प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़ और मोदी-मोदी के नारों की गूंज के बीच, अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना का स्नेह यहां इस मैदान में ही सिमट आया है। तेलंगाना के अलग-अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। इस स्नेह के लिए, इस आशीर्वाद के लिए मैं तेलंगाना का अभिनंदन करता हूं, वंदन करता हूं।“
पीएम मोदी ने कहा “आज जब हम 21वीं सदी के समर्थ, सशक्त, आत्मनिर्भर भारत के रोडमैप पर काम कर रहे हैं, तब हैदराबाद में हुए भाजपा के इस मंथन का विशेष महत्व है।“ उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना का चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयास किए गए हैं। देशवासियों का जीवन कैसे आसान हो, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे, इसके लिए निरंतर काम जारी है। दशकों तक जो वंचित रहे, शोषित रहे, उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से विकास में भागीदार बनाया जा रहा है, यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं की पूर्ति कर रही है।
माताओं-बहनों-बेटियों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम इस 21वीं सदी में देश की नारीशक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं। हमारी सरकार ने महिलाओं-बहनों-बेटियों की गरिमा, उनके स्वास्थ्य, उनका जीवन आसान बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।“
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान भी तंलागाना के हर परिवार की मदद का पूरा प्रयास किया गया। मुफ्त कोरोना वैक्सीन्स हो, गरीबों को मुफ्त राशन हो या फिर गरीबों का मुफ्त इलाज, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास की इसी भावना की वजह से देश के सामान्य नागरिक के साथ तेलंगाना के लोगों का भी भाजपा पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है। तेलंगाना की जनता लगातार ये संदेश दे रही है वो तेलंगाना में भाजपा की सरकार चाहती है। तेलंगाना के लोग लगातार भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए खुद रास्ता बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना को भारत में Research और Innovation का एक बड़ा केंद्र बताया, साथ ही ये भी कहा कि बीते 8 वर्षों से केंद्र सरकार इस इकोसिस्टम को सशक्त करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है। हैदराबाद में जहां National Animal Resource facility for Biomedical Research, जैसा आधुनिक रिसर्च सेंटर तैयार हुए हैं, वहीं आधुनिक साइंस सिटी बनाने के लिए भी गंभीर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है। हैदराबाद में यातायात और सुगम बनाने के लिए 1500 करोड़ रुपए की लागत से 4 और 6 लेन के कई फ्लाई ओवर और एलीवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है, तो हाईटेक सिटी में जाम की परेशानी कम करने के लिए 350 किलोमीटर परिधि की रीजनल रिंग रोड बनाने की तैयारी है। पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना में नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। शहर ही नहीं, गांवों को भी नेशनल हाईवे से जोड़ते हुए 2700 किलोमीटर से अधिक की सड़कें बनाई जा चुकी हैं। रेलवे में भी बीते 8 वर्षों में 31 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं और लगभग 180 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी हैं। इसके अलावा Mega Textile Park के निर्माण से जहां एक ओर तेलंगाना में किसानों को तो लाभ होगा वहीं रोज़गार के नए अवसर भी बनेंगे।
पीएम मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा में पढ़ाई को प्राथमिकता देने का जिक्र करते हुए कहा कि तेलुगू में टेक्नॉलॉजी और मेडिकल की पढ़ाई से गरीब परिवारों की माताओं के सपने सच होंगे।
तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान बनाने और उन्हें उपज का अधिक से अधिक दाम दिलाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पानी से जुड़े लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। इसके साथ ही बीते 6 सालों में केंद्र सरकार ने तेलंगाना के धान किसानों से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीदा की है और उन्हें लागत का डेढ़ गुणा पैसा भी दिया गया है।“
प्रधानमंत्री ने हैदराबाद को देश की आत्मनिर्भरता और देश के आत्मविश्वास का प्रमुख सेंटर बताते हुए कहा कि जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो हर शहर, हर गांव के विकास के लिए और तेजी से काम होगा। उन्होंने कहा, “हमें सबको पॉजिटिविटी से जोड़ना है, सबको विकास से जोड़ना है। तेलंगाना के विकास की गति को हमें और तेज़ करना है। सबका प्रयास से ही हम तेलंगाना को विकास के नए शिखर पर ले जा सकते हैं।“
जिस तह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है, वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
तेलंगाना के लोग, पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है।
तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है: PM @narendramodi
तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
यही तो सबका साथ, सबका विकास है।
इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है: PM @narendramodi
भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
ग्रेटर हैदराबाद के चुनावों में इसकी एक और झलक हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली: PM @narendramodi
स्वच्छ भारत अभियान से तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को सम्मान का जीवन मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
उज्जवला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है: PM @narendramodi
तेलंगाना भारत में Research और Innovation का भी एक बड़ा केंद्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
कोरोना काल में वैक्सीन्स को लेकर, दूसरे साजो सामान को लेकर जो काम यहां हुआ है, उसने पूरी दुनिया में करोड़ों जीवन बचाने में मदद की है: PM @narendramodi
हमारा निरंतर प्रयास है कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो, उनको अपनी उपज का अधिक से अधिक दाम मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
तेलंगाना में पानी से जुड़े लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर केंद्र सरकार काम कर रही है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना में नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है।
2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2500 किलोमीटर के नेशनल हाईवे थे, आज 5 हज़ार किलोमीटर लंबा नेटवर्क है: PM @narendramodi
जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो तेलंगाना के हर शहर, हर गांव के विकास के लिए और तेजी से काम होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 3, 2022
हमें सबको पॉजिटिविटी से जोड़ना है, सबको विकास से जोड़ना है।
तेलंगाना के विकास की गति को हमें और तेज़ करना है: PM @narendramodi