प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गोवा में भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोवा के सर्वांगीण विकास का विजन और रोडमैप सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास ही है। भाजपा सरकार ने विकास की योजनाओं से गोवा को एक नई पहचान दिलाई है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर और फ्रांसिस डिसूजा को भी याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या पर कहा, “भाजपा ने प्रदेश में जो विकास किया है, उसका एक उत्तम उदाहरण पर्यटकों की बढ़ती संख्या है। पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन होता था। लेकिन भाजपा सरकार ने पर्यटन को प्रमोट किया, सुविधाएं बढ़ाईं। अब पूरे साल यहां पर्यटक आते हैं। 2011 में कांग्रेस सरकार के दौरान साल भर में महज 25 लाख पर्यटक आते थे, जबकि 2019 आते-आते ये संख्या 80 लाख से भी ऊपर पहुंच गई।” पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बजट में MSME सेक्टर के लिए 5 लाख करोड़ और Hospitality sector के लिए 50,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे गोवा के पर्यटन उद्योग को और ताकत मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने विकास पर जोर देते हुए कहा, “जो काम भाजपा सरकार आज कर रही है, उसकी जरूरत गोवा को दशकों पहले से थी। आपको याद होगा, मांडवी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हमारी सरकार ने किया। न्यू जुआरी ब्रिज का काम भी शुरू किया गया है। वेरणा इंडस्ट्रियल एरिया में फोर लेन रास्ता बनाया गया है, जिससे पोंडा और मूरगांव का अंतर 12 किलोमीटर से कम हुआ है।” उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र में भी कितनी ही सरकारें आईं, लेकिन किसी ने भी गोवा को ध्यान में रखकर योजनाएं नहीं बनाईं। जबकि आज हमारी सरकार सागरमाला जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से गोवा में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। हमने इस तरह की नीतियां बनाईं हैं, जिससे गोवा को लाभ हो। इंटरनेशनल पर्यटकों के लिए ‘वीजा ऑन एराइवल’ इसी का एक उदाहरण है।
कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया में अब तक की आई सबसे बड़ी कोरोना महामारी के कारण पर्यटन इंडस्ट्री को बहुत बड़ा धक्का लगा। उसमें अगर पिछली सरकारों की तरह काम चल रहा होता तो क्या होता? क्या देश आज 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड बना पाता? अगर यहाँ डबल इंजन की सरकार न होती तो क्या गोवा 100 परसेंट वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन पाता? पहले की सरकारों में कैसे भारत वैक्सीन के लिए दुनिया के दूसरे देशों के आसरे रहता था, ये हम सबको याद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Goa का अर्थ बताया- Governance, Opportunities and Aspirations. पीएम मोदी ने कहा, “Governance के क्षेत्र में तो गोवा देश के लिए एक मॉडल बनकर उभर रहा है। हमारे युवा मुख्यमंत्री केवल योजनाओं को शुरू करने की बात नहीं करते, बल्कि उनका लक्ष्य है- गोवा के संकल्पों को 100 परसेंट पूरा करना। वैक्सीनेशन, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के मामले में भी गोवा में 100 परसेंट कवरेज है। इसी तरह, गोवा अब 100 परसेंट renewable energy plan पर भी काम कर रहा है।” उन्होंने कहा कि किसी काम को आधा-अधूरा नहीं छोड़ने वाले प्रदेश के रूप में गोवा की देश में एक अलग पहचान बन गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गोवा के लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं। वो देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं। इनके पास न कोई एजेंडा है, न ही विजन है और न ही गोवा के बारे में कोई समझ ही है। ये यहां आ तो गए, लेकिन इन दलों को समझ नहीं आ रहा है कि वो घोषणा क्या करें! इसलिए, भाजपा के ही कामों को वायदों के नाम पर दोहराया जा रहा है। आज एक तरफ प्रमोद सावंत जैसे युवा और ईमानदार नेता हैं, जो खुद को मुख्यमंत्री नहीं मुख्य-मित्र कहते हैं, इसलिए गोवा की चॉइस बिलकुल साफ है, गोवा भाजपा के साथ है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा की पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, “मेरे जीवन के महत्वपूर्ण पलों को गोवा की धरती ने इतना निर्णायक बनाया। जून 2013 में गोवा में मुझे भाजपा की प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किया गया था। गोवा की इसी धरती से निकली प्रेरणा थी कि मेरे मुंह से सहसा, कांग्रेस मुक्त भारत जैसे शब्द निकले थे। और हमने देखा है, आज ये शब्द देश के कोटि-कोटि नागरिकों का संकल्प बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को लूट का केंद्र बनाकर रखा था। लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। भाजपा को दिया गया हर वोट विकास को दिया गया वोट है। गोवा ने ये ठान लिया है कि, विकास की इस लहर को, सुशासन की इस लहर को धीमी नहीं पड़ने देना है। प्रमोद सावंत जी के युवा नेतृत्व में गोवा के गोल्डन भविष्य के लिए विकास की ये यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी। 14 फरवरी को गोवा में एक बार फिर कमल खिलना तय है।
गोवा में आप सभी के बीच आकर मैं एक नई ऊर्जा से भर जाता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
यहां की हवाओं की बात ही कुछ ऐसी है।
गोवा इतने बुलंद स्वर में ‘विकास और बीजेपी’ की बात कर रहा है, कि उसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही है: PM @narendramodi
जब भी मैं गोवा आता हूं तो अपने मित्र मनोहर पर्रिकर जी की कमी खलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
आप गोवा वासियों को तो उनकी कमी और भी ज्यादा महसूस होती होगी।
मैं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय फ्रांसिस डिसूजा जी का स्मरण भी करना चाहता हूँ: PM @narendramodi
