प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल की कोचीन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केरल की धरती को ऐतिहासिक बताया और सभी को ओणम की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। आज़ादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है। इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित और वंचितों के अलावा सभी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की है। भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र की एनडीए सरकार, केरल के लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। केंद्र सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरल के गरीबों के लिए भी लगभग 2 लाख पक्के घर स्वीकृत हुए हैं। खास बात है कि इनमें से एक लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे भी किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले लाभ की चर्चा करते हुए बताया कि केरल के 36 लाख मरीजों ने इस योजना के तहत इलाज कराया है। इससे केरल के करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होने से बचे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है। इस अभियान का सबसे अधिक लाभ केरल के युवाओं और नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली बेटियों को होने वाला है। केरल की कनेक्टिविटी पर आज जितना केंद्र सरकार फोकस कर रही है, वो अभूतपूर्व है। रोड और हाईवेज से जुड़े 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर केरल में काम चल रहा है। केरल की हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है और अब हर गांव में तेज इंटरनेट पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है। केंद्र सरकार मछलीपालकों के हितों को लेकर भी बहुत संवेदनशील है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ केरल के 37 लाख किसान परिवारों को हो रहा है। पहली बार मछुआरों को किसानों की तरह ही किसान क्रेडिट कार्ड मिला है। पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरों की सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है।
पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेजी से विकास हो रहा है। डबल इंजन की सरकार केरल के विकास को भी नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। उन्होंने भारत में हो रहे तेज विकास पर बोलते हुए कहा कि आज जीडीपी और जीएसटी के आंकड़े हों या रोजगार के बढ़ते अवसर ये सभी भारत के तेज विकास के सूचक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तेज विकास की राह में अगर सबसे बड़ा कोई रोड़ा है तो वो है भ्रष्टाचार। इसलिए उसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है, देश की राजनीति में नया ध्रुवीकरण शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं। देश और केरल के लोगों को इनसे हमेशा सतर्क रहना है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि केरल के लोग अब बीजेपी को एक नई उम्मीद के रूप में देखने लगे हैं। वे समझने लगे हैं कि भाजपा बदलाव लाने और देश एवं राज्यों का विकास करने के प्रति संकल्पित है।
ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं ओणम के विशेष अवसर पर केरला आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
आप सबको ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: PM @narendramodi begins his speech in Kochi
आज़ादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरला के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है: PM @narendramodi
हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरला के गरीबों के लिए भी लगभग 2 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं।
मुझे खुशी है कि इसमें से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे किए जा चुके हैं: PM @narendramodi
आज केंद्र सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
इस अभियान का बहुत बड़ा फायदा केरला के युवाओं को, यहां नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली बेटियों को होगा: PM @narendramodi
केरला के हर गांव में तेज़ इंटरनेट हो, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
केरला की हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है: PM @narendramodi
पूरे देश में जहां-जहां राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां तेजी से विकास हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
डबल इंजन की सरकार केरला के विकास को भी नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है: PM @narendramodi
संकट के इस समय में भारत अपनी ठोस नीतियों और निर्णयों की वजह से विश्व में स्थायित्व और विकास का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
कल जो GDP के आंकड़े आए हैं वो भारत के तेज विकास और रोजगार के बढ़ते हुए अवसरों को दिखाते हैं।
पिछले कुछ महीनों से GST के आंकड़े भी नए record बना रहे हैं: PM
केरला के लोग अब बीजेपी को एक नई उम्मीद के रूप में देखने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
केरला के लोग ये समझने लगे हैं कि भाजपा बदलाव लाने, देश और राज्य का विकास करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करती है: PM @narendramodi
जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है तो देश की राजनीति में नया पोलराइज़ेशन भी शुरू हो गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 1, 2022
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं।
देश और केरला के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है: PM @narendramodi