डबल इंजन सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए है और उनकी बेहतरी के लिए दिन-रात काम कर रही है: पीएम मोदी
यूपी में गरीबों के लिए काम तब शुरू हुआ जब 2017 में आपने यहां डबल इंजन सरकार बनाई: हरदोई में पीएम मोदी
आतंकवादी कहर ढा रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी: आतंकवाद के प्रति सपा के रुख पर पीएम मोदी
कुछ दिन पहले पंजाब में यूपी के लोगों का अपमान किया गया,लेकिन परिवारवादियों ने इसकी निंदा नहीं की: पंजाब सीएम चन्नी के विवादित बयान पर पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश योगी जी को वापस लाएगा जिन्होंने प्रदेश में सुरक्षा और विकास लाया है: उन्नाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई और उन्नाव में जनसभा को संबोधित किया। दोनों जगहों पर लोगों की भारी भीड़ पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए उमड़ी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूपी में हो रहे तेज विकास की चर्चा करते हुए कहा कि फिर से योगी सरकार बनने के बाद विकास के अभियान को और तेज किया जाएगा। हरदोई में पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि हरदोई और यूपी के लोगों ने दो बार होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाई जाएगी।

डबल इंजन की सरकार को गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने पांच साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है। इन पांच सालों में हरदोई के करीब 7O हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं, साथ ही 5 लाख शौचालयों का निर्माण भी हुआ। योगी जी की सरकार आई, तब पूरे प्रदेश में गरीब बहनों को उज्ज्वला सिलेंडर दिए गए। गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिली, साथ ही सरकार ने अभियान चलाकर बिजली को हर घर तक पहुंचाया।” उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में ड्रोन के जरिए जमीनों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है। जमीन के मालिक को मालिकाना दिया जा रहा है, यूपी में 23 लाख से ज्यादा लोगों को प्रॉपर्टी का कार्ड भी दिए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जनता-जनार्दन जब इतना आशीर्वाद देती है तो वो भगवान के बराबर होता है, “महामारी के समय मुफ्त राशन योजना ने गरीबों की बड़ी सेवा की है। यूपी के गांव-गांव में लोग कह रहे हैं कि हमने मोदी का नमक खाया है, हम मोदी को धोखा नहीं देंगे। लेकिन मेरी ये बात ज्यादा याद रखिएगा, हम सबने मां भारती का नमक खाया है, हिंदुस्तान का नमक खाया है। हम सबका परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए, मां भारती के लिए होना चाहिए। हमारे देश के लिए होना चाहिए। हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से हम मुश्किलें जल्द से जल्द कम कैसे करें।”

देशभर में मुफ्त कोरोना वैक्सीन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब गरीब की चिंता हो, तो गरीब का कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। यही काम हमने कोरोना के टीके के लिए भी किया। मैंने घर-घर टीका पहुंचाकर हिंदुस्तान के भाई-बहनों और गरीब से गरीब को भी सुरक्षा का कवच दिया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में यूपी में गेहूं की रेकॉर्ड खरीद हुई है। किसान सम्मान निधि का पैसा भी सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा है। छोटा किसान आत्मनिर्भर बन जाए, तो गांव से गरीबी को दूर करने में वो बहुत बड़ा सिपाही बन सकता है।

यूपी में लोगों तक पहुंच रहे विकास पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब विकास होता भी है और जनता तक पहुंचता भी है। आज हरदोई में मेडिकल कॉलेज है और ये मेरा सौभाग्य है कि इसके लोकार्पण का अवसर मुझे मिला है। वहीं शाहजहांपुर में भी मेडिकल कॉलेज है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, ये क्षेत्र हर दिशा में आगे बढ़ रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे जैसी बड़ी सौगात हरदोई और इस पूरे इलाके को मिली है। यहां के हथकरघा उद्योग, कुटीर उद्योग और व्यापारी, सबको छोटा-मोटा सहारा मिला है।”

आतंकवाद की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पूरा देश प्रभावित होता है, उन्होंने कहा, “हम-आप सभी जानते हैं कि जब आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है। एक समय था जब देश में बार-बार बम धमाके होते थे, सीरियल ब्लास्ट होते थे। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अहमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। तभी मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी।” उन्होंने कहा कि आज मैं विशेष तौर पर इसका जिक्र इसलिए भी कर रहा हूं, क्योंकि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों पर मेहरबान रहे हैं। ये वोट बैंक के स्वार्थ में, आतंकवाद को लेकर नरमी बरतते रहे हैं। यहां तक कि आतंकवादियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट तक दिया गया।

इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की उन्नाव में हुई दूसरी जनसभा में भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए और कई जिलों के लोग वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में हुए सुधार पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है। वहीं गरीबों की भलाई के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “महामारी में हमारा कोई गरीब साथी भूखा ना रहे, इसके लिए 2 साल से भाजपा सरकार, यूपी के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन भी उपलब्ध करा रही है। संकट काल में सरकार ने रेहड़ी, ठेले, पटरी पर छोटा व्यापार करने वालों का हाथ थामे रखा। ऐसे साढ़े 8 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि योजना से लोन स्वीकृत किए गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल मिल चुका है, जिसमें लाखों परिवार यूपी के हैं। 10 मार्च के बाद हर घर पाइप से जल पहुंचाने का काम डबल इंजन सरकार और तेजी से पूरा करने वाली है।”

पीएम मोदी ने उन्नाव सहित यूपी के शहरों और गांवों को मिल रही भरपूर बिजली की भी चर्चा की, साथ ही लोगों को मिल रहे पक्के घर, गैस, शौचालय, सड़क, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाए जा रहे सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए कहा, “किसानों के बैंक खातों में सीधे हजारों करोड़ रुपए भेजे गए। डबल इंजन सरकार ने पहली बार छोटे किसानों को नीति-निर्माण के केंद्र में रखा है। यूपी के आम की मिठास को देशभर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए किसान रेल शुरु की गई है। सिंचाई की सुविधाओं को बढ़ाने और बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए भी योगी जी की सरकार ने जो प्रयास किए हैं, उसकी पूरे यूपी में प्रशंसा हो रही है।”

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार, अवैध कब्जे, अवैध खनन, गुंडागर्दी और विकास में भेदभाव के पुराने दिन फिर ना लौटें, इसके लिए योगी जी की सरकार एक बार फिर बनानी है। लेकिन इसके लिए पहले कमल पर करना होगा मतदान, फिर कोई दूसरा काम।

 हरदोई का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”