प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कन्नौज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुुरुआत कन्नौज की आबोहवा में फैली इत्र की खुशबू और लोगों के परिश्रम की सुगंध की चर्चा से की। उन्होंने चुनावी राज्यों में भाजपा के पक्ष में चल रही अभूतपूर्व लहर पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने के लिए आज भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर के मतदाता जी-जान से जुटे हैं। यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है, “आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही”। पहले चरण के मतदान ने तो यह पक्का भी कर दिया है।
प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के माहौल से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “विकास के लिए, रोजगार के लिए, निवेश के लिए, शांति का माहौल सबसे पहली शर्त होती है। इसलिए, उत्तर प्रदेश आज कानून के राज को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहा है। यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। मुझे याद है, एक समय था जब गुजरात में भी ऐसी ही स्थिति थी। बरसों के शासन ने वहां ऐसी स्थितियां बना दी थीं कि ना कारोबार फलता-फूलता था, ना लोग सुरक्षित महसूस करते थे। हर साल वहां दंगे होते थे। जैसी ही गुजरात ने बीजेपी को मौका दिया, स्थितियां बदलनी शुरू हो गईं।”
उत्तर प्रदेश में हुए विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “सिर्फ विकास की बातें करने से विश्वास नहीं आता, लेकिन जब नीयत साफ होती है, मेहनत दिन-रात होती है, जनता की सुख-दुख की चिंता होती है तभी सामान्य लोगो के मन में विश्वास पैदा होता है। इसी साफ नियत से 5 सालों में योगी जी की सरकार ने यूपी के जिलों की नई पहचान वहां के उत्पादों से बनाई है। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के तहत योगी जी की सरकार ने औरैया के देसी घी को भी अतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद की है। इटावा के बुनकरों द्वारा बनाए उत्पाद, देश विदेश में धूम मचाएं, इसके लिए भी प्रोत्साहन दिया है। यूपी में ऐसे उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक पहुंचाने के लिए भी काम हो रहा है।“
पीएम मोदी ने लोगों के हित में शुरू की गई सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “गांव, गरीब, किसान, पशुपालक, सभी का जीवन बेहतर बनाने के लिए सरकार दिन-रात काम में जुटी है। गोबरधन योजना की शुरुआत, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन या डेयरी सेक्टर, सभी क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हज़ारों करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया है। पहली बार, पशुपालकों और मछली पालन से जुड़े लोगों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। सरकार ने पशुधन की सुरक्षा को देखते हुए पशुओं के लिए बहुत बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया है। आजादी के बाद पशुओं के टीकाकरण का ऐसा अभियान देश में पहली बार शुरू हुआ है। सरकार इसके लिए 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। पशुपालन आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का माध्यम है। सरकार, नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दे रही है। देश के अनेक राज्यों के किसान, आज केमिकल फ्री खेती कर रहे हैं और पहले से ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। कन्नौज को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। इससे यहां फूलों की खेती करने वाले किसानों और इत्र उद्योग को सीधी मदद मिलेगी। साथ ही अलग-अलग फूलों के रस से बने, विभिन्न सुगंध और स्वाद वाले शहद का उत्पादन संभव होगा।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सिर्फ भाजपा सरकारी ही वर्तमान के साथ भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए निरंतर काम करती है। आधुनिक कोल्ड स्टोरेज और कृषि आधारित उद्योग हो या 44 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की केन-बेतवा लिंक परियोजना, इसी का उदाहरण है। केंद्र की इन योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश को तभी मिला है क्योंकि यहां बेहतर तालमेल वाली सरकार है। गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में हैं, गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेज़ी से मिले, लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीज़ों को मुफ्त इलाज मिला, ये सब तभी संभव हो पाया है क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है।”
राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए काम और युवाओं के भविष्य के लिए बनाई गई योजनओं की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “डबल इंजन सरकार कैसे काम करती है, वो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दिखता है। अब मेडिकल कॉलेज, सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट्स यहीं बन रहे हैं। इससे स्वास्थ्य सुविधाएं तो बेहतर होंगी ही, यहां के युवाओं के लिए डॉक्टरी और पैरामेडिकल के क्षेत्र में जाने का अवसर भी बढ़ेगा। अब हमारे मेडिकल कॉलेज में अपनी मातृभाषा में नौजवान और हमारी बेटियां पढ़ सकेंगी। सबका साथ, सबका विकास, क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी है। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को पूरा किया है। केंद्र सरकार के कोटे की मेडिकल सीटों में ओबीसी आरक्षण को भाजपा ने ही सुनिश्चित किया है।”
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि सुविधा, सुरक्षा और सुअवसर देने के अभियान को जारी रखना है। यूपी को दंगा मुक्त रखने के अभियान को सशक्त करना है। हर बूथ को जगाना है और लोगों को मतदान केंद्र पर लाना है। इस बार भाजपा को बड़े मार्जिन से जिताना है। पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी जमकर कमल का बटन दबाना है, इसके लिए पहले मतदान फिर जलपान करना है।
यूपी में लड़ाई इस बात की है ही नहीं कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी सरकार नहीं बनेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि- “आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही”: PM @narendramodi
ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है।
ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है: PM @narendramodi
दो दिन से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना बंद हो गए हैं, उनकी हराम हो गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
वो लोग सोच रहे थे कि जातिवाद फैलाकर, संप्रदायवाद फैलाकर, वोटों को बांट देंगे।
लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं: PM @narendramodi
यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
ये लोग कहते हैं- परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन।
“Government of the family, by the family, for the family”: PM @narendramodi
लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
“Government of the people, by the people, for-the-people” यानि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन: PM @narendramodi
लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
“Government of the people, by the people, for-the-people” यानि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन: PM @narendramodi
घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया।
इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा।
हम इस इत्र को ग्लोबल ब्रांड बनाने में जुटे हैं: PM @narendramodi
जो काम इनको छोटे लगते हैं, हमें उनमें गरीब की तरक्की का समाधान दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हमें उसकी चिंता थी जिसके पास या तो ज़मीन है ही नहीं, या फिर बहुत कम है।
हमें उन बहनों की चिंता थी जिनके लिए पशुपालन आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का माध्यम है: PM @narendramodi
चाहे हर गरीब को पक्का घर देना हो
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हर गांव को तेज़ इंटरनेट की सुविधा देनी हो
हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना हो
हाईवे-एक्सप्रेसवे बनाने हो
गांव के पास ही अच्छे भंडार, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, कृषि आधारित उद्योग लगाने हो
इसके लिए हमारी सरकार ने बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई हैं: PM
आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीज़ों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है: PM @narendramodi
गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेज़ी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है।
लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है: PM @narendramodi
इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए।
लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की: PM @narendramodi
घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता।
दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बाजारों में बिकवाता: PM
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया: PM @narendramodi
सबका साथ, सबका विकास, क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 12, 2022
भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी है।
ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया: PM