“वे सियासी लोग जो तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में वे भी तालियां बजा रहे हैं।मां सीता के इस क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राम मंदिर निर्माण की फिर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।भाजपा की पहचान है, एनडीए की पहचान है, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।देश में पहली बार यह हुआ है, जब मेनिफेस्टो उठाकर ये आकलन लगाए जा रहे हैं कि अब आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है। हमने कहा था, हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए की सीधी मदद किसानों के खाते में जमा कराई जा चुकी है।हमने कहा था, हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे, आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है।हमने कहा था, हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे। उज्ज्वला योजना ने बिहार की करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है। हमने कहा था, हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आज बिहार के भी हर गरीब को यह सुविधा मिल रही है।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा मेंएक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने इसके साथ ही मुजफ्फरपुर और पटना में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। दरभंगा की रैली में उन्होंने कहा, “कोरोना के इस संकट काल में हमने यह भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे।आज बिहार के भी गरीबों के लिए दिवाली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है।बाढ़ के दिनों में, सरकार की इन योजनाओं ने गरीबों की बहुत मदद की है। इस क्षेत्र में पानी से होने वाली बीमारियों की दिक्कत हमेशा से रही है।इस दिक्कत का एक बड़ा इलाज है- हर घर पीने का शुद्ध पानी पहुंचे।बीते समय में पूरी ताकत से बिहार में ये काम किया गया है।अगर मैं दरभंगा और मधुबनी की ही बात करूं तो इस क्षेत्र में 11 लाख से ज्यादा घरों को पाइप कनेक्शन से जोड़ा गया है।बहुत जल्द बिहार देश के उन राज्यों में होगा, जहां हर घर में पीने का साफ पानी पाइप से ही पहुंचेगा।“
पीएम मोदी ने कहा किएनडीएका यही ट्रैक रिकॉर्ड आज बिहार के जन-जन को आश्वस्त करने वाला है।एनडीएने, भाजपा ने, विकास का जो रोडमैप अपने मैनिफेस्टो में खींचा है, उस पर तेजी से अमल होगा, ये तय है।आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है, उस पर हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे।दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं।एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी।इसी तरह सॉफ्टवेयर पार्क बनने से भी यहां के प्रतिभाशाली युवाओं को टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर मिल रहे हैं। दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।रामायण सर्किट का अहम हिस्सा होने के कारण मिथिलांचल में पर्यटन, तीर्थाटन की संभावनाओं का विस्तार होगा।आत्मनिर्भर बिहार में उद्योगों के लिएनए अवसर बनेंगे, युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बनेंगे।
मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा, “यह चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा।आपका एक वोट यह तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी?आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेजी से हम पूरा कर पाएंगे।बिहार में, यहां के नौजवानों, यहां की महिलाओं, यहां के उद्यमियों, किसानों के पास अथाह सामर्थ्य है।हर जिले, हर गांव में कुछ न कुछ खास है, हर जिला स्पेशल है। मुजफ्फरपुर और इस क्षेत्र में लीची है, आम है, अनेक दूसरे फल और कृषि उपज हैं, चूड़ियां हैं, दूसरे हस्तशिल्प हैं।अब जब बिहार में तेज विकास का वातावरण बना है, तो इन स्थानीय उत्पादों की ताकत कई गुना बढ़ गई है।अब दुनिया के बाजारों में इनके लिए नई संभावनाएं बन रही हैं।“
विकास को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश कर रही है, गांवों के पास बेहतर सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही है, उसका लाभ बिहार के लोगों को भी मिलने वाला है। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए का स्पेशल फंड बनाया गया है। अब बिहार के विकास के अगले चरण में हमें इन सुविधाओं का और विस्तार करना है, बिहार के लोगों को मिल रही सुविधाओं को आधुनिक बनाना है।आज बिहार में कनेक्टिविटी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है। विशेष रूप से बिहार को पश्चिमी समुद्री तट और पूर्वी समुद्री तट से गैस पाइपलाइन के माध्यम से कनेक्ट किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत पारादीप-हल्दिया से आने वाली लाइन अभी बांका तक पूरी हो चुकी है और यह मुजफ्फरपुर भी जल्द ही पहुंचेगी। गुजरात के कांडला से आने वाली पाइपलाइन जो गोरखपुर तक पहुंच चुकी है, उसको भी इससे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा,”बिहार एक प्रकार से दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा होने वाला है। बिहार के लिए जो प्रधानमंत्री पैकेज दिया गया था, उसमें पेट्रोलियम और गैस से जुड़े 10 बड़े प्रोजेक्ट थे।हजारों करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्ट्स में से अधिकतर पूरे हो चुके हैं।यहां मुजफ्फरपुर में नया एलपीजीप्लांट लगा है।पीएम पैकेज के तहत मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स या तो पूरे हो चुके हैं या फिर उन पर काम जारी है।छपरा, मुजफ्फरपुर और बरौनी को कनेक्ट करने वाली सैकड़ों करोड़ रुपए की सड़कें यहां बनी हैं।“
राजधानी पटना में बुधवार की अंतिम और तीसरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो कभी वंचित था, अभाव में था, निराश था, वो अब आकांक्षी बन गया है।यह बिहार की और एनडीएसरकार की बहुत बड़ी कामयाबी है।अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा यह है कि जो आती कम है, जाती ज्यादा है।लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है, लेकिन बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली,एलईडीबल्ब की है।पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था। अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और एम्सजैसी सुविधाओं की आकांक्षा है।पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है। पहले सामान्य रेलवे स्टेशन भी एक सपना था। अब स्टेशन तो आधुनिक सुविधाओं से जुड़ ही रहे हैं, नए-नए रेल रूट शुरू किए जाने की भी आकांक्षा है।
लोगों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की अनेक लाभकारी और जनहित की योजनाओं का बिहार को तेजी से लाभ मिले, इसके लिए नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीएको जिताना जरूरी है।बिहार को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए आपका वोट इस बार भी एनडीए को ही मिलना चाहिए।
