प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई और उन्नाव में जनसभा को संबोधित किया। दोनों जगहों पर लोगों की भारी भीड़ पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए उमड़ी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी में हो रहे तेज विकास की चर्चा करते हुए कहा कि फिर से योगी सरकार बनने के बाद विकास के अभियान को और तेज किया जाएगा। हरदोई में पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि हरदोई और यूपी के लोगों ने दो बार होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी।
डबल इंजन की सरकार को गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने पांच साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है। इन पांच सालों में हरदोई के करीब 7O हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं, साथ ही 5 लाख शौचालयों का निर्माण भी हुआ। योगी जी की सरकार आई, तब पूरे प्रदेश में गरीब बहनों को उज्ज्वला सिलेंडर दिए गए। गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिली, साथ ही सरकार ने अभियान चलाकर बिजली को हर घर तक पहुंचाया।” उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में ड्रोन के जरिए जमीनों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है। जमीन के मालिक को मालिकाना दिया जा रहा है, यूपी में 23 लाख से ज्यादा लोगों को प्रॉपर्टी का कार्ड भी दिए जा चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जनता-जनार्दन जब इतना आशीर्वाद देती है तो वो भगवान के बराबर होता है, “महामारी के समय मुफ्त राशन योजना ने गरीबों की बड़ी सेवा की है। यूपी के गांव-गांव में लोग कह रहे हैं कि हमने मोदी का नमक खाया है, हम मोदी को धोखा नहीं देंगे। लेकिन मेरी ये बात ज्यादा याद रखिएगा, हम सबने मां भारती का नमक खाया है, हिंदुस्तान का नमक खाया है। हम सबका परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए, मां भारती के लिए होना चाहिए। हमारे देश के लिए होना चाहिए। हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से हम मुश्किलें जल्द से जल्द कम कैसे करें।”
देशभर में मुफ्त कोरोना वैक्सीन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब गरीब की चिंता हो, तो गरीब का कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। यही काम हमने कोरोना के टीके के लिए भी किया। मैंने घर-घर टीका पहुंचाकर हिंदुस्तान के भाई-बहनों और गरीब से गरीब को भी सुरक्षा का कवच दिया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में यूपी में गेहूं की रेकॉर्ड खरीद हुई है। किसान सम्मान निधि का पैसा भी सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा है। छोटा किसान आत्मनिर्भर बन जाए, तो गांव से गरीबी को दूर करने में वो बहुत बड़ा सिपाही बन सकता है।
यूपी में लोगों तक पहुंच रहे विकास पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब विकास होता भी है और जनता तक पहुंचता भी है। आज हरदोई में मेडिकल कॉलेज है और ये मेरा सौभाग्य है कि इसके लोकार्पण का अवसर मुझे मिला है। वहीं शाहजहांपुर में भी मेडिकल कॉलेज है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, ये क्षेत्र हर दिशा में आगे बढ़ रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी सौगात हरदोई और इस पूरे इलाके को मिली है। यहां के हथकरघा उद्योग, कुटीर उद्योग और व्यापारी, सबको छोटा-मोटा सहारा मिला है।”
आतंकवाद की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पूरा देश प्रभावित होता है, उन्होंने कहा, “हम-आप सभी जानते हैं कि जब आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है। एक समय था जब देश में बार-बार बम धमाके होते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अहमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। तभी मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी।” उन्होंने कहा कि आज मैं विशेष तौर पर इसका जिक्र इसलिए भी कर रहा हूं, क्योंकि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों पर मेहरबान रहे हैं। ये वोट बैंक के स्वार्थ में, आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते रहे हैं। यहां तक कि आतंकवादियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट तक दिया गया।
इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की उन्नाव में हुई दूसरी जनसभा में भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए और कई जिलों के लोग वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में हुए सुधार पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है। वहीं गरीबों की भलाई के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “महामारी में हमारा कोई गरीब साथी भूखा ना रहे, इसके लिए 2 साल से भाजपा सरकार, यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन भी उपलब्ध करा रही है। संकट काल में सरकार ने रेहड़ी, ठेले, पटरी पर छोटा व्यापार करने वालों का हाथ थामे रखा। ऐसे साढ़े 8 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना से लोन स्वीकृत किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल मिल चुका है, जिसमें लाखों परिवार यूपी के हैं। 10 मार्च के बाद हर घर पाइप से जल पहुंचाने का काम डबल इंजन सरकार और तेजी से पूरा करने वाली है।”
