![Quote](https://staticmain.narendramodi.in/images/quoteIconArticle.jpg)
![Quote](https://staticmain.narendramodi.in/images/quoteIconArticle.jpg)
![Quote](https://staticmain.narendramodi.in/images/quoteIconArticle.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना के हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बलिदान और कड़ी मेहनत को याद किया।
पीएम मोदी ने तेलंगाना के इतिहास को याद करते हुए कहा कि कैसे लोगों ने राज्य के लिए वर्षों तक संघर्ष किया और कैसे अनगिनत लोगों ने तेलंगाना के भविष्य के लिए बलिदान दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष की 'परिवारवादी' राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे। तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार साम-दाम-दंड-भेद करके सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह की साजिश करे।"
केंद्र में सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा,"भाजपा ने पिछले 8 वर्षों में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र के साथ देश की सेवा की है।" उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भाजपा सरकार ने मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना और पीएम-किसान जैसी योजनाओं के माध्यम से हर संभव क्षेत्र में गरीबों और गरीबों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया है।
पीएम मोदी ने तेलंगाना के युवाओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, "हमारे विकास की कहानी में सबसे बड़ी भूमिका टेक्नोलॉजी की है, हमारे युवा टेक्नोलॉजी का नेतृत्व कर रहे हैं। और जब टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो यह तेलंगाना के युवाओं की क्षमताओं के बिना पूरा नहीं होता।"
विज्ञान और अंधविश्वास के बीच के अंतर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह विज्ञान में विश्वास रखते हैं और टेक्नोलॉजी पंसद व्यक्ति हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, " मुझे याद है जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, मुझसे कहा गया था कि मैं किसी खास शहर में नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरी सरकार गिर जाएगी... अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने दर्जनों बार उस शहर का दौरा किया।" पीएम मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि अब तेलंगाना समृद्धि की ओर बढ़ेगा और तेजी से विकास के रास्ते पर चलेगा।
दशकों तक चले तेलंगाना आंदोलन में हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2022
ये बलिदान तेलंगाना के भविष्य़ के लिए था।
ये बलिदान, तेलंगाना की आन-बान-शान के लिए था।
तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे: PM @narendramodi
परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं को, देश की प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2022
परिवारवाद उनके हर सपनों को कुचलता है, उनके लिए हर दरवाजा बंद करता है।
इसलिए, आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है: PM
एक ओर भाजपा की लड़ाई तेलंगाना के भविष्य के लिए है, तो दूसरी ओर ये लड़ाई तेलंगाना के सम्मान, स्वाभिमान और पहचान की भी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2022
भाजपा ने पिछले 8 सालों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश की सेवा की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2022
गरीब, पिछड़ा, दलित, आदिवासी और महिलाओं का अंत्योदय, ये भाजपा की आस्था है: PM @narendramodi
21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2022
हमारे स्टार्टअप्स आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप ecosystem हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही, भारत का सौंवां यूनिकॉर्न हमारे सामने आया है: PM
आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 26, 2022
ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते: PM @narendramodi