आज पहले चरण का मतदान चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
जहां-जहां मतदान हो रहा है, उन सभी साथियों से मेरा आग्रह है कि कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें: PM @narendramodi #BiharWithNDA
सदियों की तपस्या के बाद, अब आखिरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
वो सियासी लोग जो बार-बार हमें तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में वो भी तालियां बजा रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
हमने कहा था- हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे- आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
हमने कहा था- हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे- आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
हमने कहा था- हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे। उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
हमने कहा था हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे- आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है: PM
कोरोना के इस संकट काल में हमने ये भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
आज बिहार के भी गरीबों के लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं।
एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी: PM @narendramodi #BiharWithNDA
दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
रामायण सर्किट का अहम हिस्सा होने के कारण मिथिलांचल में पर्यटन, तीर्थाटन की संभावनाओं का विस्तार होगा: PM @narendramodi #BiharWithNDA
गरीबो के लिए जो 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है उसका लाभ भी इस क्षेत्र के युवाओं को मिलना तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इसके साथ ही सरकार ने हमारे दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े भाई बहनों के लिए आरक्षण को जो अगले 10 साल तक के लिए बढ़ा दिया है, वो भी यहां के नौजवानो के लिए लाभकारी है: PM #BiharWithNDA
बिहार की, मिथिलांचल की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज से भी बहुत ताकत मिल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
पीएम पैकेज के तहत बिहार के गांवों में हज़ारों किलोमीटर की सड़कों पर काम हुआ है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद कोसी महासेतु का काम कई गुना तेजी से हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
कुछ दिनों पहले ही मुझे कोसी महासेतु के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है।
इससे 300 किलोमीटर की दूरी 20-22 कि.मी तक सिमट गई है।
अब 8 घंटे की यात्रा सिर्फ आधे घंटे में ही पूरी होने लगी है: PM #BiharWithNDA
2003 में जब नीतीश जी रेल मंत्री थे और अटल जी प्रधानमंत्री थे, तब इस क्षेत्र मांग को पूरा करते हुए, अटल जी ने महासेतु का काम शुरू करवाया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
लेकिन उनके बाद जिस तरह इस पर काम हुआ, उससे लगता था कि मिथिलांचल की जनता का ये सपना, सपना ही रह जाएगा: PM @narendramodi #BiharWithNDA
पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हजम, परियोजना खत्म।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था, कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।
मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी महासेतु के साथ क्या-क्या हुआ, ये तो आप भलीभांति जानते हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
पान-माछ-मखाना, इन सबमें आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने की बहुत बड़ी संभावना इस क्षेत्र में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
समस्तीपुर तो एक प्रकार से देश में कृषि, पशुपालन और मत्यस्य पालन से जुड़ी रिसर्च का हब बन चुका है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी से लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने जो सपने देखे थे वो अब पूरे होते दिख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
दरभंगा सहित मिथिलांचल के एक बड़े हिस्से में आप अगले चरण में मतदान करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
राज्य के अन्य क्षेत्र के लोगों ने जो प्रण किया है, उसी प्रण का आपको भी ध्यान रखना है।
ये प्रण बिहार के भविष्य के लिए, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- इस प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार की महिलाओं का जीना दूभर कर देने वालों को फिर हराएंगे: PM @narendramodi #BiharWithNDA
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार में जंगलराज लाने वाली ताकतों को फिर परास्त करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
बिहार के लोग ये ठान चुके हैं- बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे: PM @narendramodi #BiharWithNDA
जिन लोगों की ट्रेनिंग समाज को बांटकर राज करने की हो,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
जिन लोगों की ट्रेनिंग कमीशनखोरी की हो,
वो बिहार के हित में कभी सोच नहीं सकते: PM @narendramodi #BiharWithNDA
ये वो लोग हैं जो नौकरी देने के काम को करोड़ों रुपए कमाने का जरिया मानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इसलिए इनसे सावधान रहिए, सतर्क रहिए: PM @narendramodi #BiharWithNDA
इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
ये वो लोग हैं जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था।
ये वो लोग हैं जो किसान कर्जमाफी का बात करके, कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
एक तरफ NDA है, आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लेकर खड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
दूसरी तरफ ये लोग हैं जो बिहार की विकास परियोजनाओं के पैसों पर नजरें गड़ाए हुए हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
NDA को पड़ा आपका एक-एक वोट वोट बिहार को फिर से बीमार होने से बचाएगा: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
कोरोना की वजह से, आज पूरी दुनिया चिंता में है, मुश्किल में है।
महामारी के इस कठिन समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है, विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है: PM #BiharWithNDA
ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
‘जंगलराज के ‘युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
जंगलराज की परंपरा में सब सीखने वाले लोगों को मुझसे ज्यादा अच्छी तरह बिहार की जनता जानती है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
ये चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी?
आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेज़ी से हम पूरा कर पाएंगे: PM #BiharWithNDA
वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी: PM #BiharWithNDA
अपना काम, अपना कारोबार करने वालों के साथ इन लोगों का जो बर्ताव रहा है, उसे तो बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
रंगदारी दी तो बचेंगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है।
इसलिए इनसे सावधान रहना है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
इन दलों की राजनीति झूठ, फरेब और भ्रम पर आधारित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इन लोगों के पास बिहार के विकास का न ही कोई रोडमैप है और न ही कोई अनुभव: PM @narendramodi #BiharWithNDA
आज बिहार का युवा विश्वास से भरा हुआ है, आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
उसकी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं पूरी हों, इसके लिए बिहार में सुशासन का बने रहना जरूरी है।
नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार सुशासन के जिस रास्ते पर चला है उसे केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद नई ऊर्जा मिली है: PM
बीते 6 साल में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
बिहार के गरीब से गरीब परिवार को वो मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं, जिनका इंतजार उसने दशकों तक किया है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
आज बिहार में कनेक्टिविटी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
विशेष रूप से बिहार को पश्चिमी समुद्री तट और पूर्वी समुद्री तट से गैस पाइपलाइन के माध्यम से कनेक्ट किया जा रहा है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
यहां मुज़फ्फरपुर में नया LPG प्लांट लगा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इसके अलावा पटना और पूर्णिया में भी LPG प्लांट्स का विस्तार किया गया है।
सिर्फ LPG ही नहीं इस पाइपलाइन से बिहार के अनेक जिलों में, अनेक शहरों में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाई जा रही है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
मुज़फ्फरपुर हो, वैशाली हो, सीतामढ़ी हो, ये पूरा क्षेत्र बिहार के अहम व्यापारिक केंद्र भी है और बिहार में तीर्थाटन का, हैरिटेज टूरिज्म का भी महत्वपूर्ण सेंटर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
ऐसे में यहां के शहरों के सुंदरीकरण पर और सामान्य सुविधाओं का निर्माण NDA सरकार की प्रतिबद्धता है: PM #BiharWithNDA
विकास और सुशासन के मूल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
विकास हो-, दलित-पीड़ित-शोषित-वंचित, नौजवान, महिलाएं सबका विकास हो।
कोई न पीछे रहे, न ही किसी से भेदभाव हो।
इसी सोच के साथ एनडीए सरकार काम कर रही है, भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटी है: PM #BiharWithNDA
हाल में जो श्रम सुधार किए गए हैं, उसमें देश की महिला श्रम शक्ति के लिए काम के सभी क्षेत्रों को पूरी सुरक्षा के साथ खोल दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
महिलाओं को पुरुषों के बराबर मेहनताने का कानूनी अधिकार सुनिश्चित किया गया है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
बीते डेढ़ दशकों में नीतीश जी की अगुवाई में बिहार ने कुशासन से सुशासन की तरफ कदम बढ़ाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
NDA सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है: PM #BiharWithNDA
अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है कि जो आती कम है, जाती ज्यादा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है, लेकिन बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली, LED बल्ब की है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
पहले सामान्य रेलवे स्टेशन भी एक सपना थे। अब स्टेशन तो आधुनिक सुविधाओं से जुड़ ही रहे हैं, नए-नए रेल रूट शुरू किए जाने की भी आकांक्षा है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था। अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और AIIMS जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा, बिहार के एक-एक व्यक्ति के साथ अन्याय किया, दलितों-पिछड़ों-वंचितों का हक भी हड़प लिया, क्या वो लोग बिहार की उम्मीदों को समझ भी पाएंगे: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
बिहार के गरीब की आकांक्षा, बिहार के मध्यम वर्ग की ये आकांक्षा कौन पूरी कर सकता है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
वो लोग जिन्होंने बिहार को बीमार बनाया, बिहार को लूटा, क्या वो ये काम कर सकते हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