गोवा की इसी धरती से निकली प्रेरणा थी कि यहां आप लोगों से बात करते हुए, मेरे मुंह से सहसा, 'कांग्रेस मुक्त भारत' जैसे शब्द निकले थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
और हमने देखा है, आज ये शब्द देश के कोटि-कोटि नागरिकों का संकल्प बन गए हैं: PM @narendramodi
गोवा की अपनी एक खास संस्कृति और पहचान है, और गोवा सबको साथ लेकर भी चलता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था।
लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया: PM @narendramodi
गोवा के विकास के लिए भाजपा ने जो किया है, उसका एक उत्तम उदाहरण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन ही ज्यादा होता था।
लेकिन भाजपा सरकार ने पर्यटन को प्रमोट किया, सुविधाएं बढ़ाईं, और अब पूरे साल यहाँ पर्यटक आते हैं: PM @narendramodi
जब तटीय विकास को प्राथमिकता मिलती है तो बारदेज तालुका को भी इसका फायदा मिलना तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये बहुत दुख की बात है कि आज तक कांग्रेस ने कभी बारदेज तालुका के बारे में कोई चिंता ही नहीं की।
हम सब जानते हैं कि ये तालुका, उनकी प्राथमिकता में कभी नहीं रहा: PM @narendramodi
भाजपा के साथ बारदेज की आकांक्षाओं को हमेशा बल मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
यहां के लोगों की आशाओं को पूरा करने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे: PM @narendramodi
पिछले दो सालों में दुनिया में जितनी बड़ी महामारी आई, उसके बाद पर्यटन इंडस्ट्री को कितना बड़ा धक्का लगा!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
उसमें अगर पिछली सरकारों की तरह काम काज चल रहा होता तो क्या होता?
क्या देश आज 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड बना पाता? - PM @narendramodi
अगर यहाँ डबल इंजन की सरकार न होती तो क्या गोवा 100 परसेंट वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन पाता?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
पहले की सरकारों में कैसे भारत वैक्सीन के लिए दुनिया के दूसरे देशों के आसरे रहता था, ये हम सबको याद है: PM @narendramodi
हमारे लिए Goa का अर्थ है- Governance, Opportunities and Aspirations: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
वैक्सीनेशन की अभी मैंने बात की। उसमें भी गोवा 100 परसेंट।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
स्वच्छ भारत मिशन में गोवा में 100 परसेंट कवरेज है।
जल जीवन मिशन के तहत गोवा में 100 परसेंट कवरेज है।
गोवा ने बिजली पहुंचाने का काम भी 100 परसेंट पूरा किया है: PM @narendramodi
जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के मामले में भी गोवा 100 परसेंट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसी तरह, गोवा अब 100 परसेंट renewable energy plan पर भी काम कर रहा है।
ये परिणाम है, डबल इंजन सरकार में गोवा के लोगों के बीच 100 परसेंट सहयोग का, मिलकर किए गए प्रयासों का: PM @narendramodi
किसी योजना के 100 परसेंट लाभार्थियों तक पहुंचना, ये केवल कोई सरकारी आंकड़ा नहीं होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये भाजपा के सिद्धांतों का, उसकी कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है।
100 परसेंट लाभार्थियों तक पहुंचना मतलब, किसी से भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना: PM @narendramodi
आजादी के बाद जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने लोगों को इस बात पर बांटा कि कुछ को ये मिलेगा, कुछ को नहीं। मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उनका यही रवैया रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
योजनाओं का लाभ 100 परसेंट लोगों तक पहुंचाना, उनकी ऐसी ही बांटने वाली नीतियों का जवाब है: PM @narendramodi
जब हम 100 प्रतिशत का लक्ष्य लेकर चलते हैं तो शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, आदिवासी, गरीब, ना किसी धर्म का कोई व्यक्ति छूटता है, ना किसी समाज का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
हमारा ये 100 परसेंट सेवा अभियान, सोशल जस्टिस, सामाजिक न्याय का बहुत बड़ा माध्यम है।
और सच्चा सेक्यूलरिज्म भी यही है: PM @narendramodi
बहुत से लोग इस बारे में जानते ही नहीं हैं कि गोवा, भारत की आजादी के भी डेढ़ दशक बाद आजाद हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
भारत के पास फौज थी, सेना थी, हमारी मजबूत नेवी थी, कुछ घंटे में जो काम हो सकता था, वो कांग्रेस ने 15 साल तक नहीं किया: PM @narendramodi
गोवा के लोग अपनी मुक्ति के लिए संघर्ष करते रहे, सत्याग्रही गोलियां खाते रहे, अत्याचार सहते रहे लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उनकी मदद नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
नेहरू जी ने लाल किले से कह दिया था कि गोवा की मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे सत्याग्रहियों की मदद के लिए वो फौज नहीं भेजेंगे: PM @narendramodi
कांग्रेस हमेशा राज्य को अस्थिरता के रास्ते पर धकेलती आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
कांग्रेस का जब मन चाहा यहां की सरकारों को अस्थिर कर दिया।
इसलिए, आज एक तरफ विकासवादी भाजपा है, तो दूसरी तरफ अस्थिरतावादी काँग्रेस है: PM @narendramodi
गोवा के लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
वो देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं।
ऐसे दलों को गोवा के लोगों की भावनाओं का पता ही नहीं है: PM @narendramodi
हमने कांग्रेस की कार्य-संस्कृति भी देखी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
हमने कम्युनिस्टों का खेल भी देखा है।
हमने वंशवादी पार्टियों को भी देखा है।
और, हमने बीजेपी को भी देखा है।
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं।
देश का कल्याण, देशवासियों का कल्याण भाजपा के मूल आदर्श हैं: PM @narendramodi