आपने 5 साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है। गरीब का विकास हो, मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है : पीएम मोदी
वंशवादी अब जान गए हैं कि उनकी नाव डूब गई है, इसलिए वे अब ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं: यूपी की रैली में पीएम मोदी
पिछली सरकार में माफिया और जबरन वसूली करने वालों के कारण क्षेत्र का विकास रुका हुआ था: यूपी के कासगंज में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कासगंज में आयोजित रैली में अपने संबोधन की शुरुआत ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ की। सीएम योगी ने लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक चौराहे का नामकरण करने की घोषणा की है। इसके साथ ही फिल्म सिटी में लता मंगेशकर अकादमी बनाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा, “आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत की एकता क्या है? लता मंगेशकर जी गोवा की बेटी, उनका पैतृक विस्तार गोवा, राम की भक्त, राम से जुड़े भजनों को अमर कर दिया, अयोध्या में एक चौराहे का नाम लता मंगेशकर जी के नाम पर करना निश्चित रूप से एक नेक कार्य है । मैं समझता हूं, जो भी राम मंदिर के दर्शन के लिए आएगा वो यहीं से निकलेगा तो लता मंगेशकर जी के भजन भी याद आएंगे। दूसरा योगी जी का फिल्म सिटी बनाने का सपना है, युवाओं को फिल्म जगत में अवसर मिले इसके लिए लता मंगेशकर अकादमी बनाकर नई पीढ़ी को तैयार करने का काम जो किया है उसके लिए योगी जी आपको, आपकी सरकार को और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।“

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की धरती का रत्न बताया। मोदी ने कहा कि उनका पूरा जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित रहा, दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कासगंज के साथ बाबू जी यानि प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जुड़ाव और उनके साथ अपने लगाव की चर्चा की। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह जी के साथ उनका बहुत गहरा संबंध रहा है, उनकी उंगली पकड़ कर चलने का सौभाग्य मिला। उन्हीं की प्रेरणा से भाजपा, निरंतर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और जनता-जनार्दन की सेवा में दिन-रात जुटी हुई है।

पहले चरण के मतदान की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यूपी में पहले चरण के मतदान के लिए जिस प्रकार लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन-बेटियों ने जिस प्रकार जमकर मतदान किया है। इससे साफ है कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है, आपने हमें परखा है। गरीब का विकास हो, गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। गरीबों की सरकार ने गरीबों की जिंदगी सुधारने के लिए, उनके जीवन में विश्वास पैदा करने के लिए, पल-पल गरीबों की चिंता करने वाली इस डबल इंजन की सरकार ने उनके इन इरादों को सफल नहीं होने दिया। योगी जी की सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का जाल बिछा दिया है। मेरा सौभाग्य था एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने का मुझे मौका मिला, ये हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ है, जो योगी जी की सरकार में हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने One Nation, One Ration Card की भी व्यवस्था की है। और उसके कारण यूपी के जो परिवार दूसरे राज्यों में गए हैं, उनको अब वहां भी इसी राशन कार्ड से राशन मिलेगा। उत्तर प्रदेश के व्यक्ति कहीं बाहर रोजी-रोटी के लिए गया है तो उसकी रोजी-रोटी की चिंता हमारी सरकारें करती हैं।”



पीएम मोदी ने एक वोट की ताकत के बारे में बताते हुए कहा कि आपके एक वोट की ही ताकत है, जो गरीबों का भला करती है। आपका दिया हुआ एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल सकता है। इसलिए मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं। इस क्षेत्र के जिन गांवों को इन लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया था, उनको डबल इंजन की सरकार ने अच्छी सड़कें दी हैं, नदी पर अच्छे पुल दिए हैं। एटा में 11 हज़ार करोड़ रुपये का बिजली प्रोजेक्ट लगा है। हजारों करोड़ रुपये का बजट कोल्ड स्टोरेज और गोदाम बनाने के लिए तय किया गया है। किसान उत्पादक संघों यानि FPO’s में छोटे किसानों को संगठित कर फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने में मदद दी जा रही है। हमारी सरकार ने पशुपालकों और मछली पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। इससे उन्हें कम ब्याज पर बैंक से लोन मिल सकता है। यूपी में जो बायोगैस प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है, वो किसानों के लिए आय बढ़ाने का एक और जरिया बनेगा। ये सब इसलिए हो पाया है क्योंकि आज आपके पास एक ऐसा मुख्यमंत्री है जिनपर विरोधियों ने भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं की है। उन्होंने कहा कि जहां डर होता है वहां विकास संभव नहीं होता है। कानून व्यवस्था स्थापित करना कोई छोटी बात नहीं है। जहां सालों-साल से हालात बिगड़े हुए हों, वहां दशकों-दशक निकल जाते हैं, लेकिन कानून का राज स्थापित नहीं होता है। बहुत मेहनत करनी पड़ती है, योगी जी ने ऐसी कठिन परिस्थिति से उत्तर प्रदेश को बाहर लाकर 5 साल के भीतर कानून का राज स्थापित करने में सफलता पाई है।

