“आज असम में हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है।असम में नई सड़कें बन रही हैं, नए फ्लाइओवर बन रहे हैं, नए पुल बन रहे हैं।बरसों से अटके हुए, भारत के सबसे लंबे ब्रिज- भूपेन हजारिका सेतु का निर्माण किसने पूरा करवाया?भाजपा की ही सरकार ने।असम को मेघालय से जोड़ने के लिए इससे भी बड़े धुबरी-फूलबारी ब्रिज का निर्माण कौन करवा रहा है?भाजपा की सरकार।देश का सबसे लंबा RiverRopeway असम को किसने दिया?भाजपा की सरकार ने।किसने बरसों से अधूरे पड़े भारत के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज- बोगीबील ब्रिज का काम पूरा करवाया?भाजपा की सरकार ने।चाहे एयर रूट हो, रेल रूट हो, हाइवे हो, हम हर प्रकार से असम की भारत के अन्य हिस्सों में कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहे हैं।और इनसे भी बढ़कर हमने एक और कनेक्शन बनाया है, जिसे तोड़ना असंभव है।यह कनेक्शन है- असम के सामर्थ्यवान और प्रतिभाशाली लोगों से दिल का कनेक्शन।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को असम के करीमगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। असम मेंहुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “आज गरीब से गरीब को, चाहे वो किसी भी मत-मजहब का हो, सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है, बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। कोरोना संकट के दौरान महीनों तक मुफ्त राशन हो, आर्थिक मदद हो या फिर मुफ्त गैस सिलेंडर, हर लाभार्थी को बिना किसी भेदभाव के दिया गया है।आज दलित को,आदिवासी को, असम में बिजली और गैस कनेक्शन मिला है। हर गरीब को पक्का घर मिले, इसके लिए भी तेजी से काम हो रहा है।आयुष्मान भारत योजना के तहत असम में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है।बराक वैली सहित असम के 27 लाख किसान परिवारों को सैकड़ों करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि से सीधे मिल चुके हैं।इतना ही नहीं, करीमगंज सहित पूरी बराक वैली की बहनों को अब घर में पाइप से जल पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर काम चल रहा है।जैसे घर-घर टॉयलेट बनाए, घर-घर बिजली पहुंचाई, घर-घर एलपीजी गैस पहुंचाई, उसी तरह घर-घर जल पहुंचाने का काम भी तेजी से पूरा किया जाएगा।“
पीएम मोदी ने कहा, “आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है। आज असम में शांति का विश्वास है, समृद्धि का विश्वास है।आज असम में एक ही मुद्दा है- विकास, तेज विकास, सबका विकास। आज बराक वैली के, असम के पुराने गौरव को फिर लौटाने के लिए, पारंपरिक ट्रेड रूट को फिर से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।आज नदी जलमार्गों को बड़े कार्गो के परिवहन के लिए भी तैयार किया जा रहा है।सिलचर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ये क्षेत्र इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का हब बन सके।इससे यहां के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।इससे यहां के किसानों की उपज आसानी से, देश और दुनिया के बाजारों तक पहुंच सकेगी।“
पीएम मोदी ने कहा, “सिर्फ फिजिकल कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि सौहार्द की, संस्कृति की कनेक्टिविटी को भी बीते 5 सालों में मजबूत किया गया है।यहां जो Tea Garden में काम करने वाले साथी हैं, उनके विकास के लिए असम की सरकार विशेष प्रयास कर रही है।असम की भाजपा सरकार ने लाखों भूमिहीन साथियों को पट्टे दिए हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए अनेक नए स्कूल खोले हैं और यह काम लगातार चल रहा है।टी गार्डन में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं को हजारों रुपए की मदद दी जा रही है, ताकि वो खुद की और बच्चों की सेहत का ध्यान रख सकें।हाल में केंद्र सरकार ने बजट में चाय बगान में काम करने वाले साथियों के लिए 1000 करोड़ रुपए का विशेष प्रावधान किया है।इससे चाय बगान में काम करने वाले हर परिवार के जीवन को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी।“
असम सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यहां की भाजपा सरकार, एनडीए सरकार असम को मछली के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।प्रयास है कि असम में बाहर से मछली मंगाने की जरूरत ही ना पड़े। जाहिर है, इसका बहुत बड़ा लाभ बराक वैली के आप सभी साथियों को, हर वर्ग के परिवारों को होगा। भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है, देश का विकास सर्वोपरि रहा है।दशकों से नॉर्थ ईस्ट को जिस तरह विकास में नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकारें, उसे मिलकर सुधार रही हैं।हम नॉर्थ ईस्ट को देश के विकास का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं।और इसमें असम की बहुत बड़ी भूमिका है।यहां डबल इंजन की सरकार, असम के लोगों को सशक्त करने का काम कर रही है।”
लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस बार NDA को पहले से भी अधिक ताकत से विजय दिलानी है।इस बार का आपका वोट, असम के लोकल टैलेंट को, लोकल आर्ट को, लोकल सामान के प्रति वोकल होने के लिए है।इस बार आपका वोट, असम को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाने के लिए है।“
आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो वीर लचित बोरफुकन से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस तक, हर देशवासी, अपने राष्ट्र निर्माताओं को नमन कर रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
आज असम में शांति का विश्वास है, समृद्धि का विश्वास है।
आज असम में एक ही मुद्दा है- विकास, तेज़ विकास, निरंतर विकास, सबका विकास: PM @narendramodi
कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक, हर तरह से नुकसान पहुंचाया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
बरसों से अटके हुए, भारत के सबसे लंबे ब्रिज- भूपेन हजारिका सेतु का निर्माण किसने पूरा करवाया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
भाजपा की ही सरकार ने।
असम को मेघालय से जोड़ने के लिए इससे भी बड़े धुबरी-फूलबारी ब्रिज का निर्माण कौन करवा रहा है?
भाजपा की सरकार: PM @narendramodi
देश का सबसे लंबा river ropeway असम को किसने दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
भाजपा की सरकार ने।
किसने बरसों से अधूरे पड़े भारत के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज- बोगीबील ब्रिज का काम पूरा करवाया?
भाजपा की सरकार ने: PM @narendramodi
सिर्फ फिजिकल कनेक्टिविटी ही नहीं, बल्कि सौहार्द की, संस्कृति की कनेक्टिविटी को भी बीते 5 सालों में मज़बूत किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
भुवन तीर्थ शिव मंदिर, कासाकांटी देवी मंदिर, सिद्धेश्वर शिवबारी, शोन बील, 1857 की सिपाही क्रांति का प्रतीक War Memorial, ये सब बराक वैली की पहचान हैं: PM
कांग्रेस ने असम को हर प्रकार से Divide रखा, भाजपा ने असम को हर प्रकार से Connect करने का प्रयास किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
बराक-ब्रह्मपुत्र, पहाड़-भैयाम- हर क्षेत्र का एक समान विकास।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- यही भाजपा का विकास मंत्र है: PM @narendramodi
यहां जो Tea Garden में काम करने वाले साथी हैं, उनके विकास के लिए असम की सरकार विशेष प्रयास कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
असम की भाजपा सरकार ने लाखों भूमिहीन साथियों को पट्टे दिए हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए अनेकों नए स्कूल खोले हैं और ये काम लगातार चल रहा है: PM @narendramodi
आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है और भाजपा की नेक नीयत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है- जिसके पास ना तो नेता है, ना ही नीति है और ना ही विचारधारा है: PM @narendramodi
आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है।
पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है: PM @narendramodi
यहां असम में देखिए, कांग्रेस किसके भरोसे मैदान में है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
जिन लोगों की राजनीति से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, जूझ़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है: PM @narendramodi
इस वीडियो में वो अपनी कलई, अपना झूठ खुद खोल देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
वो कहते हैं कि सिर्फ घोषणा कर दो, घोषणाएं पूरा करने के लिए नहीं होती हैं।
ये कांग्रेस के नेता खुद कबूल कर रहे हैं।
यही काम इन्होंने देशभर में किया है: PM @narendramodi
भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है, देश का विकास सर्वोपरि रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
दशकों से नॉर्थईस्ट को जिस तरह विकास में नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकारें, उसे मिलकर सुधार रही हैं।
हम नॉर्थईस्ट को देश के विकास का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं।
इसमें असम की बहुत बड़ी भूमिका है: PM