प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अबोहर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने वाहेगुरु, जय श्री राम, बजरंग बली के जयकारे से की। उन्होंने पराक्रम, परिश्रम की इस पवित्र धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से पूरे पंजाब में एक ही सुर गूंज रहा है। वह है भाजपा को जिताना है, पंजाब में भी डबल इंजन सरकार को लाना है। क्योंकि डबल इंजन सरकार का मतलब पंजाब में सबसे तेज विकास, रेत और ड्रग्स माफियाओं की विदाई और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में एक ऐसी सरकार चाहिए जिसकी प्रेरणा राष्ट्रभक्ति और विकास हो। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्पित भाव से पंजाब की सुरक्षा और विकास का संकल्प लेकर आई है।
पंजाब की इस धरती की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कभी इस क्षेत्र ने देश को दिखाया कि खेती भी खुशहाली का जरिया बन सकती है। लेकिन, आज स्थितियां बदल रही हैं। यहां की मिट्टी की उपजाऊ क्षमता घट रही है, मिट्टी में केमिकल्स बढ़ गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है। स्वामीनाथन कमीशन की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग सालों से देश में थी। लेकिन जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफ़ारिशों को लागू किया। हमारे समय में अनाज की रिकॉर्ड खरीद हुई और किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे पहुंचे। यह किसानों के प्रति भाजपा के लगाव को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को आज नई सोच, और नए विजन वाली सरकार चाहिए। आज किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है। इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्थाएं बना रही है। ये भाजपा की सरकार है जिसने जल-जीवन मिशन शुरू किया है।
पीएम मोदी ने कोरोना काल में पंजाब के लोगों को केंद्र सरकार से मिली मदद की चर्चा करते हुए कहा, ”गरीब की तकलीफ दूर हो, उसका जीवन आसान बने, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोरोना काल में भाजपा सरकार गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन दे रही है। आपके जीवन को बचाने के लिए भारत सरकार पूरे रात-दिन काम कर रही। आयुष्मान भारत योजना की वजह से पंजाब के 11 लाख गरीबों ने अच्छे अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज कराया है। आय़ुष्मान भारत योजना से देश के 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। पंजाब में 300 से ज्यादा जन औषधि केंद्र चल रहे हैं और वहां पर जो बाजार में महंगी दवाई 100 रुपये में मिलती है, वही दवाई यहां 10 से 20 रुपये में मिल जाती है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजाब के किसानों के बैंक खातों में 3700 करोड़ रुपये सीधे पहुंचे हैं। इसका लाभ पंजाब के 23 लाख से अधिक किसानों को हुआ है। केंद्र सरकार की आवास योजनाओं के तहत पंजाब में 75 हजार से अधिक घर बनाए जा रहे हैं। औऱ एक-एक घर बनाने के लिए सवा लाख रुपया उनके खाते में भारत सरकार जमा करवाती है। गरीबों को पक्के घर के लिए अकेले पंजाब को 2 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि दी गई है।
अपने स्वार्थ के लिए एक समुदाय से दूसरे समुदाय को लड़ाने के कांग्रेस के चरित्र की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 84 को दंगों के दौरान कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे यह सब को पता है। उन्होंने कहा कि उस समय वे गुजरात में थे, एक भी परिवार को तकलीफ नहीं होने दी। हर सुख-दुख में हम पंजाब के लोगों के साथ डटकर के खड़े रहे। पीएम मोदी ने कहा, “हाल ही में कांग्रेस के मुख्यमंत्री द्वारा यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बयान और उनके बगल में खड़े होकर बजाई गई तालियां पूरे देश ने देखी है। यहां का कोई गांव ऐसा नहीं होगा जहां हमारे उत्तर प्रदेश और बिहार के भाई-बहन मेहनत न करते हों। संत रविदास जी उत्तर प्रदेश के बनारस में पैदा हुए थे। हमारे गुरु महाराज गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार के पटना हुआ और तुम कहते हो कि यूपी बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। तो क्या संत रविदास और गुरु गोविंद सिंह जी का अपमान करोगे। इस तरह की विभाजनकारी सोच को एक पल के लिए पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की ‘पार्टनर इन क्राइम’ के झूठ का खुलासा करते हुए कहा, “एक नई पार्टी आई है, उनके नेता एक के बाद एक झूठ और नई मनगढ़ंत बातें पंजाब में आकर बोल रहे हैं। ये लोग सिखों को, पंजाबियों को डगर-डगर पर अपमानित करते हैं। ये पंजाब को नशामुक्त करने की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली में हर स्कूल-कॉलेज के बगल में शराब के ठेके खोलकर बैठ गए हैं। जब कोरोना की वेव आई तो इन लोगों ने यूपी-पंजाब-हरियाणा के लोगों को झूठ बोलकर के दिल्ली से बाहर भगा दिया। इतना ही नहीं इनके एक पुराने विश्वस्त साथी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है। उनके चरित्र का जो वर्णन किया है, इसको हर मतदाता और हर देशवासी को बड़ी गंभीरता से लेने की जरूरत है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि ये सामान्य चुनाव नहीं है। ये पंजाब के वर्तमान और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह किया कि आप पंजाब का भविष्य तय करने के एक निर्णय के भागीदार बन रहे हैं। इसलिए यह जरूर याद रखिएगा कि आपने अपने पहले वोट से ही पंजाब की शक्ल और सूरत बदलने का काम किया और आपने पंजाब को बनाने में भागीदारी निभाई। पीएम मोदी ने अबोहर के भाजपा उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी वहां की जनता और कार्यकर्ता को सौंपी है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित होने के कारण भाजपा उम्मीदवार के चुनाव ल़ड़ने की जिम्मेदारी यहां के पार्टी कार्यकर्ता और हर नागरिक निभाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के हमारे साथी श्रीमान ढींढसा साहब, कैप्टन साहब हम सब मिलकर के पंजाब के सपनों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से जमकर मतदान करने की अपील की।
पूरे पंजाब में आज एक सुर में एक ही आवाज उठ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
भाजपा को जिताना है, NDA को जिताना है, पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है: PM @narendramodi
डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई।
डबल इंजन की सरकार मतलब, पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा।
डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके: PM @narendramodi
देश के इतने सारे राज्य हैं जहां काँग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
और जहां भाजपा को आशीर्वाद मिल गया, वहाँ तो काँग्रेस पूरी साफ हो गई: PM @narendramodi
इतिहास गवाह है, काँग्रेस पार्टी ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
स्वामीनाथन कमीशन की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग सालों से देश में थी।
लेकिन काँग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं।
केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफ़ारिशों को लागू किया: PM @narendramodi
इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहाँ से छोड़कर जा रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं।
इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है: PM @narendramodi
कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा है: PM @narendramodi in Punjab
गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
पटना साहिब, बिहार में।
क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?
इस तरह की विभाजनकारी सोच को एक पल के लिए पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं है: PM @narendramodi
कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में।
क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? - PM @narendramodi
आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
ये पंजाब को नशामुक्त करने की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली में शराब के ठेके खोलकर बैठे हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है: PM @narendramodi
इसलिए ही ये सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
इसलिए ही ये पंजाब में ड्रग्स के नेटवर्क को बढ़ाना चाहते हैं।
इसलिए ही ये बॉर्डर पर BSF के बढ़ते अधिकारों के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
यही इन लोगों का मंसूबा है, यही इनकी सोच है: PM @narendramodi
ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
ये लोग सत्ता के लिए अलगाववादियों से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं।
सत्ता पाने के लिए इन लोगों को अगर देश भी तोड़ना पड़े, तो ये उसके लिए भी तैयार हैं।
इनका एजेंडा और देश के दुश्मनों का एजेंडा, पाकिस्तान का एजेंडा अलग नहीं है: PM
अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को पता नहीं पंजाब क्या है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 17, 2022
पंजाब उन गुरुओं, उन शहीदों की भूमि है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।
ये पंजाब और ये भारत किसी की साजिशों से टूटने वाला नहीं है।
हर भारतीय ऐसी ताकतों के सामने पूरी ताकत से खड़ा है: PM