प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मां विंध्यवासिनी, विंध्याचल और मां अष्टभुजा काली को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 6 चरणों में जहां उत्तर प्रदेश ने भाजपा और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान किया, वहीं अब मिर्जापुर और भदोही की बारी है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर से भारतीय मानक समय रेखा गुजरने के कारण यहां का समय ही पूरे देश का समय तय करता है। मिर्जापुर का विकास, यूपी और देश के विकास को गति देता है। देश का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए मिर्जापुर और भदोही के लोगों का हर वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना जरूरी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए जो राष्ट्रभक्ति की भावना से भरा हो, ईमानदार हो और विकास के लिए दिन-रात मेहनत करना जानता हो।
पीएम मोदी ने वैश्विक परिस्थिति की चर्चा करते हुए कहा, “इस समय पूरा विश्व बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। महामारी, अशांति और अनिश्चितता से दुनिया के अनेक देश प्रभावित हैं। साथ ही आप यह भी देख रहे हैं कि संकट चाहे कितना ही गहरा हो, भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े और दृढ़ रहे हैं। कोरोना काल में हमारे लाखों भारतीय पूरी दुनिया में फंसे थे। भारत ने वंदेभारत मिशन चलाकर एक-एक नागरिक को वापस लाने में मदद की। अफगानिस्तान में हज़ारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने ऑपरेशन देवीशक्ति चलाकर वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। अभी यूक्रेन की स्थिति आप देख ही रहे हैं। युद्ध में फंसे एक-एक नागरिक को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं। जो अब भी वहां हैं, उन्हें लाने के लिए लगातार भारत के हवाई जहाज उड़ानें भर रहे हैं। जिस अभियान से मां गंगा का नाम जुड़ा हो वह अभियान जरूर सफल होगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देश जहां कोरोना काल में अपने नागरिकों को सीधे पैसा नहीं भेज पाए, वहीं भारत सरकार ने महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार करोड़ रुपए भेजे। 100 साल के सबसे बड़े संकट कोरोना के समय भाजपा सरकार ने गरीब के जीवन बचाने को बड़ी प्राथमिकता दी। दुनिया के बड़े-बड़े देशों के लोगों को वैक्सीन के लिए जहां हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं भारत सरकार अपने नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगा रही है। उन्होंने कहा कि भारत आज इतना सब कुछ इसलिए कर पा रहा हैं क्योंकि केंद्र में गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देने वाली सरकार है। खास बात है कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए जितना पैसा भेजती है योगी जी की सरकार पूरी तरह गरीबों पर ही खर्च करती है। यूपी के विकास के लिए ऐसी ही डबल इंजन की सरकार यहां लगातार चाहिए।
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मिर्ज़ापुर और भदोही को काशी से जोड़ने वाली सड़कों को आज चौड़ा किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ व्यापार-कारोबार और भदोही के कालीन उद्योग को होगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने मिर्जापुर में गरीबों के लिए महज 800 आवास बनाए, जबकि योगी जी की सरकार ने सिर्फ 5 साल में ही 28 हजार पक्के घर बनाकर गरीब बहनों और माताओं को लखपति बना दिया। पीएम ने कहा कि इसी एक आंकड़े से आप यह निर्णय कर सकते हैं कि आपको किसकी सरकार चाहिए। 8 सौ घर बनाने वाले की या फिर 28 हजार पक्के घर बनाने वाले की। आपके लिए यह समय देश के साथ एकजुट होकर खड़े होने का है। इस बार आपका वोट- समर्थ भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए है। आपको प्रदेश में विकास और कानून के राज के लिए भारी मतदान करना है। कमल के फूल, कप-प्लेट और भोजन भरी थाली पर बटन दबाना है। साथ ही यह भी याद रखना है कि पहले मतदान फिर कोई काम।