बीजेपी का संकल्प, कर्नाटक को, भारत का नंबर वन राज्य बनाने का है, इसके लिए कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार जरूरी है: कोलार में पीएम मोदी
कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वो कभी अपनी कोई गारंटी पूरी नहीं करती : कोलार में पीएम मोदी
भाजपा कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना चाहती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और जेडीएस की दृष्टि में कर्नाटक सिर्फ एक ATM है: चन्नपटना में पीएम मोदी
चन्नपटना लैंड ऑफ टॉयज है, लेकिन कांग्रेसी सरकारों ने विदेशी खिलौनों को प्रोत्साहन देकर खिलौनों की सांस्कृतिक विरासत को नष्ट कर दिया: पीएम मोदी
जेडीएस और कांग्रेस को वोट देना कर्नाटक के विकास पर रोक लगाने के बराबर है : बेलूरू में पीएम मोदी

कर्नाटक में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ ली है। इसे और धार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राज्य में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। कोलार की पहली जनसभा में भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और वोटरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समर्थकों की इस बड़ी संख्या से कांग्रेस और जेडीएस दोनों की नींद उड़ाने वाली है। इन दोनों विरोधी दलों को कर्नाटक के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है।


2014 से पहले के कांग्रेस सरकार के कालखंड को करप्शन काल बताते हुए पीएम ने कहा कि इस कालखंड में दुनिया भारत से सारी उम्मीदें छोड़ चुकी थीं। लेकिन बीजेपी को मिले एक-एक वोट ने स्थिति बदल दी है। आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है। भारत ने जिस मजबूती से कोरोना का मुकाबला किया और दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया है, उसकी चर्चा सारे विश्व में हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प कर्नाटक को भारत का नंबर वन राज्य बनाना है और इसके लिए डबल इंजन की सरकार बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जितने दिन राज्य में कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन रहा, विकास पर ब्रेक लग गया। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इसे नई गति दी। लेकिन कांग्रेस का कमजोर और Outdated इंजन, कभी राज्य का विकास नहीं कर सकता।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के झूठे वादों पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी अपने मैनिफेस्टो में कुछ लिखती है तो वो किसी संकल्प से कम नहीं होता। लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी झूठी गारंटी का बंडल निकाल लिया है। लेकिन बीजेपी ऐसे खोखले वादों के बजाय विकास के काम पर जोर देती है और उसे पूरा करती है।

कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने उसे शाही परिवार बताया और उस पर देश के लोगों का भरोसा कम होने की वजह भी सामने रखी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की पहचान, हमेशा से Eighty Five परसेंट कमीशन खाने की रही है। गरीब के हक का 85 पैसा कांग्रेस का पंजा छीन लेता था। Eighty Five परसेंट कमीशन खाने वाली कांग्रेस, कभी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती।


कांग्रेस सरकार के दौरान देश के वंचितों से हुए अन्याय को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब, SC/ST/OBC और महिलाओं के साथ हमेशा अन्याय किया है। लेकिन बीजेपी, तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण पर फोकस करती है। बीजेपी सरकार के लाभार्थियों का प्रचंड विश्वास, शाही-परिवार की हर झूठी गारंटी पर भारी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उनके खिलाफ कांग्रेसी नेताओं की अभद्र भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ करप्शन की कार्रवाई से उनके प्रति इस पार्टी की नफरत और बढ़ गई है। लेकिन कर्नाटक संतों और संस्कारों की धरती रही है। इसलिए गाली-गलौज की भाषा कांग्रेस को बहुत भारी पड़ने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी जनसभा चन्नपटना में हुई। यहां भी समर्थकों का हुजूम हर ओर दिखाई दे रहा था। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘ये चुनाव कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का हैं। राज्य के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विकास का महायज्ञ और संकल्प सिर्फ बीजेपी ही पूरा कर सकती है। कांग्रेस और जेडीएस की दृष्टि में कर्नाटक सिर्फ एक ATM है। जबकि बीजेपी के लिए ये देश के विकास का सबसे महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है।‘


प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार से कर्नाटक के लोगों को हो रहे लाभ का भी जिक्र किया और कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब है, सबकी सरकार, गरीब की सेवा करने वाली सरकार, शत-प्रतिशत लाभ देने वाली सरकार। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकारें होती हैं, तो सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते-फूलते हैं। लेकिन बीजेपी के लिए, हर परिवार, उसका अपना परिवार है। कांग्रेस की हर गारंटी, हर वादे को झूठ का बंडल बताते हुए पीएम ने उनकी सरकार के द्वारा कर्नाटक और देशभर के लोगों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की सफलता का भी जिक्र किया।

बेलूर में प्रधानमंत्री की तीसरी जनसभा के दौरान भी वोटरों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। पीएम मोदी ने यहां भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि झगड़ालू नेता कांग्रेस की पहचान हैं और यही वजह है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बची हैं, वहां लोग त्रस्त हैं और विकास ठप है। रैली के दैरान वोटरों का मूड भांपते हुए पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया कि चुनाव में कर्नाटक के लोग किसी भी कीमत पर कांग्रेस और जेडीएस को अपना भाग्य नहीं सौंपने वाले हैं।

कर्नाटक सहित देशभर की माताओं और बहनों का जिक्र करते हुए, उनके सशक्तिकरण के लिए उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। वहीं अन्नदाताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गांव और किसान बदहाल थे, लेकिन बीजेपी की सरकार उनके सम्मान और सशक्तिकरण के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है।



 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।