हमारे लिए Goa का अर्थ है- Governance, Opportunities and Aspirations : गोवा के लिए बीजेपी के विजन पर पीएम मोदी
100 परसेंट लाभार्थियों तक पहुंचने का अर्थ भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना है : गोवा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 100% कवरेज पर पीएम मोदी
गोवा के लोग अपनी मुक्ति के लिए लड़ते रहे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनकी मदद नहीं की: गोवा में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गोवा में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोवा के सर्वांगीण विकास का विजन और रोडमैप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास ही है। भाजपा सरकार ने विकास की योजनाओं से गोवा को एक नई पहचान दिलाई है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर और फ्रांसिस डिसूजा को भी याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या पर कहा, “भाजपा ने प्रदेश में जो विकास किया है, उसका एक उत्तम उदाहरण पर्यटकों की बढ़ती संख्या है। पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन होता था। लेकिन भाजपा सरकार ने पर्यटन को प्रमोट किया, सुविधाएं बढ़ाईं। अब पूरे साल यहां पर्यटक आते हैं। 2011 में कांग्रेस सरकार के दौरान साल भर में महज 25 लाख पर्यटक आते थे, जबकि 2019 आते-आते ये संख्या 80 लाख से भी ऊपर पहुंच गई।” पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बजट में MSME सेक्टर के लिए 5 लाख करोड़ और Hospitality sector के लिए 50,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे गोवा के पर्यटन उद्योग को और ताकत मिलेगी।



प्रधानमंत्री मोदी ने विकास पर जोर देते हुए कहा, “जो काम भाजपा सरकार आज कर रही है, उसकी जरूरत गोवा को दशकों पहले से थी। आपको याद होगा, मांडवी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हमारी सरकार ने किया। न्यू जुआरी ब्रिज का काम भी शुरू किया गया है। वेरणा इंडस्ट्रियल एरिया में फोर लेन रास्ता बनाया गया है, जिससे पोंडा और मूरगांव का अंतर 12 किलोमीटर से कम हुआ है।” उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र में भी कितनी ही सरकारें आईं, लेकिन किसी ने भी गोवा को ध्यान में रखकर योजनाएं नहीं बनाईं। जबकि आज हमारी सरकार सागरमाला जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से गोवा में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। हमने इस तरह की नीतियां बनाईं हैं, जिससे गोवा को लाभ हो। इंटरनेशनल पर्यटकों के लिए ‘वीजा ऑन एराइवल’ इसी का एक उदाहरण है।

कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया में अब तक की आई सबसे बड़ी कोरोना महामारी के कारण पर्यटन इंडस्ट्री को बहुत बड़ा धक्का लगा। उसमें अगर पिछली सरकारों की तरह काम चल रहा होता तो क्या होता? क्या देश आज 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड बना पाता? अगर यहाँ डबल इंजन की सरकार न होती तो क्या गोवा 100 परसेंट वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन पाता? पहले की सरकारों में कैसे भारत वैक्सीन के लिए दुनिया के दूसरे देशों के आसरे रहता था, ये हम सबको याद है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Goa का अर्थ बताया- Governance, Opportunities and Aspirations. पीएम मोदी ने कहा, “Governance के क्षेत्र में तो गोवा देश के लिए एक मॉडल बनकर उभर रहा है। हमारे युवा मुख्यमंत्री केवल योजनाओं को शुरू करने की बात नहीं करते, बल्कि उनका लक्ष्य है- गोवा के संकल्पों को 100 परसेंट पूरा करना। वैक्सीनेशन, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के मामले में भी गोवा में 100 परसेंट कवरेज है। इसी तरह, गोवा अब 100 परसेंट renewable energy plan पर भी काम कर रहा है।” उन्होंने कहा कि किसी काम को आधा-अधूरा नहीं छोड़ने वाले प्रदेश के रूप में गोवा की देश में एक अलग पहचान बन गई है।



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गोवा के लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं। वो देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं। इनके पास न कोई एजेंडा है, न ही विजन है और न ही गोवा के बारे में कोई समझ ही है। ये यहां आ तो गए, लेकिन इन दलों को समझ नहीं आ रहा है कि वो घोषणा क्या करें! इसलिए, भाजपा के ही कामों को वायदों के नाम पर दोहराया जा रहा है। आज एक तरफ प्रमोद सावंत जैसे युवा और ईमानदार नेता हैं, जो खुद को मुख्यमंत्री नहीं मुख्य-मित्र कहते हैं, इसलिए गोवा की चॉइस बिलकुल साफ है, गोवा भाजपा के साथ है।”



प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, “मेरे जीवन के महत्वपूर्ण पलों को गोवा की धरती ने इतना निर्णायक बनाया। जून 2013 में गोवा में मुझे भाजपा की प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किया गया था। गोवा की इसी धरती से निकली प्रेरणा थी कि मेरे मुंह से सहसा, कांग्रेस मुक्त भारत जैसे शब्द निकले थे। और हमने देखा है, आज ये शब्द देश के कोटि-कोटि नागरिकों का संकल्प बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को लूट का केंद्र बनाकर रखा था। लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। भाजपा को दिया गया हर वोट विकास को दिया गया वोट है। गोवा ने ये ठान लिया है कि, विकास की इस लहर को, सुशासन की इस लहर को धीमी नहीं पड़ने देना है। प्रमोद सावंत जी के युवा नेतृत्व में गोवा के गोल्डन भविष्य के लिए विकास की ये यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी। 14 फरवरी को गोवा में एक बार फिर कमल खिलना तय है।

 

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।