पीएम मोदी ने उन्नाव सहित यूपी के शहरों और गांवों को मिल रही भरपूर बिजली की भी चर्चा की, साथ ही लोगों को मिल रहे पक्के घर, गैस, शौचालय, सड़क, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाए जा रहे सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए कहा, “किसानों के बैंक खातों में सीधे हजारों करोड़ रुपए भेजे गए। डबल इंजन सरकार ने पहली बार छोटे किसानों को नीति-निर्माण के केंद्र में रखा है। यूपी के आम की मिठास को देशभर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए किसान रेल शुरु की गई है। सिंचाई की सुविधाओं को बढ़ाने और बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए भी योगी जी की सरकार ने जो प्रयास किए हैं, उसकी पूरे यूपी में प्रशंसा हो रही है।”
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार, अवैध कब्जे, अवैध खनन, गुंडागर्दी और विकास में भेदभाव के पुराने दिन फिर ना लौटें, इसके लिए योगी जी की सरकार एक बार फिर बनानी है। लेकिन इसके लिए पहले कमल पर करना होगा मतदान, फिर कोई दूसरा काम।
हमारी माताएँ परेशान रहती थीं कि बेटे-बेटी घर से निकले हैं तो कोई घटना न हो जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
अपराधियों को इन घोर परिवारवादियों की सरकार का पूरा संरक्षण होता था।
हरदोई की जनता देख रही है कि आज कैसे सबका हिसाब हो रहा है।
माफिया अपराधी खुद जमानत रद्द करवाकर जेल के भीतर पहुँचे हुए हैं: PM
पाँच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था।
राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी।
लोग कहते थे, ‘दिया बरे’ घर लौट आओ।
हरदोई वालों ने वो दिन देखे हैं, कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी: PM
बुरी तरह चुनाव हार रहे इन घोर-परिवारवादी अब जात-पात के नाम पर जहर फैलाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
लेकिन आपको केवल एक ही बात याद रखनी है- यूपी का विकास, देश का विकास: PM @narendramodi in Hardoi, Uttar Pradesh
घोर परिवारवादी, आपको बिजली नहीं, बिजली का झटका देने के लिए तैयार बैठे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
जिनके काले कारनामे ही अंधेरे में फलते-फूलते हों, वो परिवारवादी कभी प्रदेश को उजाला नहीं दे सकते: PM @narendramodi
माफियावादियों की सरकार में एक बड़ा धंधा जमीन पर अवैध कब्जों का भी चलता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
इनके नेताओं के गुर्गे किसी भी जमीन पर अपना कब्जा समझने लगते थे।
लेकिन, डबल इंजन की सरकार ने इनके इस धंधे का शटर भी गिरा दिया है: PM @narendramodi
दिल्ली के सत्ता के जिन गलियारों में ज्यादातर समय अमीरों और परिवारवादियों का कब्जा रहा, वहां आज आपने एक गरीब माँ के बेटे को आपकी सेवा के लिए बिठाया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
हम सबने माँ भारती का नमक खाया है, हिंदुस्तान का नमक खाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
हम सबका परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए,माँ भारती के लिए होना चाहिए, देश के लिए होना चाहिए।
हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से मुश्किलें कम से कम हों: PM @narendramodi
पहले की सरकारों की गलत नीतियों का खामियाजा यहाँ के किसानों को भी भुगतना पड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
पहले की सरकार में गेहूं की खरीद नहीं होती थी। गन्ने का भुगतान नहीं होता था।
लेकिन इन पाँच सालों में यूपी में गेहूं की रेकॉर्ड खरीद हुई है: PM @narendramodi
पहले की सरकारों में काम केवल कागजों पर होता था, और भुगतना यूपी को पड़ता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
लेकिन अब विकास होता भी है, और जनता तक पहुंचता भी है।
आज हरदोई के पास अपना एक मेडिकल कॉलेज है: PM @narendramodi
पिछले अनेक दशकों से हमारा देश, आतंकवाद का कहर झेलता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
जेहादी संगठनों की कुदृष्टि हमारी धरती, हमारी संस्कृति और हम लोगों पर रही है।
और हम-आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग को ही निभाना पड़ता है: PM
जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से धर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
एक समय था जब हर कुछ सप्ताह के बाद देश में बड़े बम धमाके होते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में: PM @narendramodi
जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी: PM @narendramodi
आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है: PM @narendramodi
कुछ राजनीतिक दल, ऐसे ही आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
ये राजनीतिक दल, वोटबैंक के स्वार्थ में, आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते हैं।
ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरे की बात है, इसलिए हर देशवासी को इसके बारे में जरूर जानना चाहिए: PM @narendramodi
जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
उत्तर प्रदेश में ही 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था।
वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था।
तब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी: PM @narendramodi
ऐसे ही आपको याद होगा, 2007 में गोरखपुर में आतंकी हमला हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक कासमी नाम के आरोपी से केस वापस ले लिया था।
लेकिन अदालत इसके लिए तैयार नहीं हुई और फिर तारिक को 20 साल की सजा हुई थी: PM @narendramodi
2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था।
लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई: PM @narendramodi
ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी: PM @narendramodi
ऐसे ही यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी: PM @narendramodi
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया, और भी खतरनाक रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं।
ये लोग बाटला हाउस इनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं: PM @narendramodi
इतने वर्षों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि अमदाबाद ब्लास्ट केस की सुनवाई चल रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
आज जब अदालत ने आतंकियों को सजा सुना दी है, तो मैं अब विषय को देश के सामने उठा रहा हूं।
और मैं आज गुजरात पुलिस की भी प्रशंसा करूंगा कि उसके प्रयासों से आतंकियों के कई मॉड्यूल्स का खात्मा हुआ है: PM
यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
2017 में हराया था, 2022 में फिर हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे: PM @narendramodi
आजकल मैं देख रहा हूं कि हमारे ये घोर परिवारवादी भी खूब ढींगे हाक रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
पहले दो चरण में चारों खाने चित्त होने के बाद भी ये लोग जब-जब सोते हैं, सपने देखते रहते हैं: PM @narendramodi
जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए: PM @narendramodi
इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
तब माफिया ही सरकार चलाते थे।
प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे - न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही: PM @narendramodi
जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है।
इसलिए यूपी कह रहा है-
जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे!
जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे: PM @narendramodi
दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है: PM @narendramodi
घोर परिवारवादियों के लिए सबसे बड़ा होता है, अपना स्वार्थ, अपने करीबियों का स्वार्थ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
चाहे यूपी के लोगों की बेइज्जती हो, अगर इनको अपना फायदा नहीं दिखता, तो ये उससे भी आंखें मूंद लेते हैं: PM @narendramodi
दुनिया के दर्जनों देश भारत में बने टीकों के लिए कतार में थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
लेकिन इन लोगों ने गरीब का जीवन बचाने वाले टीके के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया।
कहा गया कि ये भाजपा का टीका है: PM @narendramodi
इस संकट काल में हमने रेहड़ी, ठेले, पटरी पर छोटा सा व्यापार करने वालों का भी हाथ थामा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
पीएम स्वनिधि योजना से उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े 8 लाख रेहड़ी, ठेले वाले साथियों को लोन स्वीकृत किए गए हैं: PM @narendramodi
घोर परिवारवादियों को न तो प्रदूषण से कराहती गंगा मैया की चिंता थी, न गरीब, दलित, पिछड़े परिवार की मां की चिंता थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
ये डबल इंजन की सरकार है जो आज हर घर जल पहुंचाने में जुटी है: PM @narendramodi
आज़ादी के इतने दशकों तक इन छोटे किसानों की चिंता किसी ने नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 20, 2022
डबल इंजन सरकार ने पहली बार छोटे किसानों को नीति-निर्माण के केंद्र में रखा है।
पीएम किसान सम्मान योजना और 60 वर्ष के बाद पेंशन की योजना इसका बड़ा प्रमाण है: PM @narendramodi