आज बिहार जो चाहता है, बिहार के लोग जो चाहते हैं, वो एनडीए के लिए संकल्प-पत्र की तरह है शपथ-पत्र की तरह है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
आज पटना सहित बिहार के सभी शहरों में सड़क, पानी और सीवर जैसे बुनियादी मुद्दों पर तेज गति से काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
गंगा जी में गिरने वाले गंदे नालों का पानी ट्रीट करने के लिए, साफ करने के लिए आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट भी लग रहे हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
पहले पटना में रिंग रोड की मांग होती थी। रिंग रोड बनी तो फिर मेट्रो की मांग तेज़ हुई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
आज पटना मेट्रो पर काम चल रहा है तो दूसरे शहरों में भी ऐसी ही सुविधा की अपेक्षाएं बढ़ी हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
बीते समय में शिक्षा से लेकर शासन तक,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
किसान से लेकर श्रमिक तक,
Ease of Living से लेकर Ease of Doing Business तक के लिए अभूतपूर्व रिफॉर्म्स किए गए हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
आज साढ़े 3 दशक बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को मिल चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इस शिक्षा नीति में भाषा और अवसरों के अभाव के कारण बिहार का जो हमारा गरीब और वंचित छूट जाता था, उसको सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
केंद्र सरकार ग्रुप बी और ग्रुप सी की सेवाओं से इंटरव्यू पहले ही खत्म किया जा चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
अब कंपीटिटिव एग्जाम की व्यवस्था में भी अभूतपूर्व सुधार किए गए हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
पढ़ाई ही नहीं, सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
अगर SC/ST के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया गया है, तो सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% का आरक्षण दिया गया है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
बिहार में आईटी हब बनने की, पूरी संभावना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
यहां पटना में भी I.T की बड़ी कंपनी ने अपना ऑफिस खोला है।
सिर्फ ऑफिस ही नहीं खुला है, बिहार के नौजवानों के लिए नए अवसर भी खुले हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
मैं पटना के लोगों से जानना चाहता हूं, बिहार के लोगों से जानना चाहता हूं, क्या जंगलराज में बिहार IT HUB बनने का सपना देख सकता था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
क्या ‘जंगलराज के युवराज’ हैं, वो बिहार को IT के क्षेत्र में, या आधुनिकता के किसी भी क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं: PM @narendramodi #BiharWithNDA
आज एनडीए सरकार का जोर है कि सरकारी सेवाओं और सरकारी सुविधाओं से कोई क्षेत्र या कोई व्यक्ति छूट ना जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया जा रहा है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
अगर पीएम किसान सम्मान निधि को टेक्नोलॉजी से न जोड़ा गया होता तो क्या बिहार के किसानों के बैंक खाते में हज़ारों करोड़ रुपए तेज़ी से पहुंच पाते: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
आप कल्पना कर सकते हैं, अगर मोबाइल को आधार और बैंक खातों से न जोड़ा गया होता, तो इस संकट काल में बिहार की गरीब बहनों के खाते में करोड़ों रुपए सीधे कैसे पहुंच पाते: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
टेक्नॉलॉजी के माध्यम से कैसे समाज के हर क्षेत्र, हर व्यक्ति को तेज़ी से लाभ सुनिश्चित होता है, ये कोरोना काल में भी देखने को मिला है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
निरंतर आगे बढ़ना, नए आयाम तय करना ही विकास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
अब देश के, बिहार के गांवों के करोड़ों साथियों को गांव में तेज़ इंटरनेट चाहिए।
1 हज़ार दिनों के भीतर गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का अभियान भी बिहार से ही शुरु हो चुका है: PM @narendramodi #BiharWithNDA
इससे गरीब को, मध्यम वर्ग के साथियों को अस्पतालों में लंबी कतारों में खड़ा होने की ज़रूरत नहीं रहेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इससे डॉक्टरों की, अस्पतालों की पारदर्शिता बढ़ेगी और गरीब - मध्यम वर्ग को होने वाली परेशानी इससे कम होगी: PM @narendramodi #BiharWithNDA
टेक्नॉलॉजी का उपयोग करते हुए अब नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन भी शुरु किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 28, 2020
इसके तहत बिहार के सभी नागरिकों का हेल्थ रिकॉर्ड बनेगा: PM @narendramodi #BiharWithNDA
दरभंगा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए