प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के हिंगांग में आज एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मणिपुर की जनता को डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार ने मणिपुर सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में Sports Talent को प्रोत्साहित करने के साथ Sports Infrastructure पर Invest किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक्स में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन के पीछे यह एक बड़ी वजह रही है।
पीएम मोदी ने मणिपुर में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले महीने मणिपुर ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे किए हैं। बीते दशकों में जहां अनेक सरकारों को देखा है, उनका कामकाज देखा है, वहीं बीते पांच वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी। वहीं बीते पांच साल में डबल इंजन सरकार की ईमानदार मेहनत से राज्य के विकास और आने वाले 25 सालों में होने वाले विकास की बनती ठोस नींव देखी है।“
पीएम मोदी ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं से आग्रह करते हुए कहा, “जब पहली बार वोट डालना, पोलिंग स्टेशन पर जाना, बूथ के अंदर जाना, बटन दबाना और अंदर से विजय ध्वनि निकले तो एक नया विश्वास लेकर के निकलना, ये अवसर कभी जाने मत देना। क्योंकि यह चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाले हैं। इन पांच सालों में स्थिरता और शांति की जो प्रक्रिया शुरू हुई है उसे स्थायी रूप देना है। इसलिए मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी आवश्यक है।”
पीएम मोदी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं के आसान होते जीवन की चर्चा करते हुए कहा, “ मणिपुर वो धरती है जहां की महिलाओं ने विदेशी ताकतों के खिलाफ ऐतिहासिक लड़ाइयों का नेतृत्व किया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मणिपुर की महिलाओं और बहनों-बेटियों की आशाओं-आकांक्षाओं को समझा और उनके लिए दिन-रात मेहनत की। पीएम आवास योजना के तहत मणिपुर में 60 हजार से ज्यादा घर बनाए जा रहे हैं। इसमें से ज्यादातर मालिकाना हक महिलाओं का ही है।
बीजेपी सरकार ने राज्य के सवा लाख से ज्यादा घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा है। मणिपुर की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत डेढ़ लाख बिजली कनेक्शन मुफ्त दिए। उनकी पीने के पानी की समस्या दूर करने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार ने हर घर जल अभियान चलाया। इसका असर यह हुआ कि पहले 25 हजार घरों की तुलना में आज मणिपुर के करीब 3 लाख घरों में पाइप से पानी पहुंचने लगा है।“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि गरीबों के लिए काम तभी संभव है जब डबल इंजन के साथ ईमानदारी, सेवाभाव और जनता के सामर्थ्य पर विश्वास करने वाली सरकार हो। डबल इंजन की सरकार ने पिछले 5 सालों में मणिपुर में Sports और startups के कल्चर को बढ़ावा दिया है। मैरीकॉम और मीराबाई चानू जैसे करिश्माई खिलाड़ियों की धरती मणिपुर में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है। इससे इस क्षेत्र को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स हब बनने में मदद मिलेगी।
मणिपुर समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की वजह से ओलंपिक्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। वहीं मणिपुर के जनजातीय गौरव की बात करते हुए उन्होंने रानी गाइदिन्ल्यू के नाम पर म्यूजियम और इनर लाइन परमिट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मणिपुर के लोगों की हर मांग पूरी की है। लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर डर और हिंसा के उन पुराने दिनों को वापस नहीं लौटने देना है, तो सिर्फ बीजेपी को ही वोट देना है और राज्य में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है।
बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों को देखा है, उनका कामकाज देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला।
लेकिन बीते पांच वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है: PM @narendramodi
आपने बीजेपी की गुड गवर्नेंस को भी देखा है और गुड इंटेन्शन को भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
बीते पांच साल में हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 सालों की एक ठोस नींव बनाई है: PM @narendramodi in Imphal
Stability और peace का जो process इन 5 सालों में शुरु हुआ है, उसको अब हमें permanent बनाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
इसलिए मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी आवश्यक है: PM @narendramodi
भाजपा सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है।
वरना कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही मणिपुर का भाग्य बना दिया था: PM @narendramodi
एक समय था जब मणिपुर के लोगों के लिए सरकार तक पहुंचना बहुत मुश्किल था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
जबकि बीरेन जी ने अपनी सरकार की पहचान people's government के तौर पर बनाई है: PM @narendramodi in Imphal
कांग्रेस पार्टी, नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाओं को, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
ये NDA की सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है।
आप सभी की सेवा, आप सभी का विकास ही हमारी प्राथमिकता है: PM
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है, जिसने मणिपुर की महिलाओं, यहां की बहनों-बेटियों की आशाओं-आकांक्षाओं को समझा और उनके लिए दिन रात मेहनत की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मणिपुर में 60 हजार से ज्यादा घर बनाए जा रहे हैं। इसमें से ज्यादातर पर मालिकाना हक महिलाओं का ही है: PM
मणिपुर के गांवों में रहने वाली हमारी बहनों को पीने के पानी के लिए जो दिक्कत उठानी पड़ती थी, इसका भी हमें ऐहसास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
महिलाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार ने हर घर जल अभियान चलाया: PM @narendramodi
कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
आज भी कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति, नॉर्थ ईस्ट के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं: PM @narendramodi
जीरीबाम को रेल से जुड़े हुए 5-6 साल हो चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
कुछ दिन पहले जब रानी गाइदिन्ल्यू स्टेशन पर पहली गुड्स ट्रेन पहुंची थी, तो आप सभी साथियों के साथ मुझे भी बहुत खुशी हुई।
वो दिन दूर नहीं है जब इंफाल तक भी रेल आएगी, आप रेल के जरिए पूरे देश से कनेक्ट हो जाएंगे: PM @narendramodi
हमारे लिए मणिपुर सहित ये पूरा क्षेत्र ईस्ट एशिया के साथ भारत के व्यापार-कारोबार का गेटवे है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
इसलिए बीजेपी सरकार, मणिपुर को देश के रेल मैप पर लाई है: PM @narendramodi
मणिपुर में जो देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वो इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
बीजेपी सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित कर रही है, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट कर रही है: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने हर साल 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
इसमें मणिपुर की हर जनजाति का भी गौरव है, उसकी पहचान का गौरव है।
हमारी सरकार, मणिपुर में रानी गाइदिन्ल्यू के नाम पर म्यूज़ियम भी बनवा रही है: PM @narendramodi
बीजेपी बैंबू किसानों को, बैंबू इंडस्ट्री को, यहां के MSMEs को प्रमोट कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 22, 2022
और आपको याद होगा, बैंबू से जुड़े कानून में बदलाव भी हमारी ही सरकार ने किया है।
हमारी सरकार ने जो मिशन ऑयल पाम शुरू किया है, उसका भी लाभ मणिपुर के किसानों को होगा: PM @narendramodi