अपने संबोधन के दौरान प्रदेश में कृषि और उद्योग क्षेत्र में किए कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “खेती और छोटे उद्योग आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत हैंं। कोरोना के इस संकटकाल में डबल इंजन की सरकार ने खेती और छोटे उद्योगों के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं। कोरोना के कारण खाद की सप्लाई चेन खत्म हो जाने से खाद और कीटनाशकों की सप्लाई भी बहुत प्रभावित हुई। दुनिया के मार्केट में अनेक गुना कीमत बढ़ गई है। लेकिन हमारी संवेदनशील सरकारों ने छोटे किसानों पर बोझ न आए इसकी चिंता की। सारा बोझ सरकार ने झेला लेकिन किसानों को कम पैसों में सब कुछ उपलब्ध कराया। इस बजट में भी एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खाद सब्सिडी के लिए रखा है, ताकि आगे अगर कोई आफत आए तो मेरे किसानों को कोई मुसीबत न आ जाए, इसका प्रबंध हमने अभी से किया है। छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से जो हजारों रुपये इस दौरान मिले हैं उससे भी उनकी बहुत बड़ी मदद हुई है। छोटे किसान के लिए जरूरत के समय उनके खातों में 2 हजार रुपये जमा हो जाते हैं। इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के किसानों ने रिकार्ड उत्पादन करके दिखाया है, इतना ही नहीं सरकार ने भी किसानों से एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की है। डबल इंजन की सरकार ने लघु उद्योगों को एमएसएमई को बचाने के लिए भी निरंतर प्रयास किया है। कोरोना काल में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये छोटे उद्योग को दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के इस प्रयास से लघु उद्योगों में काम करने वाले डेढ़ करोड़ लोगों का रोजगार जाने से बचा है। 13 लाख से ज्यादा लघु उद्योगों को हमारी सरकार ने बंद होने से बचाया है। इस संकटकाल में इतना बड़ा काम हुआ है। केंद्र सरकार की योजना की वजह से यूपी के लघु उद्यमियों को भी करीब 19 हजार करोड़ रुपया मिला है, ताकि हमारे गरीबों की रोजी-रोटी चालू रहे, देश में उत्पादन का काम चलता रहे।”



अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यूपी के लोगों के पास डबल इंजन की ऐसी सरकार है जो लोकल के लिए वोकल है। योगी जी ने जो वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है आज चारों तरफ उसकी वाहवाही हो रही है। इससे हींग, चूड़ियां, कपड़े, फर्निचर, ऐसे उत्पादों को भी बहुत बढ़ावा मिला है। क्योंकि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ने ग्लोबल लेवल के मार्केट की संभावनाएं पैदा की हैंं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ों के लिए जो सुरक्षा कवच दिया है वो पहले कभी नहीं था। हमारी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों को चार लाख रुपये तक के जीवन और दुर्घटना बीमा की सुविधा दी है। 60 वर्ष होने के बाद गरीब को पेंशन का सहारा मिले इसके लिए भी हमारी सरकार ने बहुत बड़ी पेंशन योजना लागू की है। इस योजना के तहत गरीबों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन की सुविधा है। बुढ़ापे में रोजी-रोटी की तकलीफ न हो इसकी व्यवस्था है। आज करोड़ों गरीब लोग इस योजना से जुड़े हैं। पहली बार देश के असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों को हमने श्रम कार्ड दिया है, पहली बार देश में रेड़ी-पटरी-ठेले वाले साथी को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। गरीबों की सरकार जब होती है तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के तहत काम करती है। पीएम ने कहा कि विकास के इस सिलसिले को आगे बढ़ाना है मजबूत करना है। यूपी को दंगों और दबंगों से हमें दूर रखना है। इसके लिए कमल के फूल पर भारी संख्या में मतदान करना है। सभी मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से यही कहूंगा कि पहले मतदान, फिर जलपान।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures

Media Coverage

India’s organic food products export reaches $448 Mn, set to surpass last year’s figures
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की
December 03, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम 1948 में प्रस्तावित संशोधनों के पारित होने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।

एक्स पर किए गए केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक पोस्ट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने लिखा:

“यह एक महत्वपूर्ण कानून है, जो ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देगा और समृद्ध भारत में भी योगदान देगा।”