से एक राज्य में शराबबंदी लागू करने का भी था। लेकिन करीब पांच साल बाद भी सच्चाई यही है कि प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला तो हुआ, लेकिन शराबबंदी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि घोटाले-घपले के ये आरोप सिर्फ शराब तक सीमित नहीं हैं। ऐसा कोई विभाग नहीं नहीं है जो संदेह के घेरे से बाहर है। कोल माफिया, सैंड माफिया, लैंड माफिया, ना जाने कैसे-कैसे माफिया फल-फूल रहे हैं।


कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर वार करते हुए पीएम ने करप्शन को कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। छत्तीसगढ़ में बीते 4 साल में जो कुछ हुआ, इससे फिर सिद्ध हुआ है कि कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। आज छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। इसीलिए छत्तीसगढ़ से चारों तरफ एक ही आवाज उठ रही है- ‘बदलबो, बदलबो...ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो।‘


विपक्षी एकता पर पीएम मोदी ने कहा कि जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को कभी पानी पी-पीकर कोसते थे, वो आज साथ आने को बेकरार हैं। पीएम ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसा करके वे हमें डरा लेंगे। लेकिन हर भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुनें कि वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी हैं, तो हम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी हैं। जिसने गलत किया है, वो किसी भी सूरत में बचेगा नहीं।


पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा गरीब की चिंता और उनका कल्याण करने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार ने दिल्ली से जो योजनाएं यहां शुरू करवाईं, उसमें भी कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगा देती है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना इसका उदाहरण है। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए 15 लाख घर बनाने की तैयारी की थी। जब तक यहां भाजपा सरकार रही तब तक तेजी से गरीबों के घर बने। लेकिन जैसे ही कांग्रेस सरकार आई, घर बनाने की रफ्तार पर रोक लग गई। पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गरीबों को घर मिल रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में इनके आवासों को कांग्रेस ने रोक रखा है। यहां जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, इनको घर देने का काम तेज किया जाएगा।


पीएम ने धान खरीदी पर कांग्रेस सरकार के खेल को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार का प्रयास छत्तीसगढ़ किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदने का है। यहां जितनी सरकारी खरीद होती है, उसका 80 प्रतिशत से ज्यादा भारत सरकार के हिस्से का होता है। ऐसे में हमने ना सिर्फ धान पर एमएसपी बढ़ाई है, बल्कि लाभार्थी किसानों की संख्या भी बढ़ाई है। भाजपा सरकार के प्रयासों की वजह से आज छत्तीसगढ़, धान की खरीद के मामले में बहुत आगे निकल चुका है। जबकि कांग्रेस, सिर्फ और सिर्फ किसानों को धोखा दे रही है, उनसे झूठ बोल रही है। इतना ही नहीं भाजपा पिछड़े जिलों को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए उनके विकास की एक नई गाथा लिख रही है। बीजापुर हो, सुकमा हो, दंतेवाड़ा हो सभी आकांक्षी जिले विकास के पैरामीटर्स में अच्छा काम कर रहे हैं।


पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जनजातीय समाज को हमेशा वोटबैंक के रूप में उपयोग किया है, लेकिन जहां तक सुविधा और साधन मुहैया कराने की बात है तो उससे इन्हें हमेशा वंचित रखा है। कुछ दिन पहले की ही हमने सिकल सेल एनीमिया को लेकर एक बहुत बड़े अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत देश को सिकल सेल बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। अब सिकल सेल एनीमिया के मरीजों के लिए ब्लड बैंक खोले जा रहे हैं, बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा बढ़ाई जा रही है। ये बीमारी सबसे अधिक हमारे जनजातीय समुदाय को प्रभावित करती रही है। लेकिन कांग्रेस को कभी आदिवासी समाज की चिंता नहीं रही।


अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ में हमारे आदिवासी समाज के अनेक समुदाय अधिकारों से वंचित थे। भाजपा सरकार ने ही उन्हें जनजातियों की सूची में शामिल कर उनका अधिकार दिलवाया है। कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासी सेनानियों का भी हमेशा अपमान किया, जबकि भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। रानी दुर्गावती के शौर्य की याद में 5 अक्टूबर को उनकी 500वीं जयंती पर भाजपा बहुत बड़ा आयोजन करने जा रही है। ऐसे सेवाकार्यों के कारण ही आज भाजपा आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और गरीबों की पहली पसंद बनी हुई है। जनता ठान चुकी है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।